Posts

Showing posts from May, 2017

भारत की ग्रोथ रेट फिर से गिरी धड़ाम- क्या ऐसे बनेगा हमारे सपनों का भारत

Image
नोटबंदी का असर अभी तक देखने को मिल रहा है भारत की ग्रोथ रेट लगातार घट रही है आज ग्रोथ रेट 7.4 से घटकर 6.1 पर आ गयी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ने नोटबंदी को भारत के लिए खतरनाक बताया था उन्होंने ग्रोथ रेट घटने की आशंका भी जताई थी।जैसा की आज देखने को मिल रहा है जबकि सरकार इस अंदेशे को नकारती आयी है। Calendar                   GMT                            Reference                                Act 2016-11-30               12:00 PM                        Q3                                        7.3 2017-02-28               12:15 PM       ...

चुनावों से पहले महिला सुरक्षा की बातें करने वाली बीजेपी की मंत्री स्वाति सिंह बियर बार के फीते काटती नज़र आईं !

Image
यूपी की महिला मंत्री जो चुनावो से पहले महिला और महिला सुरक्षा की बात करने वाली एक बियर बार का फीता काटती नज़र आयीं। उन्होंने एक बियर बार का उद्धघाटन किया। जो उनके द्वारा चुनावो से पहले किये गए महिला सुरक्षा के वादों को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है। क्या ऐसे ही वो महिला सुरक्षा और महिला सम्मान दिलाएंगी? किसी महिला का बियर बार का उद्धघाटन वैसे ही एक विचित्र घटना है लेकिन बीजेपी से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारो की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्या अब देश की बेटी बियर बारों के फीते काटने के लिए रह गयी है। जो चुनावों से पहले महिला सुरक्षा की बातें करती थी वो आज बियर बार के फीते काट रही हैं। #स्वाति सिंह

प्रधानसेवक के पास प्रियंका चोपड़ा से मिलने का टाइम हैं लेकिन भारत के किसानों से मिलने का नही

प्रधानसेवक के पास प्रियंका चोपड़ा से मिलने का टाइम हैं लेकिन भारत के किसानों से मिलने का नही #modimeetpriyanka

ICC Champions Trophy, 2017 schedule - Match details, time, venue

Image
ICC Champions Trophy, 2017 schedule - Match details, time, venue 01.06.2017 09.06.2017 England vs Bangladesh in London New Zealand vs Bangladesh in Cardiff Kennington Oval, London Sophia Gardens, Cardiff 3:00 PM IST 3:00 PM IST 02.06.2017 10.06.2017 Australia vs New Zealand in Birmingham England vs Australia in Birmingham Edgbaston, Birmingham Edgbaston, Birmingham 3:00 PM IST 3:00 PM IST 03.06.2017 11.06.2017 Sri Lanka vs South Africa in London India vs South Africa in London Kennington Oval, London Kennington Oval, London 3:00 PM IST 3:00 PM IST 04.06.2017 12.06.2017 India vs Pakistan in Birmingham Sri Lanka vs Pakistan in Cardiff Edgbaston, Birmingham Sophia Gardens, Cardiff 3:00 PM IST 3:00 PM IST 05.06.2017 14.06.2017 Australia vs Bangladesh in London ...

7 दिन में ही ट्विटर पर लौटे अभिजीत-थूक कर चाटना कोई अभिजीत से सीखे

Image
कुछ दिनों पहले शेहला राशिद पर आपत्तिजनक ट्वीट्स करने की वजह से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन अभी सात दिन भी नहीं बीते कि उन्होंने दोबारा  ट्विटर पर एक नया अकाउंट बना लिया है. इसे कहते हैं थूक कर चाटना क्या वो भी वापस आएंगे जो अभिजीत के समर्थन में ट्विटर छोड़ कर गए थे ? अभिजीत ने इस नए ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ने वंदे मातरम बोलते हुए वीडियो की शुरुआत की है. अभिजीत ने इस वीडियो में आगे कहा कि उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उनके नाम से अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है इसलिए उन्होंने ये नया अकाउंट बनाकर उसमें ये वीडियो पोस्ट किया है. आगे उन्होंने कहा  कि ट्विटर ने बैन किया तो यूट्यूब अकाउंट खोलूंगा अभिजीत ने आगे कहा कि मैं उन लोगों के खिलाफ हूं जो देश के खिलाफ हैं और भारत की सेना के खिलाफ हैं. अभिजीत ने I am back कहा और बोला  हम सब साथ हैं और हम सब मिलकर देश से ऐसे लोगों का सफाया कर देंगे जो देश के खिलाफ हैं. अभिजीत ने शेहला राशिद को भी नसीहत दी और उन्हें ...

ख़बरों में हो रही मिलावट -झूठी खबरे और फेक मीडिया का बढ़ता पाखंड

Image
आजकल दुनिया भर में झूठी खबरों पर एक घमासान सा शुरू हो गया है. मौहल्ले और पड़ोस की  झूठी बातें अब गूगल, फेसबुक, व्हाट्सऐप, सोशल टैक्सटिंग के जरीए घंटे भर में पूरी दुनिया में फैल जाती  हैं आज कल ऐसी झूटी ख़बरों की बाढ़ सी आ गयी है  जो घंटे, 2 घंटे नहीं चलता बल्कि रातदिन चलता रहता है. जिस तरह धर्मग्रंथों के ठेकेदारों ने लोगों की सदियों से जेबें ढीली कराई हैं उसी तरह आज झूठे समाचार, फेक न्यूज, और झूठे विचारोँ  से लोगों को बुरी तरह बरगलाया जा रहा है. और चुनावों से पहले तो पार्टियां अब चंद नामों से प्रचारकों की फौज को मैदान ए जंग में भेज देती हैं कि विरोधी के खिलाफ जी भर कर झूठ बोलो. चुन्नी चाची की ‘मैं ने तो सुना है भई तो कह दिया, क्या सच है क्या झूठ पता नहीं,’ की तर्ज पर अब कुछ भी कहीं भी कहा जा सकता है. महिलाएं फेक न्यूज की ज्यादा शिकार हैं. हालांकि राजनीतिबाज ज्यादा रोते नजर आते हैं. महिलाओं को व्हाट्सऐप पर कोई फौर्मूला पढ़ने को दिया नहीं कि वे उसे अपनाने को दौड़ती हैं और दूसरों पर थोपने लगती हैं. खटाक से वह अपने सारे गु्रपों को फौरवर्ड कर दिया जाता है, अपनी मु...

मेरे आज से मेरी हैसियत मत आँक। मेरा समय आएगा और सब बदल जायेगा।

मेरे आज से मेरी हैसियत मत आँक। मेरा समय आएगा और सब बदल जायेगा।  

लीव ट्विटर

कुछ लोग आज ट्विटर छोड़ने की बात कर रहे कल मोदी सरकार नही रही तो देश छोड़ने की बात करेंगे। #वीआईपी मोदी भक्त

हर ग्राम में हो श्मशान-चुनावी वादा

जो कहा सो किया हर ग्राम में हो श्मशान उसके लिए मुर्दो का इंतज़ाम भी किया जा रहा है। भाई मुर्दे भी तो चाहिए। #सहारनपुर दंगे

इंजीनियर की दर्द भरी दास्ताँ

हे भगवान मुझे भी मोदी जैसा फ़क़ीर और आदित्यनाथ जैसा योगी बना दे। मैं भी 10 लाख के सूट और हवाई जहाजों में पूरी दुनिया का भ्रमण कर सकूं। मैं भी जंहा जाऊ वंहा ऐ सी और बड़े बड़े सोफा साथ ले जा सकूँ मुझे भी बाबा बना दे मैं भी 25000 करोड़ का एम्पायर बना सकू। 

मोदी सरकार की 3 साल के विरोध में आप पार्टी ने परोसी 'जुमला दही' और 'महंगाई में डूबी दाल' , रोजगार का फटा पनीर और बिना चाशनी का डिजिटल रसगुल्ला की दावत

Image
भोपाल में आम आदमी पार्टी ने रविवार को मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर मनाए जा रहे मोदी फेस्ट के विरोध में मोदी फीस्ट (दावत) का आयोजन किया. मोदी फीस्ट में आप पार्टी ने ठीक उसी तरह टेबल सजाई हुई थीं, जैसे किसी दावत लगाई जाती हैं. दावत का मेनू कुछ इस प्रकार था दावत में जुमला दही बड़ा, रोजगार का फटा पनीर बिना चाशनी का डिजिटल रसगुल्ला भ्रष्टाचार की मिलावटी नान झूठ और फरेब का स्टार्टअप सलाद कर्ज का कड़वा पान महिला अत्याचार का सड़ा बैंगन भर्ता महंगाई में डूबी दाल, बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ की दिखावटी जलेबी नाम से व्यंजन रखे गए थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे AAP नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर पूरे देश मे मोदी फेस्ट मनाया जा रहा है, जिस पर बीजेपी शासित प्रदेशों ने लगभग 2000 करोड़ रुपये विज्ञापन में खर्च किए हैं और जनता के बीच जमकर झूठ परोसा जा रहा है. इसी झूठ को बेनकाब कर जनता के बीच सच पहुंचाने के लिए आप ने यह अनोखा प्रदर्शन किया है. मोदी फीस्ट प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे AAP के प्रदेश संगठन सचिव अमित भटनागर ने कहा कि इस अनूठे प्रदर्शन के जरिए मोदी सरकार ...

पत्रकार साक्षी जोशी ने योगी आदित्यनाथ समर्थक के खिलाफ दर्ज कराया केस- फेसबुक पर दी थी भद्दी गालियाँ

Image
हाल ही में साक्षी जोशी ने फेसबुक पर एक पोस्ट अपलोड की, यह बताया जा रहा है कि संदीप उपाध्याय नामक व्यक्ति ने अपनी उस पोस्ट पर टिप्पणी की, "यदि कोई यूपी में रहना चाहता है, तो उसे योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना होगा"। तो उसके रिप्लाई में साक्षी ने कहा ' हम यूपी  में ही रहेंगे और योगी योगी नहीं कहेंगे , बताओ क्या कर लोगे। तो संदीप उपाध्याय ने उन्हें गन्दी गलियां दी उसने चुनौती दी है कि वह संदीप को नोएडा कोर्ट में मिलेगी। यह ज्ञात है कि साक्षी ने पत्रकार और फिल्म निर्देशक अविनाश दास के खिलाफ फर्जी मुकदमा दायर किया था।

योगी को नहीं पसंद बदबू -योगी से मिलने से पहले शैंपू-साबुन से नहाकर आये और सेंट लगा कर ही आएं - अफसरों ने बांटे शैंपू और साबुन

Image
यूपी का हाल कुछ अजब -गजब है, जिनके घर में खाने के लिए रोटी नहीं है ,पहनने को कपडा नहीं और सर ढकने को छत नहीं ... उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए साबुन-शैंपू से नहाकर आने की सलाह दी जा रही है. दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री कुशीनगर के मैनपुर कोट दीनापट्टी गांव के मुसहर टोले में आने वाले थे. जंहा उन्हें दलित परिवारों से भी  मिलना था इससे लगता है कि सत्ता का नशा बीजेपी पर खूब छड़ कर बोल रहा है ? सीएम योगी ने मुसहरों के पांच बच्चों के टीकाकरण से कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्हें मुसहर टोले भी जाना था, लेकिन वो गए नहीं और मुसहरों के हाथ में शैंपू-साबुन धरे के धरे रह गए. गौर करने की बात ये है कि मुसहर टोला के लोगों के बदन पर कपड़ा तक नहीं है. रहने के लिए घास फूस की झोंपड़ी. अगर इसके भीतर झांककर देखिएगा, तो बर्तन और हांडी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

मोदी और मीडिया के लिए सबसे मुश्किल काम सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनाना !

मोदी और मीडिया के लिए सबसे मुश्किल काम  सरकार की 3 साल की  उपलब्धियां गिनाना !

मीडिया की हवाई फायर

पहले भारत पाकिस्तान पर हमला करता था तो बहुत गर्व होता था लेकिन आज पाकिस्तान पर हमला होता है तो गर्व तो होता है लेकिन एक वहम भी होता है कि सच में हमला किया है या सिर्फ मीडिया की हवाई फायर है कंही ये हमला सिर्फ भारतीय मीडिया द्वारा न किया हो। #बिकाऊ मीडिया

रेवाड़ी के बाद अब पलवल और गुड़गांव की लड़कियाँ भी स्कूल अपग्रेड को लेकर अनशन पर बैठी

Image
रेवाड़ी में छात्राओं के अनशन और स्कूल अपग्रेड किए जाने के बाद हरियाणा में कई जगहों पर छात्राएं यही रास्ता अपना रही हैं। पलवल और गुरुग्राम में भी लड़कियों ने अनशन शुरू कर दिया है पलवल  में अनशन पर बैठी छात्राएँ  पलवल में जहां सरकारी हाईस्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सेकंडरी किए जाने की मांग को लेकर सेलोटी गांव की बेटियां अनशन पर बैठ गईं, हालत बिगड़ने पर इनमें से चार को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गांव की पंचायत और डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर के बीच हुए करार के बाद लड़कियों ने तीन दिन का वक्त दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक स्कूल को अपग्रेड करने का फैसला नहीं हुआ तो वे फिर से अनशन करेंगी। दोबारा अनशन शुरू होने के बाद तभी समाप्त होगा जब स्कूल को 12वीं तक करने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। उन्होंने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे को ढकोसला बताया और प्रशासन पर गुमराह करने का आरोप लगाया। गुरुग्राम में अनशन पर बैठी छात्राएँ  वहीं गुरुग्राम के कादरपुर में सेकंडरी स्कूल की स्टूडेंट्स ने भी अपनी मांग को लेकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। लगभग 250 छात...

ईवीएम को छूना मना है- ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का ले सकते हैं साथ !

Image
चुनाव आयोग 3 जून से हैकाथॉन करने जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग की चुनौती कुछ अटपटी सी है इसमें ईवीएम को बिना हाथ लगाए उसे हैक करना होगा। ये सुनकर ऐसा लगता है जैसे ईवीएम को मंत्रो से वसीभूत करना हो। ऐसा लगता है कि ये चुनोती सभी तांत्रिक, बाबा और मौलवियों के लिए है जो अपने तंत्र मंत्र विद्या से ईवीएम को अपने वश में कर सके।और मशीन उनके मुताबिक काम करे। जैसा वो मशीन को आदेश दे मशीन उसी को वोट दे। और जिसे चाहे उसी व्यक्ति और पार्टी की जीत सुनिश्चित करे। आपने कहानियों में जिन्न ,भूत -प्रेत व आत्माओं के बारे में तो सुना ही होगा। कहानियों में आका अपने जिन्न को आदेश देता है और वो जिन्न उसी का पालन करते हुए वो सब चीज़ें करता है जो उसका मालिक कहता है। चुनाव आयोग का मानना है कि हमारी ईवीएम हैक नहीं हो सकती। इसलिए वो हैकाथॉन कराने जा रही है। लेकिन न छूने की शर्त के साथ तो ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का भी इस्तेमाल हो। नोट-  ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का साथ भी ले सकते हैं।

GST के बाद ऐसे बदल जाएगी आपकी जिदंगी, जानिए क्या होगा सस्ता और महंगा

Image
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  1 जुलाई से सरकार पूरे देश में जीएसटी लागू करने जा रही है। इसके लागू हो जाने से आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकती है। कई ऐसी चीजें हैं जिनके महंगे हो जाने से आपको झटका लगेगा, लेकिन कुछ काफी सस्ती भी होंगी। ये अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार कहा जा रहा है। जीएसटी का उद्देश्य पूरे देश में वस्तुओं और सेवाओं की दर को एक समान रखना है। जीएसटी के तहत बालों के तेल, साबुन, टूथपेस्ट पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। जबकि अभी इस पर कर की दर 22 से 24 फीसदी है। जीएसटी से यूं बदल जाएगी आपकी जिदंगी घटेगी टैक्स की संख्या टैक्स ऑन टैक्स खत्म होगा। जीएसटी में कम-से-कम 11 सेंट्रल और स्टेट टैक्सेज समाहित हो जाएंगे। आम आदमी भी आसानी से टैक्स का गणित समझ पाएगा।   कारोबार आसान होगा टैक्स कम्प्लायंस तेज और आसान तो होगा ही। इस पर लागत भी कम आएगी।कुछ टैक्स में छूट और कुछ के पूरी तरह खात्मे की वजह से टैक्स कलेक्शन का दायरा बढ़ेगा और सरकारी खजाने में आमदनी बढ़ेगी। गरीब राज्यों को ज्यादा आमदनी होगी। जनिए क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? सस्ता  ...

पाकिस्तानी ने कहा “बिक गया है ICJ” तो देखिए कुमार विश्वास ने कैसे उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां….

Image
कुमार विश्वास एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में सभी जानते हैं विश्वास ज़्यादातर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और अपनी बेहतरीन ट्वीट के लिए जाने जाते हैं हाल ही में कुमार विश्वास ने एक बार फिर जबरदस्त तरीके से भारतियों का मन बढ़ाया है जैसा की आप सभी जानते हैं कि 18 तारीख को इंटरनेशनल कोर्ट ने भारतीय बेटे कुलभूषण जाधव की फांसी रोक दी थी और पाकिस्तान को करारा झटका दिया था इसी के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और तमाम तरीकों से कोर्ट पर ही आरोप लगा रहा है इसी बीच पाकिस्तान के फेमस अखबार डौन के एक लेखक ने ये कह दिया कि ICJ बिक गया है और इसके पीछे ऐसी वजह बताई जिसे जानकर आप पाकिस्तान पर हसेंगे अगले पेज पर जानिए जब कुमार विश्वास ने ये ट्वीट पढ़ी तो उन्होंने क्या बेहतरीन जवाब दिया दरअसल जब भारत के पक्ष में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसला सुनाया तो पाकिस्तान में जमकर इसका विरोध हुआ, या यूं कहें पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया इसके बाद पाकिस्तान ने ये भी कहा कि वः कोर्ट का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं हैं इसी बीच पाकिस्तान से एक ट्वीट आया देखिए क्या था वो ट्वीट ! इस ट्वीट का मतलब ...

हेल्‍थकेयर इंडेक्‍स में भारत बांग्‍लादेश, भूटान और नेपाल से भी नीचे

Image
एशिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, हेल्‍थकेयर में काफी पिछड़ा हुआ है. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. ये रिपोर्ट यूके के मेडिकल जर्नल The Lancet में प्रकाशित की गई है. इसमें कहा गया है कि हेल्‍थकेयर भारत की स्थिति अन्‍य एशियाई देशों के मुकाबले काफी खस्‍ता है. इसमें बांग्‍लादेश, भूटान, श्री लंका और चीन का नाम है. यानी हेल्‍थकेयर के मामले में इन सभी से हम नीचे स्‍थान पर हैं. इस रिपोर्ट में 195 देशों से लिए गए डाटा को दिखाया गया है. 25 साल के इस डाटा को 1990 से 2015 तक के आधार पर बताया गया है. डाटा में दिखाया गया है कि इस समयकाल में भारत में सोशल-इकनॉमिक ग्रोथ हुई है पर वह हेल्‍थ केयर डिपार्टमेंट में अपने लक्ष्‍यों को हासिल नहीं कर पाया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत के हेल्‍थ केयर इंडेक्‍स में 14.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 25 साल में ये 30.7 से बढ़कर 44.8 पर पहुंच गया है. इसक बावजूद भी ये श्रीलंका (72.8), बांग्‍लादेश (51.7), भूटान (52.7) और नेपाल (50.8) से ये काफी कम है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भार में Neonatal disorders से होने वाली मौतों की रोकथाम करने में खराब रिकॉ...

मोदी के खाने पर एक दिन का खर्च करीब 41579/- रूपये

Image
आपको जानकार हैरानी होगी कि खुद को चाय बेचने बाला और उतने ही गर्व से मजदूर नंबर वन बताने बाले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खाने पर करोड़ों रु खर्च किए जा रहे हैं ।  14 मई को उज्जैन के नजदीक निनोरा में मोदी वैचारिक महाकुभ का समापन करने आ रहे हैं जिनके भोजन की ज़िम्मेदारी मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम की अगुवाई में इंदौर के एक नामी होटल को सौंपी गई है जो 56 भोग नुमा खाना बनाने में जुटा हुआ है पी एम के खाने मे खास तौर से शामिल कुछ पकवानों के नाम हैं जोधपुरी कोफ़्ता , केरसागरी का कोफ़्ता , गट्टा पुलाव घेवर मलाई और टिक्कड़ ( एक तरह की मोटी रोटी जिसे हाथ से गूँथा जाकर कोयले पर सेका जाता है रईस लोग इसे देसी घी में डुबोकर और गरीब प्याज के साथ खाते हैं ) । हैरानी की दूसरी बात यह है कि पी एम के लंच का इंतजाम निनोरा के अलावा इंदौर में भी किया जा रहा है क्योंकि वे 14 मई को दोपहर कोई साढ़े बारह बजे इंदौर लेंड करेंगे अब अगर उनकी इच्छा इंदौर में ही खाने की हुई तो खाना उन्हे वहाँ भी तैयार मिलेगा । हैरानी की तीसरी बात इस भोज का जरूरत से ज्यादा प्रचार है जिससे लग ऐसा रहा है कि प्रधान मंत्री निनो...

पिछले 2 माह में- 56 ड़कैती, 833 लूट, 795 हत्या, 771 बलात्कार के साथ यूपी 5 साल के अपराधिक शिखर पर !

Image
लखनऊ,  कानून-व्यवस्था के नाम पर पूर्ववर्ती सरकार को घेरकर करीब दो महीने पहले नये तेवर के साथ सत्ता में आई योगी आदित्यनाथ सरकार के सामने यही मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, योगी आदित्यनाथ सरकार अपने शुरुआती 100 दिनों के कार्यकाल का ‘रिपोर्ट कार्ड’ अगले महीने के अंत में जारी करेंगे मगर बिगड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है, क्योंकि सरकारी आंकड़े के अनुसार यूपी में पिछले 2 माह के अंदर – 56 ड़कैती,833 लूट,795 हत्या और 771 बलात्कार के साथ यूपी पिछले 5 साल के अपने अपराधिक शिखर पर पहुँच गया है जिससे पूरा प्रदेश दलह उठा है । हालाँकि प्रदेश भाजपा ने प्रदेश में बढ़ें अपराधों और बदहाल कानून व्यवस्था पर आँख बंदकर अपनी पार्टी और सरकार का बचाव करते हुये कहा है कि योगी सरकार बनने के बाद से प्रदेश की तस्वीर में बदलाव शुरू हो चुका है, गुंडागर्दी खत्म हो रही है और अपराध का ग्राफ गिर रहा है , सरकार में जनता का विश्वास बहाल हो रहा है । मगर सहारनपुर में जातीय संघर्ष, बुलन्दशहर, सम्भल और गोंडा में हाल में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं ने सरकार के लिये चिंता खड़ी कर दी है, ज...

बोत्सवाना: 'भारतीय' ईवीएम हैक करने की चुनौती, हैक होने से डरा BEL कहा हमारी नहीं है मशीन

Image
भारत में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन पर जारी विवाद के बीच अफ्रीकी देश बोत्सवाना में ईवीएम टेम्परिंग के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि यहां चुनाव के लिए भारत से ईवीएम आयात की गई है. जानकारी के मुताबिक बोत्सवाना की पार्टियों ने भारत में हो रहे विवाद के मद्देनजर पारदर्शिता को लेकर आशंका जताई है. इन्हीं आशंकाओं के चलते बोत्सवाना की सरकार ने हैकिंग एक्सपर्ट्स को ईवीएम टेम्परिंग की चुनौती दी है. इस बीच ईवीएम बनाने वाली भारतीय कंपनी बीईएल ने उन चर्चाओं को खारिज किया है जिसमें इनकी टीम द्वारा हैकिंग चुनौती को स्वीकार करने के दावे सामने आए हैं. अफ्रीकी मीडिया के मुताबिक, बोत्सवाना सरकार ईवीएम बनाने वाली एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी से समझौता भी कर चुकी है और अपने देश की जरूरतों के मुताबिक ईवीएम का निर्माण कराने वाली है. अफ्रीकन न्यूज डॉट कॉम के पत्रकार इस्माइल अकवई ने कहा कि 18 मई को ईवीएम कंपनी यह बताएगी कि उनकी मशीन कितनी सुरक्षित है. वहां के चुनाव आयोग ने उन लोगों को आमंत्रित किया है जो हैकिंग के एक्सपर्ट हैं. लेकिन, भारत में उठ रहे सवालों के बाद वहां की विपक्षी पार्ट...

Declared: Haryana HBSE 12th Result 2017 out; check on bseh.org.in

Image
Haryana board (HBSE) Class 12 results were declared today on official website bseh.org.in. Here's how you can check it out. Haryan 12-Th Result Direct Link- Click Here The HBSE (Board of School Education Haryana) has declared Class 12 results today. Earlier, the board had said it would hold a press conference at 3 pm after which the results will be uploaded by 4 pm. India Results, the official host for the Class 12 results, also made the verdict available on its website. Here's a three-step guide to checking out the results. > Log on to bseh.org.in > Enter the website and click on the section regarding results > Input important information such as your roll number, name, stream, email id and mobile number. Your results will be displayed. Take a print. About 2.5 lakh students appeared for the exams this year. Last year, the results were declared on May 23. In 2016, 2.5 lakh students undertook the examination, with 62.4 percent passing...

NALCO Recruitment 2017 Apply Online (28 Vacancies Opening)

Image
NALCO Recruitment 2017 Apply Online (28 Vacancies Opening) May 17, 2017   Govt jobs National Aluminium Company Limited (NALCO) is looking for committed, promising and result oriented candidates in Finance & Company Secretary Disciplines as Management Trainee and Executives at Deputy General Manager and Assistant General Manager level for Finance Discipline. The last date for submission of  online applications  is 9th June 2017. Advertisement No.10170202 Name of Post No of Vacancies Age Limit  (As on 15/05/2017) Minimum Relevant Work Experience Management Trainee (Finance) 12 30 Years – Management Trainee (Company Secretary) 02 30 Years – Deputy General Manager (Finance) 02 52 Years 20 Years Assistant General Manager (Finance) 06 50 Years 17 Years Pay Scale: Management Trainee -> ₹ 16400 – 3% – 40500/- during one year training, after successful training, the candidates posted as Jr. Manager at E1 gra...

मोदी के नमामी देवी नर्मदा इवेंट में भीड़ जुटाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने खर्च किए करीब 90 लाख रुपये !

Image
नई दिल्ली: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए एक रोडमैप का अनावरण किया राज्य सरकार नर्मदा यात्रा के निष्कर्ष समारोह में अमराकटैत में संपन्न होने के लिए पर्याप्त भीड़ जुटाने जा रही है - जो नदी को बचाने के लिए अभियान है, जो दिसंबर में शुरू हुआ - प्रत्येक जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके लिए जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारी लोगों को आमरकांटक से भेंट करने के लिए सरकार से धन की मांग की आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, जिनमें से एक तार वायर के साथ है, सिंगरौली कलेक्टर ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (नियोजन, अर्थशास्त्र और आंकड़े) को लिखे हैं, जिसमें 200 बसों, डीजल और बस किरायों के लिए परमिट की लागत को पूरा करने के लिए 85 लाख रुपये की मांग की गई है। भीड़ को परिवहन के लिए आवश्यक है। फ्री प्रेस जर्नल में एक रिपोर्ट के अनुसार, रीवा जिला पंचायत के सीईओ ने 68 लाख रुपये मांगे हैं और अशोकनगर के डीटीओ ने इसी तरह के प्रयोजनों के लिए 20 लाख रुपये का अनुरोध किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवहन लागत के अतिरिक्त, सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने प्रतिभा...

मोदी जी का 2 करोड़ सालाना नौकरी देने का वादा साबित हुआ जुमला,बड़ रही है बेरोजगारी

Image
मोदी जी ने सरकार बनने से पहले नौकरियो की भरमार करने का वादा किया था पर लगता है कि बाकी वादों की तरह उनका ये वादा भी जुमला ही साबित होने वाला है।मौजूदा हालात में भारत में बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है। नयी नौकरियां पैदा नहीं हो पा रही है। जो मौजूदा नौकरियां है उनमे से भी लोगो को निकाला जा रहा है। मोदी सरकार जुमलो की सवारी कर के सत्ता तक तो आगयी है लेकिन अब अपने झूठे वादों की तरफ पलट कर भी नहीं देख रही है। आंकड़ो के जरिये आपको जुमलो का खेल समझाते है। नवम्बर 2013 में आगरा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी जी ने युवा वर्ग को सालाना 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।वादा करके मोदी जी को युवाओं ने देश की सत्ता तो दे दी पर अब सरकार को 3 साल पूरे हो जाने के बाद लोगो को समझ आने लगा है कि मोदी जी का वादा मात्र एक जुमला था। ये हम नहीं कह रहे है ये आंकड़े कह रहे है। पिछले 7 सालों की तुलना करे तो मोदी सरकार के कार्यकाल में नौकरियों की पैदावार में भारी गिरावट आयी है। 2009 के बाद अब मोदी सरकार के कार्यकाल में नौकरियों में सबसे ज्यादा कमी आयी है। कांग्रेस सरकार के मुकाबले भ...

कोर्ट में जेठलमलानी ने बोला अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा.', तो जेटली ने कहा, मानहानि की रकम बढ़ा दूंगा!

Image
अरुण जेटली v/s अरविंद केजरीवाल मानहानि मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी और अरुण जेटली के वकीलों के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक हुई . राम जेठमलानी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख को अरुण जेटली को दिखाया और पूछा कि क्या आपने इसे पढ़ा है . तो अरुण जेटली के वकीलों ने इस पर आपत्ति जताई . कई बार राम जेठमलानी ने यही सवाल पूछे और जेठलमलानी ने बोला अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा . इ स पर अरुण जेटली ने कहा क्या अरविंद केजरीवाल ने आपको अनुमति दी है ये शब्द कहने के लिए , अगर दी है तो मैं 10 करोड़ की मानहानि की राशि को बढ़ाने वाला हूं . इसके बाद जेटली ने ये भी कहा कि अपमान की एक सीमा होती है . आज  # अरुण_जेटली  को  # चोर  कहने वाले केस में राम जेठमलानी ने कुछ मज़ेदार सवाल पूछे- "आप तो वर्तमान केंद्र सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में देश के  # प्रधानमंत्री  से बेहतर कौन होगा जो यहाँ, अदा...

Search Here