चुनावों से पहले महिला सुरक्षा की बातें करने वाली बीजेपी की मंत्री स्वाति सिंह बियर बार के फीते काटती नज़र आईं !

यूपी की महिला मंत्री जो चुनावो से पहले महिला और महिला सुरक्षा की बात करने वाली एक बियर बार का फीता काटती नज़र आयीं।
उन्होंने एक बियर बार का उद्धघाटन किया।
जो उनके द्वारा चुनावो से पहले किये गए महिला सुरक्षा के वादों को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
क्या ऐसे ही वो महिला सुरक्षा और महिला सम्मान दिलाएंगी?
किसी महिला का बियर बार का उद्धघाटन वैसे ही एक विचित्र घटना है लेकिन बीजेपी से और उम्मीद ही क्या की जा सकती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारो की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्या अब देश की बेटी बियर बारों के फीते काटने के लिए रह गयी है।
जो चुनावों से पहले महिला सुरक्षा की बातें करती थी वो आज बियर बार के फीते काट रही हैं।
#स्वाति सिंह

Comments

Search Here

Popular Posts

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

ये पूरा शहर करता है आत्माओं से बात, यहां आकर आपको भी दिखने लगेंगी काली शक्तियां

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर

गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, DNA जांच में पति-पत्नी निकले जुड़वां भाई-बहन

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को ३ km अंदर घुस के मारा