Posts

Showing posts from June, 2017

सरोगेसी क्या है, कैसे लेते हैं बच्चे जन्म

Image
नि:संतान लोगों के लिए वरदान कहलाने वाली सरोगेसी क्या है। 2016 सितंबर महीने में सरकार ने उस बिल को मंजूरी दे दी जिसमें किराये की कोख (सरोगेसी) वाली मां के अधिकारों की रक्षा के उपाय किए गए हैं। साथ ही सरोगेसी से जन्मे बच्चों के अभिभावकों को कानूनी मान्यता भी देने का प्रावधान है। बता दें कि कैबिनेट से पास सरोगेसी रेगुलेशन बिल 2016 में यह साफ है कि अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव-इन रिलेश्नशिप में रहने वाले जोड़े और समलैंगिक जोड़े भी अब सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं, अब सिर्फ रिश्तेदार में मौजूद महिला ही सरोगेसी के जरिए मां बन सकती है। आइए सबसे पहले बताते हैं कि सरोगेसी क्या है– सरोगेसी एक ऐसा जरिया है जो किसी को भी संतान की खुशी हासिल करने में मदद करता है। इस लेटेस्ट टेक्निक को अपनाकर आप भी माता-पिता होने का सुख भोग सकते हैं। जी हां, सरोगेसी एक महिला और एक दंपति के बीच का एक एग्रीमेंट होता है, जो अपना खुद का बच्चा चाहता है। सामान्य शब्दों में अगर कहे तो सरोगेसी का मतलब है कि बच्चे के जन्म तक एक महिला की ‘किराए की कोख’। यूं तो सरोगेसी की टेक्निक उन लोगों के लि

कपडा व्यापारियों ने मुँह पर ताला लगाकर किया जीएसटी का विरोध

Image
सुना था अच्छे दिन आएंगे लेकिन किसके ? अब जैसे जैसे सरकार नीतियां बना रही है उससे लगता है अच्छे दिन तो आ रहे हैं लेकिन सिर्फ और सिर्फ पूँजीपतियों और सरकार में बैठे लोगो के। आम लोग तो अब पहले वाले दिनों के लिए भी तरस रहे हैं महंगाई , भ्रस्टाचार और  बेरोजगारी ने  आम जनता की परेशानियां पहले ही बढ़ा रखी थी उसके बाद नोटबंदी  ने उनकी कमर तोड़ दी और अब जीएसटी आने जा रहा है जो कारोबार पर विपरीत असर दाल सकता है हालाँकि कई शहरों में जीएसटी का जमकर विरोध भी हो रहा है व्यापारियों के कारोबार को नोटबंदी ने बहुत हद तक ख़त्म कर दिया था रही-सही कसर जीएसटी पूरी कर देगा जीएसटी का विरोध करते हुए कपडा व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद रखी  और मुँह पर ताला लगाकर अपना विरोध जताया आगरा में कपडा व्यापारियों ने 3 दिन दुकाने बंद करने का एलान किया है इसके साथ साथ खुदरा व्यापारी भी हड़ताल पर रहेंगे। आपको बता दे कि आज जीएसटी की वकालत करने वाली बीजेपी 2014 चुनावों से पहले इसके विरोध में थी। 

फार्च्यून ने प्रकाशित की दुनिया के 50 महान लीडरों की लिस्ट , मोदी का नाम तक नहीं और अरविंद केजरीवाल विश्व के उन 50 लीडरो मे शामिल हो गए हैं जिनको काम के आधार पर चुना गया है

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम तो सभी जानते हैं- अरविंद केजरीवाल. अभी तक अरविंद केजरीवाल मफलर मैन के नाम से फेमस थे. उनकी पहचान ही है गले में मफलर और पैरों में चप्पल. इस किरदार में वो इतने प्रसिद्ध हो गए कि लोग उनकी स्टाइल को अपनाने लगे हैं. लेकिन अब समय बदल चुका है केजरीवाल की पहचान अब मफलर मैन से नहीं बल्कि  फॉर्च्यून पत्रिका के 50 महानतम नेताओं में शामिल कर दिया गया है. वो कहते हैं भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है सो कुछ ऐसा ही हुआ केजरीवाल जी के साथ. अरविंद केजरीवाल को फॉर्च्यून पत्रिका में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय नेता हैं. इस सूची में अमेज़ॅन के सीईओ जेफ बेजोस सबसे ऊपर हैं। फॉर्च्यून की तीसरी वार्षिक ‘विश्व की 50 महानतम नेताओं की सूची में दुनिया भर के पुरुषों, महिलाओं, व्यापार, सरकार, परोपकार और कला के क्षेत्रों से संबंधित हैं, जो “दुनिया को बदलते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं.” अब भई कुछ भी कहो अरविंद केजरीवाल की तो निकल पड़ी. और जोे नेता उन पर टिप्पणी करने वक्त जाया करते रहे वो अभी भी उसी स्थान पर बैठे यही कर रहे हैं. 47 वर्षीय आम

सिक्किम में भारतीय सीमा के अंदर घुसे चीनी सैनिक, दो बंकर भी ध्वस्त किए : रिपोर्ट

Image
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीते 10 दिनों से सिक्किम के डोका ला जनरल क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच  टकराव चल रहा है. नई दिल्ली:  अतिक्रमण के एक और मामले में, चीनी सैनिक भारत के सिक्किम सेक्टर में घुस आए और उन्होंने दो बंकर भी ध्वस्त कर दिए. चीनी सैनिकों की सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के साथ तनातनी भी हुई. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीते 10 दिनों से सिक्किम के डोका ला जनरल क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच टकराव चल रहा है और चीन के सैनिकों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थे को भी रोका. भारतीय सैनिकों को चीन के सैनिकों को भारतीय सीमा में और अंदर घुसने से रोकने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने पीएलए सैनिकों को रोकने के लिए वास्तविक सीमा रेखा (एलएसी) पर मानव दीवार बनाई. कुछ सैनिकों ने इस घटना का वीडियो बनाया तथा तस्वीरें लीं. डोका ला क्षेत्र के लाल्तन इलाके में बंकर भी नष्ट किए गए. 20 जून को दोनों पक्षों के वरिष्ठ सेना अधिकारियों के बीच एक फ्लैग बैठक भी हुई, लेकिन तनाव अब भी जारी है. यह पहली बार नहीं है जब सिक्किम-भूटा

आपकी राय-अयोध्या में क्या बनना चाहिए ?

View Result

सिक्योर लाइफ नेटवर्क मार्केटिंग का फर्जीवाडा - कंपनी के 4 एजेंट को जेल

Image
ऑनलाइन मार्केटिंग कर प्रोडक्ट बेचने के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रहे 4 एजेंटों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है। ये सभी एजेंट लोगों से 8 हजार रुपए वूसलकर सिक्योर लाइफ कंपनी का सदस्य बनाकर 1000 से 1500 रुपए का पेंट-शर्ट थमा रहे थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिक्योर लाइफ मार्केटिंग कंपनी के ऐजेन्ट योगेन्द्र साहू (37 वर्ष) धमतरी, हेमंत साहू (23 वर्ष) गोकुलपुर, सुनील साहू (42 वर्ष) ग्राम देमार और खिलेन्द्र देवांगन (27 वर्ष) ग्राम अछोटा को गिरफ्तार कर एसडीएम जीआर राठौर के न्यायालय में पेश किया गया। जहां प्रतिबंधात्मक धारा 151, 107 के तहत कार्रवाई कर चारों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी एजेंट सिक्योर लाइफ कंपनी का ऑनलाइन मार्केटिंग कर प्रोडक्ट बेच रहे थे। सदस्य बनाने के नाम पर लोगों से 8 हजार रुपए लेकर 1000 से 1500 रुपए का कपड़ा थमा रहे थे। एजेंट हर रविवार को बैठक भी करते थे। पुलिस को इसकी जानकारी होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। Source: naidunia ऐसे ही दिल्ली एनसीआर में भी ये कम्पनिया दस्तक दे चुकी है और लोगो को चून

नरेन्द्र मोदी नहीं हैं असली मोदी : कांग्रेस की सबसे बड़ी साज़िश का हुआ पर्दाफ़ाश - #सनसनीखेज_खुलासा

Image
जी हाँ यह चौकाने वाली लेकिन बिलकुल सत्य खबर है की ये नरेन्द्र मोदी नहीं हैं असली नरेन्द्र मोदी। ये कारनामा 2014 के आम चुनावों के शीघ्र बाद हुआ था , जब चुनाव हो गए थे और सारे न्यूज़ चैनल में इस बात को बताया जा रहा था की बीजेपी सत्ता में आ रही है और नरेंन्द्र मोदी ही होंगे देश के अगले प्रधानमन्त्री।  ठीक उसी वक़्त कांग्रेस ने एक साजिश रच कर असली नरेन्द्र मोदी की जगह एक नकली नरेंद्र मोदी बिठा दिया। असल में यह कोशिश 2013 में ही चालु हो गयी थी और धीरे धीरे कर 2014 तक प्लास्टिक सर्जरी की बदौलत बिलकुल वैसा ही व्यक्ति बन दिया जैसा की हमारे असली वाले नरेंद्र मोदी जी दीखते थे। जब नरेंद्र मोदी चुनाव के बाद गुजरात जा रहे थे तभी उन्हें बदल दिया गया था और जिस व्यक्ति को शपथ दिलाई गयी थी वो कांग्रेस का अपना आदमी है।  ➡️आपको मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा तो ये सबूत लीजिए ✔️ ✳️क्यूँ  नरेंन्द्र मोदी वाड्रा पर खामोश हैं ⁉️ ✳️आखिर क्यों नरेंन्द्र मोदी ने बांग्लादेश के साथ जमीन समझौता  किया जो कांग्रेस की सोच थी। ⁉️ ✳️आखिर क्यों नरेंद्र मोदी ने हमेशा कोसने के बाद भी #आधार स्कीम को अपना लिया, #

अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली के लिए किये गए सराहनीय कार्य जो जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है पूरा पढ़िए

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री " अरविन्द केजरीवाल  ने सभी लोगो की दिक्कत पर दिया ध्यान * दिल्ली के सभी बुजुर्ग लोगो के लिए पूरी दिल्ली में  DTC बसों का किराया फ्री । * जिन व्यक्तियों का वेतन 20000 रूपए माह से कम है उनके लिए सभी  DTC बसों का पास मात्र 250 ₹ प्रति महीना । * दिल्ली के सभी छात्रों जिनकी आयु  21 वर्ष से अधिक न हो ,उनके लिए भी सभी DTC बसों में किराया बिलकुल फ्री (उनके पास स्कूल ID कार्ड होना अनिवार्य है ) । * दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए भी DTC बसों का पास मात्र 250₹ प्रति माह  हो चूका है । *  विकलांग व्यक्तियों को अब DTC बसों में सफर करने के लिए किसी भी प्रकार का स्पेसल पास बनवाने की आवश्यक्ता नहीं है , उनके लिए भी DTC में यात्रा बिल्कुल फ्री । * पूरी दिल्ली में DTC की 1000 बसें शुरू कर दी गई है ताकि लोगों को परेशानी न हो । *  दिल्ली में 10 नई फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी है । * जो मजदुर भाई दिल्ली में किसी भी फैक्टरी, कंपनी ,कारखाने में  कार्य करता है , उन सबके लिए उनका मासिक न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 13,350 ₹ कर दिया गया । * दिल्ली सरकार के सभ

यदि भाजपा के समर्थक हैं तो ख़ुद से नीचे लिखे सवाल पूछिए और जवाब ना हो तो अपनी सरकार से ये सवाल ज़रूर पूछिए..!!!

Image
यदि भाजपा के समर्थक हैं तो ख़ुद से नीचे लिखे सवाल पूछिए और जवाब ना हो तो अपनी सरकार से ये सवाल ज़रूर पूछिए..!!! तीन साल में 1- कितने करोड युवाओं को रोजगार दिया ? 2- गंगा मैया कितनी साफ हुई ? 3- बुलेट ट्रेन के कितने कोच तैयार हुए ? 4- मेक इन इंडिया का क्या परिणाम रहा ? 5- कितने दागी नेता जेल गए ? 6- धारा 370 पर क्या हुआ ? 7- कितने कश्मीरी पंडितों को उनके घर मिले ? 8- डीजल पैट्रोल कितने सस्ते हुए ? 9- मंहगाई कितनी कम हुई ? 10- आम जनता के लिए क्या किया गया ? 11- लाहौर और करांची पर कंहा तक कब्जा किया ? 12- सेना को कितनी छूट दी गई ? 13- चीन थर थर कांपा क्या ? 14- देश ईमानदार देशों की श्रेणी में आया क्या ? 15- किसानों की फांसी बंद हुई क्या ? 16- जवानों का खाना सुधरा क्या ? 17- बिहार को 125 लाख करोड़ का पैकेज दिया क्या ? 18- अलगाववादी नेताओं की सुविधाएं बंद की क्या? 19- ओवैसी और वाड्रा जेल गए क्या ? 20- मोदी के विदेशी दौरों से कुछ फायदा हुआ क्या ? 21- राम मन्दिर बना क्या ? 22- गुलाबी क्रांति गौ हत्या रुकी क्या ? 23- डॉलर का मूल्य रूपये के मुकाबले कम हुआ क्या ? 2

अयोध्या में क्या बनना चाहिए ?

Loading... Share

AAP का आरोप प्रधानमंत्री कार्यालय ने एम्स के 7 हज़ार करोड़ के घोटाले को दबाया

Image
बीजेपी शासित केंद्र सरकार के घोटालों को तो दबाया जा रहा है और केंद्र सरकार की एजेंसियां बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के पीछे पड़ी हैं। एम्स के 7 हज़ार करोड़ के घोटाले के आरोप झेल रहे एम्स के उपनिदेशक विनीत चौधरी को बड़ी ही चालाकी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा बचा ले गए और उन्हें क्लीन चिट दे दी। गज़ब की बात यह है कि इस घोटाले के मामले में क्लीन चिट देने में प्रधानमंत्री कार्यालय का भी योगदान रहा। इस घोटाले के आरोप झेल रहे अफ़सर विनीत चौधरी को ना केवल बचाया गया है बल्कि इस मामले की जांच खोलने वाले अफ़सर एम्स के पूर्व सीवीओ संजीव चतुर्वेदी को इस जांच से अलग किया गया और उन्हें नौकरी में भी परेशान किया गया। इस मुद्दे पर पार्टी कार्यालय में प्रैस कॉंफ्रेंस करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘ये पूरा देश देख रहा है कि कैसे केंद्र सरकार की एजेंसियां बीजेपी की विरोधी पार्टियों के नेताओं पर छापेमारी कर रही हैं और उन्हें फ़र्जी केस में फंसाया जा रहा है और दूसरी तरफ़ बीजेपी नेताओं के घोटालों को दबाया जा रहा है। एम्स में 7 हज़ार करोड़ का घोटाल

राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने उड़ाया गरीबों का मजाक, कहा- घर के बाहर लिखवाओ ‘मैं अत्यंत गरीब हूं’

Image
" शर्मनाक !!"  राजस्थान सरकार ने किसानों को NFSM के तहत लाभ लेने के लिए, घर के बाहर "मैं अत्यंत गरीब हूँ" लिखने के लिए कहा। जिस राजस्थान के लोग अपनी खुद्दारी के लिए जाने जाते हैं, खुद को लाचार ना दिखाने के लिए अपना स्वाभिमान अपने चेहरे पर ओढ़े हुए चलते हैं, उन्हें राजस्थान की भाजपा सरकार सरकारी योजनाओं के नाम पर शर्मिंदा कर रही है। उनपर दबाव डाला जा रहा है कि, आप अपने घर के बाहर यह लिखवाएं कि मैं अत्यंत गरीब हूं।’ छोटी-छोटी दीवारों पर पुताई करके जगह-जगह ऐसा लिखा जा रहा है। लोगों के प्रति संवेदनहीनता की हद पार कर चुकी वसुंधरा की सरकार ने ये सब खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ पाने के लिए शर्त के तौर पर रख रही है। स्थानीय प्रशासन जिस तरह से इस मुद्दे पर संवेदनहीनता दिखा रहा है इससे लगता है कि लोगों और प्रशासन के बीच संवाद शून्यता है। इन अधिकारियों ने हिदायत दी है कि, जो बोर्ड लगवाने से मना करेगा उसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर कर दिया जाएगा। आखिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी परिवार को इस तरह से समाज में शर्मिंदा करने का हक किसने दिया है

योग दिवस पर किसानों ने मनाया 'शोक दिवस', शवासन कर मोदी सरकार के खिलाफ जताया गुस्सा

Image
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी में किसानों ने शवासन कर विरोध किया . किसानों ने बाराबंकी में फैजाबाद हाई - वे पर शवासन कर अपना नाराजगी जताई . सैकड़ों की तादाद में मौजूद किसानों ने हाई - वे पूरी तरह से जाम कर दिया . जिसके चलते मीलों लंबा जाम लग गया . सिर्फ छात्रों और एंबुलेंस को हाई - वे से गुजरने की इजाजत दी गई .  अलीगढ़ - नोएडा हाई - वे भी ब्लॉक बाराबंकी के अलावा अलीगढ़ - नोएडा राजकीय राजमार्ग पर किसानों ने विरोध जताया . तप्पल के पास भारतीय किसान यूनियन समेत बड़ी संख्या में किसान यहां पहुंचे और उन्होंने शवासन कर मोदी सरकार का विरोध किया . किसानों ने पूरा हाई - वे ब्लॉक कर दिया .  दरअसल ,  भारतीय किसान यूनियन   के आह्वान पर ही ऐसा किया गया . यूनियन ने पहले ही इसकी चेतावनी दी थी . यूनियन का आरोप है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसान मरणावस्था में पहुंच गया है . किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बाकायदा नि

Search Here