पाकिस्तानी ने कहा “बिक गया है ICJ” तो देखिए कुमार विश्वास ने कैसे उड़ाई पाकिस्तान की धज्जियां….
कुमार विश्वास एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके बारे में सभी जानते हैं विश्वास ज़्यादातर ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और अपनी बेहतरीन ट्वीट के लिए जाने जाते हैं हाल ही में कुमार विश्वास ने एक बार फिर जबरदस्त तरीके से भारतियों का मन बढ़ाया है
जैसा की आप सभी जानते हैं कि 18 तारीख को इंटरनेशनल कोर्ट ने भारतीय बेटे कुलभूषण जाधव की फांसी रोक दी थी और पाकिस्तान को करारा झटका दिया था इसी के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और तमाम तरीकों से कोर्ट पर ही आरोप लगा रहा है
इसी बीच पाकिस्तान के फेमस अखबार डौन के एक लेखक ने ये कह दिया कि ICJ बिक गया है और इसके पीछे ऐसी वजह बताई जिसे जानकर आप पाकिस्तान पर हसेंगे
अगले पेज पर जानिए जब कुमार विश्वास ने ये ट्वीट पढ़ी तो उन्होंने क्या बेहतरीन जवाब दिया
दरअसल जब भारत के पक्ष में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसला सुनाया तो पाकिस्तान में जमकर इसका विरोध हुआ, या यूं कहें पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया इसके बाद पाकिस्तान ने ये भी कहा कि वः कोर्ट का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं हैं
दरअसल जब भारत के पक्ष में इंटरनेशनल कोर्ट के फैसला सुनाया तो पाकिस्तान में जमकर इसका विरोध हुआ, या यूं कहें पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया इसके बाद पाकिस्तान ने ये भी कहा कि वः कोर्ट का फैसला मानने के लिए बाध्य नहीं हैं
इसी बीच पाकिस्तान से एक ट्वीट आया देखिए क्या था वो ट्वीट !
इस ट्वीट का मतलब है कि ICJ में मौजूद सभी जज में से एक भारतीय हैं जिनका नाम है दलवीर भंडारी, इसलिए icj बिक गया है
Udhar ke hathiyaar aur videshi khairat par pal raha mulq is se jiyada soch bhi Kya sakta hai?😀 https://t.co/ocj4TkzW2h— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 18, 2017
Comments
Post a Comment