ईवीएम को छूना मना है- ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का ले सकते हैं साथ !
चुनाव आयोग 3 जून से हैकाथॉन करने जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग की चुनौती कुछ अटपटी सी है इसमें ईवीएम को बिना हाथ लगाए उसे हैक करना होगा। ये सुनकर ऐसा लगता है जैसे ईवीएम को मंत्रो से वसीभूत करना हो।
ऐसा लगता है कि ये चुनोती सभी तांत्रिक, बाबा और मौलवियों के लिए है जो अपने तंत्र मंत्र विद्या से ईवीएम को अपने वश में कर सके।और मशीन उनके मुताबिक काम करे। जैसा वो मशीन को आदेश दे मशीन उसी को वोट दे। और जिसे चाहे उसी व्यक्ति और पार्टी की जीत सुनिश्चित करे।
आपने कहानियों में जिन्न ,भूत -प्रेत व आत्माओं के बारे में तो सुना ही होगा। कहानियों में आका अपने जिन्न को आदेश देता है और वो जिन्न उसी का पालन करते हुए वो सब चीज़ें करता है जो उसका मालिक कहता है।
चुनाव आयोग का मानना है कि हमारी ईवीएम हैक नहीं हो सकती। इसलिए वो हैकाथॉन कराने जा रही है। लेकिन न छूने की शर्त के साथ
तो ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का भी इस्तेमाल हो।
नोट- ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का साथ भी ले सकते हैं।
ऐसा लगता है कि ये चुनोती सभी तांत्रिक, बाबा और मौलवियों के लिए है जो अपने तंत्र मंत्र विद्या से ईवीएम को अपने वश में कर सके।और मशीन उनके मुताबिक काम करे। जैसा वो मशीन को आदेश दे मशीन उसी को वोट दे। और जिसे चाहे उसी व्यक्ति और पार्टी की जीत सुनिश्चित करे।
आपने कहानियों में जिन्न ,भूत -प्रेत व आत्माओं के बारे में तो सुना ही होगा। कहानियों में आका अपने जिन्न को आदेश देता है और वो जिन्न उसी का पालन करते हुए वो सब चीज़ें करता है जो उसका मालिक कहता है।
चुनाव आयोग का मानना है कि हमारी ईवीएम हैक नहीं हो सकती। इसलिए वो हैकाथॉन कराने जा रही है। लेकिन न छूने की शर्त के साथ
तो ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का भी इस्तेमाल हो।
नोट- ईवीएम को हैक करने के लिए आप जिन्न ,भूत-प्रेत,आत्मओं और जादू-टोने का साथ भी ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment