Posts

Showing posts from July, 2017

महिलाओं की चुटिया कटने के मामले को लेकर मेवात में दहसत ! जानिए क्या है पूरा मामला

Image
मेवात :   देश भर में महिलाओं की चुटिया करने का मामला अब मेवात में भी पहुंच गया है। अब तक मेवात में तावडू में दो और फ़िरोज़पुर झिरका में तीन घटना हो चुकी है। ओरतो की चुटिया कटने की घटना से मेवात में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिरोजपुर झिरका खंड के गांव साकरस के सरपंच फ़ज़रुद्दीन ने बताया कि उनके गांव में असरी  पत्नी आस मोहम्मद की लगभग ढाई बजे वजू बनाते समय अचानक  चोटी कट गई ,चोटी कटने के बाद महिला बेहोश हो गई घर में आकर बच्चों ने महिला को देखा तो महिला के पास कटे हुए बाल पड़े हुए थे। ये घटना सच्ची है। इस घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। वही पीड़ित   महिला के पति आस मोहम्मद ने बताया कि उसकी पत्नी घर में लगभग ढाई बजे वजू कर रही थी घर में कोई नहीं था तो उसे अचानक एक बच्चे की देखने की आहट हुई लेकिन मौके पर बच्ची दिखाई नहीं दी इतनी देरी में महिला के सिर के बाल कट गए जिससे महिला बेहोश हो गई परिजनों ने आकर महिला को देखा और उसके कटे हुए बालों को उठाया इस खबर से साकरस गांव मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फ़िरोज़पुर झिरका थाना प्रभारी कुलदीप सिंह  मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया वहीं

पनामा पेपर्स लीक कांड क्या है ? जाने कौन-कौन सी बड़ी हस्तियों का नाम है इस लिस्ट में !

Image
पनामा पेपर्स और भारतीय कनेक्शन पनामा पेपर्स लीक कांड क्या है ? आसान शब्दो मे समझाने का प्रयास कर रहा हूँ। नोट कर लीजिए, ताकि सनद रहे और वक्त पर काम आवे। पनामा मध्य अमेरिका का एक छोटा सा देश है। पनामा में विदेशी निवेश पर कोई टैक्स नहीं लगता है इसी वजह से पनामा में लगभग 3.5 लाख गोपनाीय कंपनीयां है। पनामा में सेक फाॅन्सेका नामक फर्म विदेशीयों को पनामा में शेल कंपनी बनाने में मदद करती है जि सके जरिये कोई भी व्यक्ति संपत्ति को अपना नाम या पता बताये बिना खरीद सकता है। इसी कंपनी के लीक हुऐ दस्तावेजों में दुनिया भर के बडे नेताओं प्रमुख खिलाडियों और अन्य बडी हस्त्तियों के नाम सामने आये हैं जिन्होनें अरबो डॉलर की राशि पनामा में छुपाई हुई है। इनमें आइसलैंड और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ , यूक्रेन के राष्ट्रपति, सऊदी अरब के राजा और डेविड कैमरन के पिता का नाम प्रमुख है। इनके अलावा लिस्ट में व्लादिमीर पुतिन के करीबियों, अभिनेता जैकी चैन और फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम भी है। *कथित तौर पर टैक्स फायदे के लिए अपनाए गए तरीकों में 500 भारतीयों के भी नाम है। फिल्मी हस्ती अमिताभ बच्चन-ऐशवर

आम आदमी पार्टी पर लगाए झूठे पुलिस केसों का सच्चा इतिहास ,जानिए कैसे झूठे आरोपों से केजरीवाल को बदनाम करने की साजिश रची गयी !

Image
आम आदमी पार्टी पर लगाए झूठे आरोपों का सच्चा इतिहास ,जो आपको मीडिया नहीं दिखायेगा आज आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उनके सारे विरोधियो की नींद हराम हो रखी है वो आम आदमी  पार्टी का तोड़ निकालने में लगे हुए हैं कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी की छवि को खराब किया जाये और आप की लोकप्रियता को धूमिल किया जाये इसके  लिए दो रास्ते थे पहला कि आम आदमी पार्टी से अच्छा दिखने के लिए जनता के लिए उनसे ज्यादा काम करना होगा जो करना विपक्षियों के लिए असंभव जैसा है क्योकि काम करने की  न तो उनकी नियत है और न ही वो करना चाहते ! तो अब सवाल उठता है कि किस प्रकार आम आदमी पार्टी को गिराया जाये इसके लिए  विरोधियों पर सिर्फ दूसरा रास्ता ही बचा था कि आप पार्टी पर झूठे आरोप लगाएं जाये और मीडिया द्वारा आरोपों को खूब प्रचारित व  प्रसारित किया जाये ताकि लोग झूठ को सच समझ सकें और ऐसा ही  किया गया आम आदमी पार्टी के विधायकों ,मंत्रियो और यँहा तक की उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाए गए ! और पहले से लिखी स्क्रिप्ट के अनुसार मीडिया के कुछ लोगों ने दिन रात उन आरोपों को सच जैसा बताक

नोटबंदी के आठ माह बाद तक भी आरबीआई कर रहा है पुराने नोटों की गिनती-आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने संसदीय कमेटी में कहा

Image
नोटबंदी के आठ महीने बाद भी आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल नहीं बता पाए की नोटबंदी के बाद कितना पैसा वापस आया। उन्होंने संसदीय समिति की बैठक में बताया कि आरबीआई अभी भी पैसे की गिनती कर रहा है। यह बहुत आश्चर्यजनक बात थी। यह भारतीय बैंकिंग प्रणाली की बहुत खराब बात है जो कि अभी तक नोटबंदी के दौरान जमा पैसे का मोटा-मोटा अनुमान भी नहीं लगा सका। जबकि सभी एक्सचेंजों को 25 दिसंबर, 2016 को रोक दिया गया था. और नोटों की गिनती  के लिए बैंकों को 6 महीने से अधिक का समय दिया गया था। आप खुद सोचिये क्या ऐसा संभव है कि आरबीआई को नहीं पता कि नोटबंदी के दौरान कितना पैसा हुआ और कितना नहीं , क्या बैंको ने लोगो से पैसे गिनकर नहीं लिए या आरबीआई को बैंको ने पैसे गिनकर नहीं दिए ? असल में आरबीआई गवर्नर झूठ बोल रहे है। हां, आपने सही पढ़ा , आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल झूठ बोल रहे हैं। वह जानते है कि कितना पैसा वापस आया है , लेकिन वो सच बताने में असमर्थ है लेकिन असल में हुआ क्या ? मेरा मानना है कि नोटबंदी से पहले नोटों की कमी को पूरा नहीं किया गया था क्योकि नोटबंदी से 84% नोट तत्काल प्रभाव

क्या यही है दिल्ली में हुए एमसीडी चुनाव का सच ?आरटीआई से हुआ ईवीएम घोटाले का पर्दाफाश !

Image
महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा ज़िला परिषद के चुनाव में ईवीएम की इस गड़बड़ी को कलेक्टर ने एक आरटीआई के जवाब में स्वीकार किया है. चुनाव आयोग लगातार  ईवीएम से छेड़छाड़ और उसमे गड़बड़ी की संभावना को नकारता रहा है पर महाराष्ट्र में हुए एक ज़िला परिषद चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी में महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा में ज़िला परिषद चुनाव में लोनार के सुल्तानपुर गांव के एक पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई है. इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद दिल्ली यूपी और उत्तराखंड  में हुए चुनावों पर भी सवाल उठाये जा रहे है ! दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ईवीएम लेकर पहले भी सवाल उठाये थे और आज ये बात सच साबित होती नज़र आ रही है , कुछ लोगो ने दिल्ली एमसीडी , यूपी ,पंजाब और उत्तराखंड में भी ईवीएम छेड़छाड़ की बात कहि थी ,महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा ज़िला परिषद के चुनाव में ईवीएम गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद सवाल उठता है कि क्या इन सभी राज्यों में चुनाव साफ सुथरे हुए होंगे।  आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने आईएएनएस को बताया, ‘हर बार जब मतदाता ‘नारियल’ चुनाव चिह्न के साम

जिओ ने लॉन्च किया 4जी वोलटे(4g Volte) फीचर फ़ोन बिलकुल फ्री ! जानिए क्या -क्या है इस फ़ोन में ?फुल स्पेसिफिकेशन

Image
रिलायंस जियो ने आज  'इंडिया का स्मार्टफोन- JioPhone' लॉन्च किया. जिसकी कीमत 0 रुपये यानि बिलकुल फ्री रखा गया है, लेकिन ग्राहकों को 1500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे, जो 3 साल बाद रिफंडेबल होंगे.इसके लिए आपको फ़ोन वापस जमा करना होगा तो आपको कम्पनी 1500 रुपए वापस दे देगी। यह फोन टेस्टिंग के लिए बीटा में 15 अगस्त से उपलब्ध होगा, वहीं इसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से की जाएगी.  प्री-बुक करने पर ये फोन पहले-आओ पहले-पाओ  के आधार पर 1 सितंबर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 153 रुपये का डेटा पैक का ऑफर दिया है. इसमें ग्राहक 153 रुपये का एक महीने वाला प्लान ले सकते हैं. जिसमें फ्री वॉयस, SMS, अनलिमिटेड डेटा और जियो ऐप्स एक्सेस फ्री में दिए जाएंगे. दूसरा प्लान हर महीने 309 रुपये का हैं, जिसमें ग्राहकों को 153 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाएं दी जाएंगी. उसके साथ -साथ , 309 वाले प्लान में आप मोबाइल को केबल के द्वारा CRT TV में भी कनेक्ट किया जा सकता है. Highlights – Voice command Support – 2.4 QVGA Display  – 512MB RAM With 4GB ROM – Micro SD Card Slot E

क्या हुआ उन सबूतों का जो कपिल मिश्रा ने साहेब की सीबीआई को दफ्तर जाकर दिए थे?आखिर कब तक ऐसे झूठे आरोपों से केजरीवाल को बदनाम करेंगे !

Image
केजरीवाल को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने सभी कोशिशें कर ली लेकिन हर बार उन्हें असफलता हाथ लगी। अभी कुछ दिन पहले आपने देखा होगा जब कपिल शर्मा की कॉमेडी गिर रही थी तभी उनके नामराशि कपिल मिश्रा जी की कॉमेडी चरम सिमा पर थी वो रोजाना डेली शॉप की तरह टीवी पर आते और 1 घंटे का बंपर शो देते थे ,लोगों का भरपूर मनोरंजन करते थे। झूठे आरोपों की बाढ़ सी आ गयी थी ,कपिल मिश्रा जी कभी बेहोश होते तो कभी गुस्सा। गोदी मीडिया ने भी पूरा साथ दिया और पुरे पुरे दिन कपिल मिश्रा को कवर किया। loading... लेकिन आजकल कपिल मिश्रा कंही नज़र नही आ रहे , क्या पता सरकार ने नोट गिनने वाली मशीनों की कमी के कारण नोटबन्दी के दौरान जमा हुए नोटों की गिनती के लिए तो नही बुला लिया। क्योंकि वो 1 सेकंड में 2 करोड़ गिनने की कला जानते है > लेकिन कहते हैं न झूठ ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता और ऐसीबी ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों का  तभी खंडन कर दिया था लेकिन सवाल यह है कि आज सरकार किस प्रकार केजरीवाल जी को बदनाम  कैसे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है सभी संस्थाओ का उपयोग पार्टी हिट के लिए किया जा रहा है और कुछ मीडि

50 दिन में सबको सपने का भारत देने वाला 270 दिनों तक कितने नोट वापस आये ये भी नहीं बता पा रहा

Image
50 दिन में सबको सपने का भारत देने का वादा करने वाला 270 दिन यानि 9 महीने तक कीतने नोट वापस आये है ये भी नहीं गीन पा रहा है !! नोटबंदी के नौ माह पश्चात भी विकाश रूपी संतान कंही नज़र नहीं आ रही। मुझे वो सब याद है क्या इमोशनल ड्रामा था , दोस्तों मैं सोच रहा हूँ मैं दिमाग खपा रहा हूँ कैसे गरीब का पैसा गरीब को मिले ,मैंने बैंको के पिछले दरवाजों पर तीसरी आँख लगा रखी है ,मैंने चोरी करने वालों की लिस्ट माँगा ली है सबको जेल में डाल दूंगा  ,ये लोग मुझे जान से मार देंगे ,साहब मैं तो फ़क़ीर हूँ झोला उठाऊंगा और चला जाऊंगा ,सच में काफी लम्बे समय बाद मैंने ऐसा लाइव ड्रामा देखने को मिला  था। नौ महिने के बाद अब नोट गीनने की मशिन के लीये टेंडर निकाले जायेंगे !! अरे... अपने कपिल मिश्रा को ही बुला लेते...!! बंदा एक सेकन्ड में 2 करोड बिना हाथ लगाये गीन सकता है !!  😂 😂 😂 *हां, छी न्युज़ जैसी चेनल के जरीये 2000 की नोट में नेनो चीप होने का झूठ फैलाने में जरूर कामियाब रहे है 50 दिन में !! *नेनो चीप वाली खबर की तरहा ये आंकडे भी झूठे  ही होंगे !!  😏 बेशर्मी की सारी हदे पार कर चुकी वो सरकार जनता को

कश्मीर में आतंकनवाजी -जवानो के लिए 96 रूपए और आतंकवादियों के लिए 110 रुपए की थाली, देखें विडिओ कैसे जवानों से बेहतर खाना दिया जा रहा है आतंकवादियों को

Image
आप इस पर विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन यह सच है, और ये सच्चाई आपको न सिर्फ झटका देगी, बल्कि आप भारतीय होने पर ठगा सा महसूस करोगे क्या होगा अगर आपको बताया जाये कि कश्मीर में आतंकवादियों को जेलों में बेहतर इलाज मिल रहा है,जिन्हे पकड़ने के लिए हमारे बहादुर सैनिकों अपना जीवन खतरे में डाल देते है   (कई सैनिकों ने अपनी ज़िंदगी का बलिदान दिया है )। यह एक ऐसा देश है जहां एक आम भारतीय के लिए 25-30 रुपये की 'थाली' को काफी अच्छा माना जाता है। और, इसी देश में कश्मीर की जेलों में बंद आतंकवादियों और पत्थरबाजों को 110 रुपये की थाली दी जाती है। यह हमारी -आपकी कड़ी मेहनत के पैसे है जो हम कर के रूप में सरकारों को देते हैं, जिसे सरकार 'भारत के नागरिकों को मारने वाले आतंकवादियों' को खिलाने पर खर्च कर रही है। यह बहुत चौंकाने वाला है जँहा आतंकवादिओं और पत्थरबाजों को 110 रुपए रोजाना का खाना वंही देश की बहादुर सेना के जवान जो देश की रक्षा के लिए ज़िंदगी बलिदान करते हैं, उन्हें खाने के लिए 96 रुपये रोजाना का खाना दिया जाता है । और अधिक चौकाने वाली बात तो ये है कश्मीर में आतंकवादियों और प

अरविन्द केजरीवाल सिर्फ नाम नहीं ,वो लोगो की उम्मीद ,ताकत और विश्वास हैं जानिए कैसे ? 3 साल में किये अनगिनत काम !

Image
अरविन्द केजरीवाल एक ऐसा शख्स जिसने समाज और देश के लिए तन-मन-धन और अपना जीवन सब कुछ दॉँव पर लगा रखा है उन्होंने आज ऐसी शक्तियों को  चुनौती दी हुयी है जो अपने आप को राजनीती के धुरंधर  मानते हैं जो वोटों के लिए किसी भी हद तक गिर सकतें हैं जो वोटो के लिए हत्या ,दंगा -फसाद ,झूठ , बेईमानी ,ईवीएम हैकिंग और न जाने कितने अपराधों  में शामिल हैं। वो काफी लम्बे समय से देश की जनता को मुर्ख बनाते आ रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने इस राजनैतिक गंदगी को समाप्त करने का बेडा उठा रखा है वो हर उस शख्स के खिलाफ है जो समाज और देश के खिलाफ हैं। उन्होंने देश और देश की राजनीती से गंदे लोगों को निकलने का पर्ण लिया हुआ है वो अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत चुके हैं आज केजरीवाल लोगो की उम्मीद ,ताकत और विस्वास बनकर उभरे हैं ऐसे राजनैतिक माहौल में भी केजरीवाल जी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है जो उनके विरोधियों के गाल पर तमाचा है , उनके विरोधी उनसे इस कदर घबराएं और बौखलाए हुए हैं कि उन पर आये दिन झूठे आरोप और उन्हें बदनाम करने की साजिशें रची जाती हैं पूरी सरकार और उनका तंत्र (सीबीआई ,इनकम टैक्स ,पुलिस ) ,मीड

अमरनाथ में कांवड़ियों की हत्या पर क्रोध से भरी कविता, जरूर पढ़ें और शेयर करें।

Image
*(क्रोधित हूँ अमरनाथ में कांवड़ियों की हत्या पर ,क्रोध आया तो कविता आयी,पढ़ें)* *फिर से वही रवैया अपना,फिर वो ही लाचारी है* *अमरनाथ के आंगन में जेहादी गोलीबारी है* , *हिन्दू सात मारकर लश्कर,जश्न मनाता कायम है,* *और सूरमा मोदी का दिल अब तक बहुत मुलायम है,* *अमरीका इजराइल में बस जुमलों  के बम फोड़े हैं,* *और यहाँ मोदी,मुफ़्ती का दामन सर पर ओढ़े हैं,* *दीमक शायद लग बैठी,दिल्ली की सख्त जवानी को,* *शर्म आज आती होगी इन पर बाबा बर्फानी को,* *जिस काशी के भोले बाबा की मोदी पर कृपा हुयी,* *विजय दिलायी,कुर्सी सौंपी,हर मुश्किल भी दफा हुयी,* *बहुमत का वरदान मिला,जनता के मिले सहारे थे,* *विश्वनाथ से सोमनाथ तक बम भोले के नारे थे,* *लेकिन दुःख इस बात का है,यह हमला आंसू छोड़ गया*, *अमरनाथ तक आते आते यह नारा दम तोड़ गया,* *कांवड़ियों को मार,हमें अंजाम सुना कर चले गए,* *हम काफ़िर हैं मरने को,पैगाम सुना कर चले गए,* *आतंकी कुनबे मज़हब की जात* *दिखाकर चले गए,* *सच तो ये है भारत की औकात दिखा कर चले गए*, *वो तो चले गए,हम अपनी ज़िंदा

परमाणु बम के बाद कड़ी निंदा बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली हथियार- भारत कड़ी निंदा रखने वाले हथियारों में शामिल ,बना नंबर 1 देश

Image
ये भारत का दुर्भाग्य है की हर बार हमले के बाद हमारे नेता ये रटा रटाया बयान देते है आखिर कब तक हमारे नेता सिर्फ ब्यान ही देते रहेंगे ।कब तक भारत के निर्दोष  लोग आतंकवादियों का शिकार होते रहेंगे। हमारे नेताओ को तो शर्म नही आती । हर बार भारत के प्रधान मंत्री और गृह एवं रक्षा मंत्री सिर्फ बयान देते है जो सबको पता है वो क्या होता है ... अभी अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला सबसे पहले कहेंगे की हम इस आतंकवादी घटना की कड़ी  निंदा करते है और भर्तसना करते हैं फिर कहेंगे घटना में शहीद हुए जवानों के घर वालो के प्रति सवंदनाये प्रकट करते हैं फिर आपातकालीन(हाई लेवल) बैठक बुलाई जाएगी फिर पुरे देश में हाई अलर्ट जारी होगा फिर हमारे प्रधानमंत्री ट्वीट करेंगे और कहेंगे दोषियों को  बक्शा नही  जायेगा  ..ईंट  का जवाब  पत्थर  से  देंगे. और फिर शहीदों के घर वालो को 10-10 लाख रुपया का एलान होगा और  घायलो को 2 लाख.... दो दिन तक खबर मीडिया में रहेगी फिर सब भूल जायेंगे और अगली घटना का इंतज़ार होगा ऐसा सभी सरकारें करती आयी हैं चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा  । ट्वीट से ही कार्य

शहीदों से ज्यादा योगी को सुख-सुविधाओं की चिंता - शहीद से मिलने पहुँचे योगी के लिए घर में बिछाया कारपेट और लगाए सोफा और कूलर

Image
कहते हैं ना सत्ता का गुरुर ऐसा होता है कि अच्छे-अच्छे लोग उसकी चपेट में आ जातें हैं ऐसा ही हाल कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का है जिन पर  सत्ता का गुरुर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो भौतिक सुख सुविधाओं से अपने आप को अलग नहीं कर पा रहे हैं श्रीनगर में शहीद SI के घर पहुंचे CM योगी के लिए रेड कारपेट ,सोफा और कूलर का स्पेशल इंतज़ाम कराया गया। शहीद के घर सीएम के दौरे के लिए इन तैयारियों पर फिर सवाल खड़े हो गए. ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले आया था वंहा भी शहीद प्रेमसागर के घर पहुंचे योगी जी के लिए सोफे ,कारपेट और ऐसी का विशेष इंतज़ाम कराया गया था। अपने काम से ज्यादा योगी जी ऐसी चीज़ों से ख़बरों में बने हुए हैं इससे पहले भी दलित बस्ती का दौरा करने से पहले दलित बस्ती में साबुन और सेंट बाँटा गया था ताकि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले दलित नहा धोकर आएं। . वीआईपी कल्चर की दुहाई देने वाले नेता खुद ही वीआईपी कल्चर से दूर नहीं रह पा  रहे हैं 

Jeet Garg Quotes

मेरी कोशिशें कभी नाकाम नही होंगी। मुझ पर आज हँसने वाले कल अपना अंजाम देख लेना।

Jeet Garg Quotes

तू क्या साथ देगी जब वक़्त साथ नही दे रहा मेरा।

Rajneeti Of Bharat New Logo

Image

चमकौर का युद्ध- जहां 10 लाख मुग़ल सैनिकों से लड़कर जीते थे मात्र 40 सिक्ख

Image
दुनिया के इतिहास में ऐसा युद्ध न कभी किसी ने पढ़ा होगा न ही कभही किसी ने सोचा होगा, जिसमे 10 लाख की फ़ौज का सामना महज 40 लोगों के साथ हुआ था और 10 लाख की फ़ौज के सामने जीत होती है उन 40 सूरमो की। चमकौर का युद्ध 1704 में 6 दिसम्बर को गुरु गोविंद सिंह और वजीर खान की अगुआई में मुगलों की सेना के बीच पंजाब के चमकौर में लड़ा गया था। इस युद्ध में मुगलों की विशाल सेना के सामने मामूली सी सिख सेना थी। लेकिन सिखों ने बहुत ही वीरता से लड़ते हुए मुग़लों को भारी क्षति पहुँचाई। भारी भरकम सेना के बावजूद मुगल सेनापति वजीर खान गुरु गोविंद सिंह को पकड़ने में नाकाम रहा, लेकिन इस युद्ध में गुरु जी के दो पुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह व साहिबज़ादा जुझार सिंह ने शहीदी प्राप्त की। गुरु गोविंद सिंह ने इस युद्ध का वर्णन ज़फ़रनामा में किया है। उन्होंने बताया है कि जब वे सरसा नदी को पार कर चमकौर पहुंचे तो किस तरह मुगलों ने उन पर हमला किया। 06 दिसंबर सन्‌ 1704 को सिरसा नदी के किनारे चमकौर नामक जगह पर सिक्खों और मुग़लों के बीच एक ऐतिहासिक युद्ध लड़ा गया जो इतिहास में “चमकौर का युद्ध” नाम से प्रसिद्ध है। इस युद्ध

मोबाइल चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पत्र लिखिए । Letter to Police Officer to Lodge Complain of Stolen Mobile!

सेवा में, श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय, थाना बल्लभगढ़, बल्लभगढ़(हरियाणा) महोदय, विषय :-मोबाइल चोरी हो जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पत्र  निवेदन है कि आज शाम दिनांक …………..   लगभग 7.00 बजे मैं सब्जी मंडी बल्लभगढ़ सब्जी खरीदने गया था । भीड़ अधिक होने के कारण किसी ने मेरा मोटोरोला G3 फ़ोन चुरा लिया। जिसका मोबाइल नम्बर - …………….. और IMEI नंबर ………………….. था। मैंने इधर-उधर देखा तथा अनेक लोगों से पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चला ।  आपसे विनम्र निवेदन है कि आप  इसकी प्राथमिकी दर्ज करके यथाशीघ्र मोबाइल का पता लगाने में सहयोग करें । मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा । धन्यवाद सहित, सुन्दर सिंह S/O रमन लाल H NO ………..….पार्ट -2 फरीदाबाद PIN NO…………… (हरियाणा ) CONTACT NO.-……………………….. दिनांक :

Jeet Garg Quotes

चल रहा हूँ सच के रास्ते पर  पता है जबकी ये दुनिया झूठी है

Jeet Garg Quotes

ख़्वाहींशों की हसरत में हौंसलो के पथ पर हुँ मेहनतों के रथ पर हुँ कामयाबी देखेंगे तुझे तू दूर मुझसे कब तक है

2000 के नोट ने किया अपना काम -नोटबंदी के बाद स्विस बैंक में जमा काले धन में आयी 45% तक गिरावट !

Image
ऐसा लगता है जैसे 2000 का नोट काला धन रखने वालो के लिए वरदान साबित हुआ है!  नोटबंदी के बाद 2000 के नोट आने से कालेधन को सफ़ेद करने में बहुत आसानी हुई है! ताज़ा रिपोर्ट्स से पता चला है कि स्विस बैंको में जमा काले धन में 45 % तक गिरावट दर्ज की गई है  अभी एक कार्यकर्म में मोदी जी ने भी बताया कि पहले की तुलना स्विस बैंक में जमा रकम में 45 % काले धन की कमी आयी है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये धन किसका था और वो काला धन कँहा गया। और किस प्रकार उन लोगों ने उन पैसो को ठिकाने लगाया ? इससे पहले बाबा रामदेव जी भी कह चुके हैं कि बड़े नोट कालाधन रखने वालों के लिए  सुविधाजनक है 

इस घोर कलयुग में रामराज्य की कल्पना करना भी अपने आप में बहुत बड़ा झूठ है।

इस घोर कलयुग में रामराज्य की कल्पना करना भी अपने आप में बहुत बड़ा झूठ है। 

Search Here