Posts

Showing posts from March, 2019

विपक्ष की चौतरफा रणनीति का शिकार ना हो जाये मोदी? मोदी को हराने का मास्टर प्लान तैयार

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भले ही मजाक में यह कहा था कि "वाराणसी से चुनाव लड़ जाऊं क्या?, लेकिन इसके मायने बहुत गूढ़ हैं. राजनीतिक विश्लेषक और राजनीतिक लोगों द्वारा यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका सचमुच वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं और वो विपक्ष की संयुक्त प्रत्याशी हो सकती हैं विपक्ष की ओर से मोदी को चौतरफा घेरने की रणनीति बनाई जा रही है हम आपको बता दे कि मोदी के खिलाफ एक तरफ किसान ,दूसरी तरफ पूर्व जवान ,तीसरी तरफ दलित युवा नेता चंद्र शेखर रावण और चौथी तरफ से खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती है.प्रियंका गांधी को विपक्ष की तरफ से संयुक्त प्रत्याशी बनाने का एलान हो सकता है।  ऐसा हो सकता है कि चंद्र शेखर रावण चुनाव न लड़ें बल्कि वो प्रिंयका गाँधी के समर्थन में जनसभा करें और प्रियंका गाँधी के पक्ष में वोट करने का समर्थन करें। आपको बता दे कि तमिलनाडु से 111 किसान भी नरेंदर मोदी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है अगर यह रणनीतिति कामयाब होती है तो ये बीजेपी के लिए बहुत बड़ा झटका साबित होगी। 2014 के चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी सीट से 5,81,12

नफरत के नशे वाले मोदी जी को सराब और शराब में भी फर्क नहीं पता-अखिलेश यादव

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने मिशन 2019 का शंखनाद किया. प्रधानमंत्री के पहले चुनावी भाषण में उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख तौर पर रहे. पीएम ने यहां सपा-रालोद-बसपा के गठबंधन को ‘सराब’ कहकर पुकारा और कहा कि इनसे बचने की जरूरत है क्योंकि ये हानिकारक हैं. समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को 'सराब' कहा. उन्होंने कहा कि सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब से बचें, क्यों ये सेहत के लिए हानिकारक है. हालांकि, शराब में ‘श’ आता है लेकिन पीएम ने समाजवादी पार्टी के स को जोड़ते हुए अपने संबोधन में सराब का इस्तेमाल किया. इसी पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव का एक ट्वीट सामने आया है जिसमे उन्होंने प्रधानमंत्री के 'सराब' वाले कमेंट पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो

आम चुनाव 2019: जानिए आपके शहर में कब होगा चुनाव वो भी भारत के इंटरेक्टिव मानचित्र पर

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को 17 वें लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। 11 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनाव सात चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 23 मई को होगी. लोकसभा चुनाव कार्यक्रम 2019 चरण  पहला  दूसरा  तीसरा  चौथा  पांचवां  छठा  सातवां  तारीख 11 अप्रैल 18 अप्रैल 23 अप्रैल 29 अप्रैल 6 मई 12 मई 19 मई सीटें 91 97 115 71 51 59 59 राज्य 20 13 14 9 7 7 8 If Map is Not Shown Please Refresh the Page You Can Search Your constituency in Search Bar Shown in Map(top left) *Map represents parliamentary constituencies of India. Map not to scale. Voting is our right, but it is also our responsibility also to vote & elect leaders who are committed to building a better future for our kids Young people need to vote. They need to get out from homes. Every vote counts. Educate yourself too. Don't just vote. Know what you're voting for, and stand by that. मतदान हमारा अधिकार है, लेकिन यह हमारी ज़िम्मेदारी भी है कि हम ऐसे नेताओं को वोट दें और चुनाव करें जो हमारे बच

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिए मोदी जी ने जितने मंदिर तोड़े उतने औरंगजेब ने भी नहीं तोड़े-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

Image
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की नींव रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ऐसा कहा जिसकी आलोचना हर तरफ हो रही है उन्होंने कहा कि वर्षों से बाबा विश्वनाथ बंधे हुए थे, सांस भी नहीं ले पा रहे थे, लेकिन आज इस काम से उन्हें मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जब मैं राजनीति में नहीं था, तब भी सोचता था कि यहां कुछ करना चाहिए. लेकिन यह मेरे नसीब में ही लिखा था कि मेरे हाथ से ये काम हुआ. लेकिन करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र काशी विश्वनाथ को मुक्त करने के पीएम के इस बयान पर काशी के विद्वत जनों में भारी रोष है. काशी में काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण के लिए ललिता घाट से विश्वनाथ मंदिर तक दो सौ से अधिक भवनों और मंदिरों को तोड़ा गया. इनमें लगभग 50 की संख्या में प्राचीन मंदिर व मठ शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने 40 से अधिक प्राचीन मंदिर जिस पर लोगों का अतिक्रमण था उसे भी मुक्त कराया है. संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभरनाथ मिश्र ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि भगवान शंकर सबको मुक्त करने वाले हैं ऐसे में कोई उन्हें मुक्त करने की बात करे ये अनुचित ह

Search Here