आज सुबह से गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनावों की गिनती हो थी जिसमे बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा , बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी। लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है मोदी सरकार के ये 6 आँकड़े मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं ,जानिए कैसे गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला. 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. और आज पिछले 10 वर्षों से राज कर रही बीजेपी अकाली गठबंधन पंजाब में अपने अस्तित्व की लड़ाई रही है। अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के...
1. भूत-प्रेत भूत-प्रेत जैसी बातों पर भले ही बहुत कम लोग विश्वास करते हों, लेकिन जब भी इनका जिक्र उठता है तो लोगों की दिलचस्पी या फिर उनकी जिज्ञासा जाग ही जाती है। एक बार तो इस ओर ध्यान अवश्य जाता है कि आखिर क्या ये सब ताकतें वाकई अपना अस्तित्व रखती हैं, क्या सच में इस दुनिया में हमारे अलावा कुछ ऐसी ताकतें भी हैं जिन्हें हम देख नहीं सकते...!!! 2. पारलौकिक ताकतों पर विश्वास ऐसे लोग भी हैं जो पारलौकिक ताकतों पर विश्वास नहीं करते, उनके लिए भूत-प्रेत, आत्माओं जैसा कुछ नहीं हैं। वहीं ऐसे लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिनके लिए ये सब कहानियां या किताबी बातें नहीं बल्कि एक ऐसा सच है जिसे खुद वे महसूस कर चुके हैं। उनका कहना है कि खुद इन ताकतों का अहसास उन्हें अपने आसपास हो चुका है। 3. कासाडागा टाउन लेकिन अगर आपको इन सब बातों पर बिल्कुल विश्वास नहीं है तो आपको एक बार अमेरिका के कासाडागा टाउन जाना चाहिए। क्योंकि यहां रहने वाले लोगों का मानना है कि वे आत्माओं को बुलाकर उनसे बात कर सकते हैं, यही वजह है कि इस टाउन को साइकिक कैपिटल नाम से भी जाना जाता है। 4...
कल देर शाम मीडिया में अरविन्द केजरीवाल की मजीठिया से माफ़ी बड़ा मुद्दा बना रहा ,दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मजीठिया पर लगाए ड्रग्स कारोबार के आरोप में लिखित माफ़ी माँग ली है. लेकिन इस माफ़ी के बाद बहुत सवाल खड़े हो गए है क्या आज देश के न्याय प्रक्रिया इस हद तक ख़राब हो चुकी है कि जँहा एक ईमानदार आदमी को माफ़ी मांगनी पड़े! आपको चार जजों द्वारा कि गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो याद ही होगी जिंसमे चारो जजों ने न्याय पालिका पर सवाल उठाये थे जो कि आज सत्य दिखाई दे रहे है क्योकि भारत की न्याय पालिका में झूठ का बोलबाला बढ़ता जा रहा है! जिसे देखते हुए चारों जजों ने भारत के लोकतंत्र ख़त्म होने तक की बात कह दी थी ,और सच में भारत की न्यायपालिका इतनी लम्बी है जिसमे एक केस को ख़त्म होने में 10-20 साल का समय लग जाता है और ढेरों पैसे आज विरोधियो और मीडिया द्वारा केजरीवाल की माफ़ी पर इतना बदनाम किया जा रहा है जैसे चोरी ,डैकती और हत्या से बड़ा अपराध माफ़ी मांगना हो!! क्या है पूरा मामला आपको बता दे कि पंजाब चुनाव के समय अरविन्द केजरीवाल ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार के आरोप लगाए थे यंहा तक ...
अमेरिका में बच्चे की चाह रखने वाला एक दंपति उस वक्त हैरान रह गया जब डीएनए परीक्षण में उनके जुड़वां भाई - बहन होने का पता चला . ये दंपति मिसीसिपी के एक क्लीनिक में इस उम्मीद में पहुंचा था कि वहां शिशु की उनकी चाह पूरी हो जाएगी . जैक्सन नामक क्लीनिक के चिकित्सक ने इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया . डॉक्टर ने मिसीसिपी हेराल्ड को बताया , ये एक सामान्य बात है और आमतौर पर हम दोनों नमूनों के बीच संबंध है या नहीं ये पता लगाने के लिए परीक्षण नहीं करते , लेकिन इस मामले में लैब असिस्टेंट दोनों प्रोफाइलों में काफी समानताएं देख कर आश्चर्यचकित रह गया . उन्होंने कहा , मेरी पहली टिप्पणी ये थी कि दोनों के बीच ज्यादा करीबी संबंध नहीं होंगे , जैसा कि कई बार होता है कि दोनों चचेरे भाई - बहन हो सकते हैं . हालांकि नमूनों का गहराई से निरीक्षण करने के बाद मैंने पाया कि दोनों में बहुत ज्यादा समानताएं हैं . इसके बा...
भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को 3 km अंदर घुस के मारा उरी हमले का बदला लेते हुए भारत का पहला कदम .......पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त "उन्होंने आगाज़ किया है, इतिहास बदलने के लिए, हम अजांम ऐसा करेंगे, की इतिहास को नये सिरे से लिखने की जरुरत पड़ेगी"..!! जय जवान जय शहीद
Comments
Post a Comment