Posts

Showing posts from March, 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. वो देश को बर्बाद कर देंगे-शाह के ट्रांसलेटर ने बोला

Image
ताज़ा मामला बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की दवानागिरी की रैली का है. यहां अमित शाह ने सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, " सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती. आप मोदी जी पर विश्वास करके येदुरप्पा को वोट दीजिये. हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे." लेकिन अमित शाह के इस बयान की किरकिरी तब हुई जब धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रल्हाद जोशी ने इसे कन्नड़ में गलत ट्रांसलेट कर दिया. उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे. वो देश को बर्बाद कर देंगे. आप उन्हें वोट दीजिये." इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि येदुरप्पा सरकार भ्रस्टाचार में नंबर एक है !इससे बीजेपी की  फजीहत हो रही है 

सत्य की हुई जीत ,हाईकोर्ट ने आप के 20 विधायकों को किया बहाल,चुनाव आयोग और राष्ट्रपति ने ठहराए थे अयोग्य?

Image
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को अपने एक अहम फैसले में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी राहत देते हुए चुनाव आयोग के फैसले को पलट दिया है. लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग ने 19 जनवरी को 20 विधायकों की सदस्यता रद कर दी थी, लेकिन आज के फैसले में कोर्ट ने आयोग के फैसले को बदलते हुए विधायकों की सदस्यता बहाल कर दी. कहते हैं न सत्य को सताया जा सकता है लेकिन हराया नहीं ,आज सत्य की जीत हुई और झूठे लोगों का मुँह काला हुआ। चुनाव आयोग और  राष्ट्रपति  ने विधायकों को बिना सुने अयोग्य करार दे दिया था ! फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इसे सत्य की जीत बताया. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया. दिल्ली के लोगों की यह बड़ी जीत है. दिल्ली के लोगों को बधाई. सत्य की जीत हुई। दिल्ली के लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को ग़लत तरीक़े से बर्खास्त किया गया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली के लोगों को न्याय दिया। दिल्ली के लोगों की बड़ी जीत। दिल्ली के लोगों को बधाई। https://t.co/eDayHziHSn — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 20

माफीनामें पर बीजेपी आईटी सेल ने की बदनाम करने की कोशिश? लेकिन जनता ने केजरीवाल की माफ़ी को सराहा !

Image
आप ने लोगों को गलतियों पर माफ़ी माँगते देखा होगा लेकिन राजनीती का उसूल है कि गलतियाँ होने पर भी माफ़ी नहीं माँगी जाती ,आज तक देश में बहुत से  नेता बहुत से घोटाले ,हत्या ,चोरी और बलात्कार जैसे संगीन आरोपों में सम्मलित पाए गए लेकिन क्या किसी ने माफ़ी माँगी ,नहीं ना जी हाँ किसी ने माफ़ी नहीं मांगी क्युकी हमारी राजनीती इतनी गन्दी हो गयी है जँहा माफ़ी की कोई जगह नहीं है अगर आप माफ़ी माँगते हो तो समझो आप अपराध कर रहे हो ! आजादी के 70 सालों में आपने कुछ चुनिंदा नेताओ को माफ़ी मांगते हुए देखा होगा जैसे लाल बहादुर शास्त्री जी ने रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था और देश की जनता से माफ़ी मांगी थी। भ्र्स्टाचार की लड़ाई में अरविन्द केजरीवाल ने एक बार पहले भी लोकपाल  बिल पास न होने देने पर इस्तीफा दे दिया था और फिर जनता से माफ़ी मांगी थी ऐसे वाक़्या हमारी राजनीती में बहुत काम देखने को मिलते है ! मानहानि केस में अरविन्द केजरीवाल की माफ़ी पर विरोधी पार्टी की आईटी सेल और मीडिया ने केजरीवाल को खूब बदनाम करने की कोसिस की ! केजरीवाल की माफ़ी को मीडिया ने राष्ट्रीय मुद्द

अन्ना हज़ारे- सरकार का धूर्त रवैया सही नहीं ,प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली लेकर आ रही ट्रेन कर दी कैंसिल

Image
समाजसेवी अन्ना हजारे  केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रामलीला मैदान में अनशन करने जा रहे हैं वो किसानों की आय सुनिश्चित करने, पेंशन, खेती के विकास के लिए ठोस नीतियों समेत कई मांगों को लेकर 23 मार्च से धरने पर बैठ रहे हैं अन्‍ना हजारे ने अनशन की शुरुआत से पहले केंद्र सरकार को संबोधित करते हुए कहा- 'प्रदर्शनकारियों को दिल्‍ली लेकर आ रही ट्रेन आपने कैंसिल कर दी. आप उन्‍हें हिंसा की ओर धकेलना चाहते हैं. मेरे लिए भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. मैं कई पत्र लिखे और कहा था कि मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए. आपकी सुरक्षा मुझे बचा नहीं सकती. सरकार का धूर्त रवैया सही नहीं है.'

केजरीवाल ने अपनी पहली माफ़ी से जीती दिल्ली, क्या इस माफ़ी से जीतेंगे देश ?

Image
आपको बता दे कि हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का माफ़ी माँगने का दौर लगातार जारी है मजीठिया के बाद उन्होंने कपिल सिब्बल ओर नितिन गडकरी से भी माफ़ी माँग ली है दिल्ली की जनता के लिए और समय देने और कुछ कल्याणकारी कार्यों को करने के लिए वो लगातार लोगों से माफ़ी माँग रहे है ताकि अपने ऊपर चल रहे केसों को ख़त्म किया जा सके और दिल्ली की जनता के लिए और समय निकाल सकें ! क्योकि इन केसों की वजह से वो अपना पूरा ध्यान जनता की सेवा में नहीं लगा पा रहे थे ,अब उन्होंने अपनी रणनीति में फेरबदल किया है जिसके तहत वो अब भ्रस्ट लोगों से लड़ने की बजाय पहले भ्रस्ट सिस्टम से लड़ेंगे !क्योकि आज के सिस्टम में ईमानदारी को साँस लेना तक दूभर हो रहा है ! कुछ बुद्धिजीवी लोग केजरीवाल की इन माफियों को मास्टर स्ट्रोक मान रहे है उनका कहना है कि आज वो क़ानूनी पचड़ों से निकल, कल भरस्टाचार पर बड़ा प्रहार करेंगे ! ओर माफ़ी मांगने से कोई छोटा नहीं होता। आप जानते है आज केजरीवाल को माफ़ी मांगने पर भी इतना बदनाम क्यों किया जा रहा है आपको बता दे कि हमारे देश में राजनीती में माफ़ी माँगने का रिवाज नहीं है ,भारत

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर

Image
कल देर शाम मीडिया में अरविन्द केजरीवाल की मजीठिया से माफ़ी बड़ा मुद्दा बना रहा ,दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मजीठिया पर लगाए ड्रग्स कारोबार के आरोप में लिखित माफ़ी माँग ली है. लेकिन इस माफ़ी के बाद बहुत सवाल खड़े हो गए है क्या आज देश के न्याय प्रक्रिया इस हद तक ख़राब हो चुकी है कि जँहा एक ईमानदार आदमी को माफ़ी मांगनी पड़े! आपको चार जजों द्वारा कि गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो याद ही होगी जिंसमे चारो जजों ने न्याय पालिका पर सवाल उठाये थे जो कि आज सत्य दिखाई दे रहे है क्योकि भारत की न्याय पालिका में झूठ का बोलबाला बढ़ता जा रहा है! जिसे देखते हुए चारों जजों ने भारत के लोकतंत्र ख़त्म होने तक की बात कह दी थी ,और सच में भारत की न्यायपालिका इतनी लम्बी है जिसमे एक केस को ख़त्म होने में 10-20 साल का समय लग जाता है और ढेरों पैसे आज विरोधियो और मीडिया द्वारा केजरीवाल की माफ़ी पर इतना बदनाम किया जा रहा है जैसे चोरी ,डैकती और हत्या से बड़ा अपराध माफ़ी मांगना हो!! क्या है पूरा मामला  आपको बता दे कि पंजाब चुनाव के समय अरविन्द केजरीवाल ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार के आरोप लगाए थे यंहा तक कि क

बीजेपी की यह हार अहंकार और असत्य की हार है,गरीबो,किसानों ,दलितों और ऑक्सीज़न की कमी से मरे बच्चो की लगी हाय!!

Image
यूपी और बिहार में हुए उपचुनाव में मोदी और योगी की करारी हार हुई है यंहा तक की यूपी के सीएम और उपमुख्यमंत्री अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। सीएम योगी अपने गढ़ में भी इज्जत नहीं बचा पाए ! लोगो का कहना है कि बीजेपी की यह हार अहंकार की हार है और लोगो ने कहा कि बीजेपी को गरीबों ,किसानों ,दलितों और  ऑक्सीज़न की कमी से मरे बच्चो की हाय लग गयी है। गोरखपुर ,फूलपुर और अररिया तीनो विधानसभा सीटों पर बीजेपी की बुरी हार हुयी ! यूपी बिहार में हुए लोकसभा और विधानसभा में करारी हार के बाद लगता है जैसे मोदी लहर गायब हो गयी हो ,जनता में बीजेपी के खिलाफ बहुत गुस्सा है !जो आज के नतीजों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। मोदी लहर की हवा निकल गयी!,योगी का हिंदुत्व आज खतरे में आ गया ! ,और शाह की चाणक्य नीति धाराशाही हो गयी !

उपचुनाव-बीजेपी गोरखपुर सहित सभी सीटों पर बड़ी हार की ओर ,यूपी और बिहार दोनों में पिछड़ी !!

Image
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की साख दांव पर है. वहीं बिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सभी की निगाहें हैं.वंहा पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है यंहा  सभी सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे यूपी उप चुनाव  समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा सीट पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है.  15वें राउंड तक सपा प्रत्याशी 22848 वोटों से आगे  गोरखपुर उपचुनाव-   14वें राउंड तक बीजेपी 19201 वोटों से पीछे बिहार उपचुनाव  बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर राजद के सरफराज  आलम  10वें राउंड तक 21297   वोटों से आगे चल रहे हैं. गोरखपुर में बीजेपी के पिछड़ते ही DM ने रोक दी नतीजों की घोषणा वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने इस घटना को गुंडागर्दी और आतंक जैसे सख्त शब्दों से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के आतंक के चलते अधिकारी नतीजे घोषित नहीं कर रहे हैं.

गोरखपुर उपचुनाव -बीजेपी पर ईवीएम गड़बड़ी और धांधली के आरोप,प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा,आठ राउंड की मतगणना जारी लेकिन नतीजे जारी हुए सिर्फ पहले राउंड के !!

Image
योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज नतीजे आ रहे हैं. 11 मार्च को यंहा वोटिंग में करीब 47 फीसदी वोट पड़े थे। यहां से बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल पहले राउंड के बाद फिलहाल 1666 वोटों से आगे हैं. उपेंद्र शुक्ल को 15577 वोट मिले हैं, जबकि प्रवीण निषाद को 13911 मिले हैं. आपको बता दे कि बीजेपी पर ईवीएम गड़बड़ी और धांधली के आरोप लग रहे हैं !प्रशासन मीडिया को कोई सूचना नहीं दे रहा है. यहां तक कि अंदर भी नहीं जाने दिया रहा है. हालांकि, आठ राउंड की मतगणना जारी है, लेकिन नतीजे सिर्फ पहले राउंड के ही घोषित किए गए हैं. डीएम मतगणना केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों की सुस्ती का हवाला दे रहे हैं. जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने पर्यवेक्षक के दस्तखत न होने से नतीजों में देरी की बात कही है. वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता ने इस घटना को गुंडागर्दी और आतंक जैसे सख्त शब्दों से जोड़ा है. सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. काउंटिंग बूथ के अंदर सपा के एजेंट ने इसका विरोध भी किया है. निषाद ने कहा है कि हमारे समर्थकों को बाह

हिसार रैली में केजरीवाल भरेंगे हुंकार ,पेश होगा 'आप' का आने वाले चुनावों का ब्लूप्रिंट !

Image
आदमी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बताया है कि आप प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 25 मार्च को हिसार में एक बहुत बड़ी 'हरियाणा बचाओ रैली' को संबोधित करेंगे। रैली के माध्यम से हरियाणा के विधानसभा चुनावों का शंखनाद होगा। इसी रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और तैयारियों का जायज़ा भी लेंगे। विधानसभा चुनावों का शंखनाद ज़िला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने बताया कि भाजपा की जींद रैली फ्लॉप हो चुकी है। अब आम आदमी पार्टी प्रमुख व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भाजपा को बताएंगे कि धन खर्च करने से रैली बड़ी नहीं होती। बिन रुपये खर्च किए भी सफल रैली हो सकती है। आप ने भाजपा को निमंत्रण दिया है कि वो रैली में आकर देंखे, उन्होंने बताया कि हिसार की रैली से दिल्ली के सीएम विधानसभा के चुनावों का शंखनाद करेंगे। ज़िला अध्यक्ष सूर्यदेव ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को सर्वोपरि समझती है। पार्टी पूरे प्रदेश में जनता का मुद्दा उठा रही है।

त्रिपुरा में कैसे कांग्रेस का नीला रंग अचानक केसरिया हो गया ?कैसे बीजेपी ने हाँसिल की इतनी बड़ी जीत ?

Image
हाल ही में हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हाँसिल की ,बीजेपी की यह जीत लोगो के लिए अचंभे वाली बात है ,लोग समझ नहीं प् रहे कि कैसे  बीजेपी  बड़ी जीत हाँसिल की लोगो को बीजेपी की त्रिपुरा में हुई जीत को पचाना बहुत मुश्किल हो रहा है आपको बता दे कि 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 1.7 % था जो आज बढ़कर अचानक ही 41.4 % हो गया और कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले के मुकाबले बहुत ही निराशाजनक रहा , पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 36.87 % था जो की घटकर 1.9 % रह गया।  लोगो के जहन में सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे बीजेपी ने त्रिपुरा में इतनी बड़ी जीत हांसिल की आपको बता  दे कि इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की सूचि में सभी उमीदवार कांग्रेस के पूर्व ऍमएलए थे. बीजेपी ने सभी 44 पूर्व कांग्रेस्सियो को बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ाया था ! आज बीजेपी पूर्णतः कांग्रेस युक्त हो गयी है कभी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली भाजपा आज पूर्णत कांग्रेस युक्त बनती जा रही है. आपको बता दे कि मशहूर सोशलिस्ट ध्रुव राठी ने अपन

इंटरनेट पर वायरल एक चिठ्ठी जिसमे EC अधिकारी ने खुद EVM हैक होने का जताया अंदेशा!!

Image
आज कल फेसबुक और व्हाट्सअप ग्रुप में एक चिठ्ठी वायरल हो रही है जिसे इलेक्शन कमिशन की आधिकारिक चिठ्ठी बताया जा रहा है! इस चिठ्ठी में ईवीएम हैक होने का अंदेशा जताया गया है इसमे साफ़ लिखा हुआ है कि दिनों ईवीएम हैक होने की घटनाये बढ़ती जा रही है और इन मशीनों को सैटेलाइट टावर्स के जरिये हैक किया जा रहा है  आज कल यह चिठ्ठी लोगो द्वारा इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है हमारी वेबसाइट इस चिठ्ठी की प्रमाणिकता का दावा नहीं करती है देखिये वो चिठ्ठी  

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त

Image
त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना शुरू हो चुकी है और आपको बता दे कि त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनावो के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. त्रिपुरा चुनाव  रुझानों में जहां बीजेपी 40 सीटों पर आगे है, वहीं लेफ्ट 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है नागालैंड चुनाव  बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि अब एनपीएफ गठबंधन 26 सीटों पर आगे हो गया है मेघालय चुनाव  कांग्रेस-26, एनपीपी-12, बीजेपी+ 5 सीटों पर आगे, अन्य को 16 सीटों पर बढ़त ये भी पढ़े केजरीवाल का बड़ा फैंसला -सरकार और अधिकारीयों की सभी मीटिंग्स का होगा लाइव प्रसारण-देना होगा फाइल में देरी का जबाब

Railway RRB Assistant Loco Pilot, Technician Online Form 2018

Image
Name of Post: Railway RRB Assistant Loco Pilot, Technician Online Form 2018 Post Update Date: 01/03/2018 | 04:40 AM Short Information : Railway Recruitment Board (Ministry of Railway) Are Recently Invited to the Online Application Form for The Recruitment Post of Assistant Loco Pilot and Technician Examination 2018. Those Candidates are Interested to the Following Vacancy and Have All Eligibility Criteria Can Read the Full Notification Before Apply Online.     Railway Recruitment Board (Ministry of Railway) Assistant Loco Pilot ALP, Technician  Recruitment 2018 Advt No. : CEN 01/2018 Application Fee General & OBC Candidates :  Rs. 500/- SC & ST Candidates :  Rs. 250/- PH Candidates :  Rs. 250/- Correction Charge :  Rs. 100/- All Category Female :  250/- Important Dates Online Application Start :  03 February 2018 Last Date For Apply Online :   31 March 2018 Last Date For Fee Payment :  30 March 2018 Last Date For Fee Payment (Offline) :  27 M

Search Here