कोर्ट में जेठलमलानी ने बोला अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा.', तो जेटली ने कहा, मानहानि की रकम बढ़ा दूंगा!

अरुण जेटली v/s अरविंद केजरीवाल मानहानि मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी और अरुण जेटली के वकीलों के बीच जमकर तीखी नोंकझोंक हुई.
राम जेठमलानी ने इंडियन एक्सप्रेस में लिखे अपने लेख को अरुण जेटली को दिखाया और पूछा कि क्या आपने इसे पढ़ा है. तो अरुण जेटली के वकीलों ने इस पर आपत्ति जताई. कई बार राम जेठमलानी ने यही सवाल पूछे और जेठलमलानी ने बोला अरुण जेटली चोर हैं और मैं साबित करूंगा.

पर अरुण जेटली ने कहा क्या अरविंद केजरीवाल ने आपको अनुमति दी है ये शब्द कहने के लिए, अगर दी है तो मैं 10 करोड़ की मानहानि की राशि को बढ़ाने वाला हूं. इसके बाद जेटली ने ये भी कहा कि अपमान की एक सीमा होती है.

आज #अरुण_जेटली को #चोर कहने वाले केस में राम जेठमलानी ने कुछ मज़ेदार सवाल पूछे-

"आप तो वर्तमान केंद्र सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में देश के #प्रधानमंत्री से बेहतर कौन होगा जो यहाँ, अदालत के सामने, इस बात की तस्दीक कर सके कि समाज में वाकई आपकी इज़्ज़त है! क्या आप उन्हें गवाही देने के लिए बुलवा लेंगे?"
जवाब में "न" सुनने पर दूसरा सवाल, "आप खुद ही अपनेआप को समाज में इज़्ज़तदार बताए चले जा रहे हैं। कोई इज़्ज़तदार गवाह है जो आपके इस दावे को सही बता सके? यदि हाँ, तो उन्हें बुलवाइए। कुछ सवाल उनसे भी करने होंगे।"
अपने दोनों सवालों के जवाब से नाखुश होकर जेठमलानी ने जज से कह दिया, "दोनों सवालों के जवाबों से स्पष्ट है कि जेटली जी की समाज में कोई इज़्ज़त है ही नहीं! ऐसे में इज़्ज़त को ठेस कैसे पहुँचेगी?"


जेटली-केजरीवाल मानहानि मामले में आज भी हाई कोर्ट में तीखी बहस के बीच जेटली ने कहा, "जेठमलानी अपनी खुद की दुश्मनी निकाल रहे हैं. अगर इसी तरह के दुर्भावनापूर्ण सवाल पूछे जाएंगे तो मैं अपनी मानहानि की 10 करोड़ की रकम को बढ़ा सकता हुं." गौरतलब है कि जेठमलानी लगातार अपने सवालों में अरुण जेटली के लिए CROOK शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे जिस पर जेटली और उनके वकीलों ने सख्त ऐतराज किया.
जेटली ने कहा कि आप निजी जिंदगी को लेकर हमले कर रहे हैं ये ठीक नहीं है. इसके बाद जेठमलानी ने कहा कि मैं अपने क्लाइंट की मर्जी से मिल रहा हुं. और हमेशा अपने क्लाइंट से केस से समझने के लिए मिलता हुं.
राम जेठमलानी ने कोर्ट में ये भी कहा कि काला धन लाने में मैंने जितनी लड़ाई लड़ी अरुण जेटली ने उस पर पानी फेर दिया. अरविंद केजरीवाल के दूसरे काउंसिल ने कोर्ट से दूसरे दिन का समय मांगा. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 28 और 31 जुलाई की तारीख दे दी है.


Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड