Posts

Showing posts from February, 2018

मध्य प्रदेश उपचुनाव नतीजे-बीजेपी हार की कगार पर ,कांग्रेस को शुरुआती बढ़त

Image
मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. आज सुबह ही मतगणना शुरू हो चुकी है इस उपचुनाव राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है इसे विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है और इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बनाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच देखा जा रहा है. ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव  की मतगणना जारी है यंहा पर भी बीजेपी पिछड़ती हुयी नज़र आ रही है मध्यप्रदेस उपचुनाव  10वें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3436 वोटों से आगे. 12 राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 5956 मतों से आगे ओड़िशा उपचुनाव बीजपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेडी उम्मीदवार काफी आगे चल रहे हैं.  ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट से बीजेडी उम्मीदवार 32 हजार 579 मतों से आगे .

मुख्य सचिव बवालःदिल्ली पुलिस ने कहा, सीसीटीवी से छेड़छाड़ की बात झूठी

Image
दिल्ली के मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हुई हाथापाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने कैमरों से छेड़छाड़ की बात पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि ये बात तथ्यात्मक रूप से गलत और गैरजिम्मेदाराना है कि दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की बात कही है। बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि कैमरों से छेड़छाड़ हुई है या नहीं पुलिस को ये साबित करना होगा। नॉर्थ दिल्ली के अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि कोर्ट में यह बात बताई गई है कि 'पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के टाइमिंग में गड़बड़ी पाई है। कैमरों के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं यह सिर्फ फॉरेंसिक जांच के बाद ही पता चल सकेगा। कृपया गलत जानकारी के साथ पुलिस को कोट न करें।' एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी हरेंद्र सिंह ने अदालत को बताया कि 19 फरवरी की रात जो बैठक की गई थी वह कैंप ऑफिस की जगह केजरीवाल के आवास के ड्रॉइंग रूम में की गई थी। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि सीसीटीवी के समय में 40-45 मिनट का अंतर है जिससे यह साफ होता है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ हुई है। Sections of media saying Police sai

डोनाल्ड ट्रम्प ने बनाया मोदी का मज़ाक-आयत शुल्क मामले पर उतारी मोदी की नकल !

Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की नकल कर उनका मज़ाक बनाया!. अबकी बार ट्रंप ने उन्हें 'ब्यूटीफुल मैन' भी कहा, लेकिन साथ ही उनपर तंज भी कसा. ट्रंप दरअसल भारत में बिकने वाली हार्ले-डेविडसन पर लगने वाले आयात शुल्क पर अमेरिकी गवर्नरों से बात कर रहे थे  वो हार्ले-डेविडसन पर लगने वाले आयात शुल्क से नाराज हैं. वह पहले इस मामले को उठा चुके हैं. ट्रंप ने बताया कि इस मामले पर उनकी भारतीय पीएम मोदी से बात भी हुई थी उन्होंने इस बाइक के आयात पर लगने वाले शुल्क को 100 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया, लेकिन ट्रंप ने कहा कि इससे भी अमेरिका को कोई फायदा नहीं हो रहा. ट्रंप ने मोदी की नकल करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फोन किया. वह शानदार आदमी हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि हम इसे घटाकर 50 फीसदी कर रहे हैं. मैंने कहा- ठीक है, लेकिन इससे भी हमें कुछ नहीं मिल रहा.' इस दौरान ट्रंप ने अपने हाथों को भारतीय पीएम के अंदाज में नचाया और अपनी आवाज की टोन को भी धीमा किया. ट्रंप ने कहा, 'मोदी ने बड़ी खूबसूरती से मुझे यह बताया. वह खुद भी खूबसूरत आदमी हैं. उ

केजरीवाल का बड़ा फैंसला -सरकार और अधिकारीयों की सभी मीटिंग्स का होगा लाइव प्रसारण-देना होगा फाइल में देरी का जबाब

Image
मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा फैंसला लिया है दिल्ली के विकास को न रुकने के लिए उन्होंने बड़ा ऐलान किया है कि अब हर बैठक की न सिर्फ रिकॉर्डिंग होगी, बल्कि इसका सरकारी वेबसाइट पर लाइव प्रसारण भी होगा. केजरीवाल ने सरकार और अधिकारिओं की जबाबदेही तय करते हुए सभी सरकारी बैठकों का लाइव प्रसारण करने का फैंसला लिया है ताकि दिल्ली निवासी देख पाए की कँही अधिकारीयों द्वारा जनता के कामो की फाइलों में देरी तो नहीं की जा रही ! कैबिनेट मीटिंग का भी लाइव प्रसारण मुख्यमंत्री समेत हर मंत्री और अधिकारी की सरकारी बैठकों का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का भी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण होगा. इसके जरिये केजरीवाल सरकार जनता को  हर फाइल की जानकारी देगी और पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाएंगे सरकार की नीतियों से जुड़ी फाइलों पर कब किस मंत्री और अधिकारी ने क्या लिखा और कितना समय लगाया,  इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर जनता के लिए डाला जाएगा. केजरीवाल सरकार का यह फैंसला अब किस मंत्री और किस अधिकारी के पास फैसलों स

गुजरात पंचायत चुनाव: मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी की बुरी हार !लोग बोले 2019 में भी होगा यही हाल !

Image
आज सुबह से गुजरात पंचायत चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है आज नतीजों की बारी है गुजरात राज्य के खेड़ा और बनासकांठा पंचायत चुनाव के नतीजे आज आए. बनासकांठा की जिले की 14 तहसील की 66 पंचायत सीटों पर आए नतीजों में से 35 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को यंहा पर 29 सीटों मिली और बाकी 2 सीटों पर अभी वोटों की गिनती चल रही हैं. खेड़ा जिले की 9 तहसील की 44 पंचायत सीट पर हुए चुनाव में से 43 पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से 27 बीजेपी और16 कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बाकी एक सीट पर अभी नतीता नहीं आया है. गांधीनगर तहसील पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. गांधीनगर की 36 सीट में से 18 पर कांग्रेस, 15 पर बीजेपी और बाकी 3 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है. जबकि कठलाल तहसील पंचायत में 12 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया तो कांग्रेस के खाते में 10 सीटें आई और 2 सीटें पर निर्दलीय को मिलीं.

बाबा रामदेव की बढ़ी मुस्किले,DRI ने जब्त की पतंजलि आयुर्वेद की 50 टन चंदन की लकड़ी भेजी जा रही थी चीन

Image
डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने पतंजिल ग्रुप की 50 टन चंदन की लकड़ियां जब्त कर ली है। ये लकड़ियां पतंजलि ग्रुप द्वारा चीन भेजी जा रही थी। इससे बाबा रामदेव की मुस्किले बढ़ती नज़र आ रही है DRI के इस कदम के खिलाफ पतंजलि ग्रुप दिल्ली हाईकोर्ट गई है।डीआरआई ने चंदन की लकड़ियों के अलावा पतंजलि ग्रुप के प्रतिनिधि का पासपोर्ट और निर्यात से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पतंजलि ग्रुप के पास सी ग्रेड की लकड़ियों को एक्सपोर्ट करने की अनुमति हासिल है। पर जांच एजेंसियों को शक है कि बाहर भेजी जा रही चंदन की लकड़ियों में ग्रेड-A और ग्रेड-B की लकड़ियां भी शामिल हैं। पतंजलि ग्रुप ने नियमों को किसी भी तरह से तोड़ने की बात को खारिज किया है। समूह ने कहा, “हमने अब तक निर्यात नहीं किया है और अभी इसे बाहर भेजने की प्रक्रिया में ही हैं। हमने ये लकड़ियां APFDCL ( आंध्र प्रदेश जंगल विकास निगम लिमिटेड) से खरीदी है और कुछ भी गलत नहीं किया है।” एक ई-मेल का जवाब देते हुए पतंजलि ग्रुप की ओर से बताया गया कि निर्यात की प्रक्रिया में शामिल में सभी दस्तावेज, पर

एक थप्पड़ को लेकर सीऍम ऑफिस को पुलिस ने घेरा ,लेकिन जज लोया की मौत पर पूछताछ तक नहीं ,लगता है भारत में लोकतंत्र की अर्थी उठ चुकी है ?

Image
मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी मामले में अब सरकार और दिल्ली पुलिस आमने-सामने है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में दो आम आदमी पार्टी के विधायकों और प्रर्दशन के दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री आवास को घेर लिया. एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस मुख्यमंत्री आवास में घुसी.                                                                              Images may be subject to copyright दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. " उन्होंने कहा जितनी शिद्दत के साथ इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, मुझे बेहद खुशी है जांच होनी चाहिए. लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की हिम्मत दिखाए तो देश उनको बधाई देगा'' अगले ट्ववीट में उन्होंने कहा कि " ख़ूब पूलीस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है  पर जज लोया के क़त्ल के मामले में अमित शाह से पू

बिहार की राजनीती में सियासी भूचाल,तेजस्वी ने नीतीश पर लगाया हत्या की साजिश के आरोप

Image
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार की नितीश सरकार पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी का कहना है कि उनकी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' से घबराकर अब  नितीश सरकार उनकी हत्या कराने की साजिश रच रही है. ट्विटर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लिखा कि फ़ोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुक़सान पहुँचाने का कुचक्र रचा जा रहा है। फ़ोन टैपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में मेरे ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीज़ों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश के साथ-साथ सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवाई जा रही है। छवि बिगाड़ने और जानमाल का नुक़सान पहुँचाने का कुचक्र रचा जा रहा है। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 22, 2018 तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार उनके खिलाफ साजिश इसलिए रच रही है क्योंकि उनकी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' में उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है. बिहार की जनता ह

अरविन्द केजरीवाल सिर्फ नाम नहीं ,वो लोगो की उम्मीद ,ताकत और विश्वास हैं जानिए कैसे ? 3 साल में किये अनगिनत काम !

Image
अरविन्द केजरीवाल एक ऐसा शख्स जिसने समाज और देश के लिए तन-मन-धन और अपना जीवन सब कुछ दॉँव पर लगा रखा है उन्होंने आज ऐसी शक्तियों को  चुनौती दी हुयी है जो अपने आप को राजनीती के धुरंधर  मानते हैं जो वोटों के लिए किसी भी हद तक गिर सकतें हैं जो वोटो के लिए हत्या ,दंगा -फसाद ,झूठ , बेईमानी ,ईवीएम हैकिंग और न जाने कितने अपराधों  में शामिल हैं। वो काफी लम्बे समय से देश की जनता को मुर्ख बनाते आ रहे हैं। अरविन्द केजरीवाल ने इस राजनैतिक गंदगी को समाप्त करने का बेडा उठा रखा है वो हर उस शख्स के खिलाफ है जो समाज और देश के खिलाफ हैं। उन्होंने देश और देश की राजनीती से गंदे लोगों को निकलने का पर्ण लिया हुआ है वो अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत चुके हैं आज केजरीवाल लोगो की उम्मीद ,ताकत और विस्वास बनकर उभरे हैं ऐसे राजनैतिक माहौल में भी केजरीवाल जी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है जो उनके विरोधियों के गाल पर तमाचा है , उनके विरोधी उनसे इस कदर घबराएं और बौखलाए हुए हैं कि उन पर आये दिन झूठे आरोप और उन्हें बदनाम करने की साजिशें रची जाती हैं पूरी सरकार और उनका तंत्र (सीबीआई ,इनकम टैक्स ,पुलिस ) ,म

वाहट्सएप्प और फेसबुक पर तेज़ी से वायरल हो रहा मैसेज -क्या गारंटी ली जब पूरा देश मोदी को दे दिया ?जरूर पढ़े

Image
PNB का मोदी और हमारा मोदी                                             Image taken from internet शाम का समय, मोहल्ले के चबूतरे पर हम दस बारह लोग बैठे हुए थे. #PNB_घोटाला चर्चा का विषय था. तभी सामने से शर्माजी आते हुए दिखाई दिए. सब उनका इंतजार करने लगे. शर्माजी PNB में काम करते हैं. शर्माजी ने भी देख लिया. वो भी निपटने की मुद्रा में आ गए. जैसे ही वो नजदीक आये, एक आदमी बोला:           क्यों शर्माजी? बैंको में कोई नियम कायदा होता है कि नहीं ? दूसरा बोला:           किसी को भी और कितना ही पैसा यूँ आँख बंद करके दे देते हो? तीसरा बोला:           कोई गारंटी वारंटी भी लेते हो कि नहीं ? चौथा बोला:           क्या गारंटी ली थी जो इतना पैसा दे दिया ? शर्माजी उखड़ गए. बोले, तुमने क्या गारंटी ली थी जब पूरा देश दे दिया था ?           क्या मतलब ? चौथा आदमी बोला.           मतलब क्या ? हमने एक मोदी पर, उसकी बातों पर भरोसा करके पैसे दे दिए. तुमने भी तो एक मोदी पर भरोसा करके पूरा देश दे दिया! क्या वापिस आया अब तक? शर्माजी बोले.           "वो तो 15 साल से गुजरात चला रहे थे. पूरा मीडि

राफेल डील के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भीख मांग पीएम मोदी को भेजे 420 रुपए!!जाने पूरा मामला

Image
आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार की घातक नीतियों व फ्रांस के साथ हुए राफेल डील के विरोध में हजरतगंज जीपीओ पर भीख मांगकर अपना विरोध जताया और भीख में मिले 420 रुपए का डीडी बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को भेजा दिया आम आदमी पार्टी का ये अनोखा विरोध है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के वादे को याद दिलाया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता की गाढ़ी कमाई से दिए हुए टैक्स के पैसे की लूट खसोट बंद करे। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि मोदी सरकार ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ के वादे के साथ सत्ता में आई थी, लेकिन आज भाजपा ‘खाओ और खाने दो’ की नीति पर चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार खा भी रही है और अपने उद्योगपति बंधुओं को खाने की खुली छुट भी दे रही है। वैभव ने कहा कि यूपीए सरकार जिन विमानों की खरीद के लिए 450 करोड़ रुपए प्रति विमान खर्च कर रही थी। उसी विमान को मोदी सरकार 1650 करोड़ रुपए प्रति विमान की दर से खरीद रही है। साथ ही अनिल अम्बानी की कम्पनी को कलपुर्जे बनाने के लिए 22 हजार करोड़ रुपए का ठेका दिया जा रहा है, जो कि मात्र दो मही

केजरीवाल ने भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार पर बरसे -बोले तुम्हारे पास 2 बेईमान मोदी , हमारे पास दो ईमानदार गुप्ता !!देखे वीडियो

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने कहा है बीजेपी के पास दो मोदी हैं और हमारे पास दो गुप्ता हैं. अब देश तय करे कि मोदी ईमानदार हैं या गुप्ता? ये है केजरीवाल का बयान इस दौरान केजरीवाल ने कहा, 'सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को काबिलियत के आधार पर टिकट दिया गया. बीजेपी और कांग्रेस वालों ने इस 2G घोटाला बताया, लेकिन इनकी समस्या ये है कि दो गुप्ता को टिकट दे दिए. ये अग्रवाल समाज से नफरत करते हैं.' इससे आगे केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी और कांग्रेस ने अग्रवाल समाज का अपमान किया है. बीजेपी के पास दो मोदी हैं और हमारे पास दो गुप्ता हैं. देश तय करे कि मोदी ईमानदार हैं या गुप्ता? केजरीवाल ने गुप्ता समाज के बीच मंच से राज्यसभा के लिए एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के चयन पर भी सफाई दी. उन्होंने बताया, 'आज आम आदमी पार्टी के 3 सांसद राजयसभा में गए. संजय सिंह के नाम पर पार्टी ने सहमति जताई. फिर 12 विधायक हमारे पास आए और सुशील गुप्ता का नाम दि

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: कई जगह ईवीएम में पायी गड़बड़ी! -1 बजे तक लगभग 46% वोटिंग

Image
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. यहां सुबह सात बजे ही लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच गए. कई बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ही ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री माणिक सरकार और बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने भी वोट डाला. दोपहर 1 बजे तक लगभग 46 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिणी त्रिपुरा में कई ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं. अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में ईवीएम नहीं चल रही है. Tripura CM Manik Sarkar casts his vote at a polling booth in Agartala, he is an MLA from Dhanpur constituency #TripuraElection2018 . pic.twitter.com/UniDo6VGIf — ANI (@ANI) February 18, 2018 वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. 3,214 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा. राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच द

गुजरात में सामने आया पंजाब नेशनल बैंक से भी बड़ा बैंक घोटाला, 5 पूंजीपतियों ने किया 26 हजार 500 करोड़ का घोटाला!!

Image
गुजरात के एक गुजराती दैनिक गुजरात समाचार में छपी खबर के अनुसार गुजरात के बैंकों में हुआ एक महाघोटाला सामने आया है जो नीरव मोदी और विजय माल्या द्वारा लूटे गए क्रमशः 11360 करोड़ और 9 सौ करोड़ से भी ज्यादा है। माना जा रहा है कि यह घोटाला उसी समय शुरू हो गया था जब वहां मोदी मुख्यमंत्री थे!! हालांकि अभी इसे पुख्ता तौर पर सूत्र नहीं बता पा रहे हैं। मगर यह सामने जरूर आया है कि इसमें 26501 करोड़ के लोन का स्कैम हुआ है। अभी व्यापारियों के नाम तो उजागर नहीं हुए , लेकिन फर्म्स का नाम आया सामने आया है बीस हजार करोड़ से भी ज्यादा यानी छब्बीस हजार 501 करोड़ का लोन लेकर गबन करने वालों में कैमराक, साडेसरा, जे सीटी कंपनी का थापर ग्रुप, डायमंड पावर और मुक्त ज्वैलर्स शामिल हैं। न खाऊंगा न खाने दूंगा की कसम खाने वाले प्रधामनंत्री के अपने राज्य में बैंकों के घोटाले बताते हैं मोदी की सच्चाई!! महाघोटाले में शामिल कंपनियां और लोन की रकम कंपनी  लोन की रकम कैमरॉक   1651 करोड़ सांडेसारा ग्रुप 17500 करोड़ जे सीटी कंपनी का थापर ग्रुप  4000 करोड़ डायमण्ड पावर  3000 करोड़ मुक्त ज्वेलर्स 350 करोड़ हालांकि

आज सबसे ज्यादा बदनाम अरविंद केजरीवाल को किया जाता है! कभी सोचा है क्यों??- देखें वीडियो

Image
आज सबसे ज्यादा बदनाम अरविंद केजरीवाल को किया जाता है! कभी सोचा है क्यों?? क्योंकि अगर अरविंद केजरीवाल की राजनीति सफल हो जाती है तो सारे राजनीतिक दलों की वर्षों से चली आ रही भ्रष्टाचार की सेटिंग खत्म हो जाएगी और उन सभी लोगों को जेल में जाना होगा जिन्होंने भारत देश की ये दुर्दशा कर रखी है इसलिए अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोई भी बात आती है तो मीडिया 24 घंटे लगे रहता है अरविन्द केजरीवाल की सादगी और ईमानदारी की राजनीती ने सरे विरोधियों के छक्के छुड़ाए हुए है। इस विडिओ को देखने के बाद लगता है जैसे राजा और प्रजा में अब कोई फर्क नहीं रह गया है राजा अपनी प्रजा से होता है जिसका जीता जगता उदाहरण है अरविन्द केजरीवाल इस वीडियो को देखिए कैसे VIP कल्चर की धज्जियां उड़ाकर अरविंद केजरीवाल जनता से बात कर रहे हैं और बीच रास्ते में उनकी समस्या सुन रहे हैं बस यही राजनीति सारे परंपरागत राजनीतिक पक्षों को डराती है !

बीजेपी राज - जो घोटाले कांग्रेस करे उसे ही घोटाला माना जायेगा!,बाकि सब तो मानो जैसे जूता चुराई की रस्म हो!!

Image
पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाला सामने आने के बाद एक बार फिर बीजेपी सरकार भरस्टाचार के मामले में घिरती नज़र आ रही है आपको बता दे की पहले भी कई घोटाले सामने आये लेकिन सब मामलो को दबा दिया गया पहले विजय माल्या और अब नीरव मोदी , सभी लोग बैंको को चुना लगा कर ,आम जनता की मेहनत की कमाई को लेकर विदेश भाग गए और सरकार उन्हें देखती रही ,सोचिये एक आम इंसान या किसान अगर एक लाख तक का लोन नहीं भर पाता तो उसका शोषण किया जाता है उसके घर की कुकरी कर दी जाती है और उसकी फॅमिली को उठा कर जेल में डाल दिया जाता है,क्या नीरव मोदी और उसके परिवार के साथ सरकार ऐसा करने की हिम्मत जुटाएगी ,या सभी कानून देश में सिर्फ गरिबों पर लागु होते है अब आते है 11300 करोड़ के घोटाले पर -जिसके जबाब में बीजेपी कांग्रेस का रोना रोती है बीजेपी भक्त तो इसे घोटाला मानने को भी तैयार नहीं ,आपको बता दे कुछ लोग कह रहे है कि ये सरकार का घोटाला थोड़ी है ये तो बैंक का घोटाला है इससे बीजेपी की छवि को ख़राब किया जा रहा है , मेरा उनसे सवाल है कि तो क्या बैंक का घोटाला होने पर सरकार जबाबदेह नहीं होगी क्या कोई भी

केजरीवाल का युवाओं को तोहफा,15 और 16 फरवरी को लगेगा जॉब फेयर, मिलेगी 15 हजार से ज्यादा नौकरियां,जाने कैसे करे अप्लाई

Image
दिल्ली सरकार बेरोजगार युवाओं और नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए नौकरी मेला का आयोजन कर रही है. लगातार केजरीवाल सरकार युवाओ को नौकरी देने के लिए पर्यासरत है इस जॉब फेयर के माध्यम से सरकार कई लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने की कोशिश करेगी. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से यह जॉब फेयर त्यागराज स्टेडियम में लगाया जा रहा है और यह मेला दो दिन चलेगा. नौकरी ढूंढ रहे युवा 15 फरवरी और 16 फरवरी को इस स्टेडियम में जाकर कई कंपनियों की वैकेंसी के बारे में जान सकते हैं और नौकरी हासिल भी कर सकते हैं. दो दिन तक चलने वाले इस मेले में 89 कंपनियां भाग लेंगी और करीब 15237 पदों पर उम्मीदवारों को नौकरी मिल सकती है. यह मेला सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, जहां कई कंपनियां लोगों को हायर करेंगी. इस मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को पहले जॉब फेयर के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और उस रजिस्ट्रेशन के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा. बता दें कि त्यागराज स्टेडियम में एंट्री गेट नंबर 7 से होगी और जॉब फेयर में हिस्सा लेने के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी. जब केंद्र सरकार युवाओ क

रेप केस में राम रहीम को हुई उम्र कैद, बाबा ने रोते हुए मांगी रहम की भीख

Image
रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया गया जिसमे उन्हें दोषी मानते हुए उम्र कैद की सज़ा सुनाई गयी.बाबा ने जज के सामने रोते हुए सज़ा माफ़ करने की गुजारिश की, बाबा राम रहीम ने मांगी रहम की भीख स्पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों को 10-10 मिनट बहस के लिए समय दिया था बचाव पक्ष ने कहा कि राम रहीम समाज सेवी हैं. उन्होंन जन कल्याण के बहुत कार्य किए हैं. इसका संज्ञान लेते हुए नरमी बरती जानी चाहिए. जबकि अभियोजन पक्ष ने बलात्कार के दोषी राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की. लेकिन जज जगदीप सिंह ने बाबा राम रहीम की एक नहीं सुनी  जज जगदीप सिंह ने बाबा राम रहीम को उम्र कैद की सजा मुकर्रर की और बाबा की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया और पंचकूला हिंसा में जितनी भी सम्पति का नुकसान हुआ है उसकी बाबा राम रहीम की संपत्ति से भरपाई की जाये इससे पहले रोहतक जेल में कोर्ट रूम बनाया गया है. जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं. हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ऐहतियातन सैकड़ों डेरा सम

5 साल, ढेरों वादे, सुनहरे सपने -लेकिन जनता को मिला क्या ? दंगे ,पकौड़े और महँगाई ?

Image
2014. के चुनाव में मोदी जी के सामने दो लक्ष्य थे ।पहला यह कि कांग्रेस को इतना बदनाम करो कि जनता उसकी सारी अच्छाइयों को भूल कर बस इतना याद रखे कि वह भ्रष्ट है और उसने देश को लूट लिया ।ताकि यदि बाद मे उनको नापसन्द भी करे तो वापस लौट कर कांग्रेस को सत्ता न थमा दे । दूसरा लक्ष्य था कि जनता को इतने सुनहरे सपने दिखाओ कि वह आँख बन्द करके तुमको सत्ता सौंप दे । 2014 में बीजेपी ने सत्ता हाँसिल करने के लिए लोगो को खूब सपने दिखाए उन्होंने जनता से बहुत सारे लोक लुभावन वादे किये ताकि उनका सत्ता तक पहुँचने का सफर आसान हो जाये ,सत्ता में आने से पहले लोगो को अच्छे दिन,बेहतर रोजगार ,15-15 लाख रुपए ,महिला सुरक्षा ,शिक्षित देश,महंगाई कम करने , आतंक रोकने और देश में कानून व्यवस्था बनाये रखने जैसे न जाने कितने ही ऐसे सपने दिखाए जिससे जनता ने 2014 में इन्हे भरपूर वोट दिया। और जनता ने मोदी और बीजेपी की बातों पर विश्वास कर लिया जिससे  2014 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी ! अब वह बात पुरानी हो गयी ।।मोदी ने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा उनका कहीं ज़िक्र ही नहीं है । हो वह रहा है जिसके लिये जनता ने वो

Search Here