Posts

Showing posts from June, 2019

आखिर क्यों मैट्रो मैन श्रीधरन केजरीवाल की फ्री मैट्रो योजना का विरोध करने पर तुले है ?

Image
मेट्रोमैन श्रीधरन के खोखले तर्क खोखला तर्क नंबर 1 - महिलाओं की मुफ्त यात्रा से दिल्ली मेट्रो को आर्थिक रूप से नुकसान होगा! जब महिलाओं की मुफ्त यात्रा का पूरा खर्चा दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा वहन किया जायेगा तो दिल्ली मेट्रो को इससे आर्थिक रूप से नुकसान कैसे होगा ? ये हमारी सोच से परे है आखिर किस आधार पर श्रीधरन ये बातें कर रहे है ? ये ताज्जुब की बात है कि श्रीधरन इतने बड़े टेक्नोक्रेट होने के बावजूद थोड़ा सा गणित नहीं कर पा रहे! या फिर वो जानबूझ कर जनता को बरगलाने की कोशिस कर रहे है? ताकि भाजपा को दिल्ली चुनावों में नुकसान न झेलना पड़े ! जब महिला सवारियों के खर्चे की भरपाई दिल्ली सरकार कर रही है तो फिर मेट्रो को असल में लाभ होना चाहिए इससे नुकसान कैसे होगा यह कॉमन सेंस की बात है ! वास्तव में यह खेल भाजपा को चुनावों में होने वाले नुकसान की फिक्र जाहिर करता है न कि दिल्ली मेट्रो में होने वाले आर्थिक नुकसान की !!  खोखला तर्क नंबर 2 :   किसी अन्य देश में महिलाओं के लिए फ्री परिवहन की सुविधा नहीं है इसलिए दिल्ली मेट्रो में भी नहीं हो सकता यह सवाल आपको कितना तर्कसंगत लगता

HSSC -DOWNLOAD ALL ANNEXURE- Annexures- A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I ANNEXURE SOCIO ECONOMIC CRITERIA HSSC , A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I CERTIFICATE HSSC, A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I AFFIDAVIT HSSC

Image
HSSC -DOWNLOAD ALL ANNEXURE- Annexures- Click Here to download A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I  ANNEXURE- Click Here to download SOCIO ECONOMIC CRITERIA HSSC FORMS- Click Here to download A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I CERTIFICATE HSSC- Click Here to download A-I, A-II, B-I, B-II, D-I, E-I AFFIDAVIT HSSC- Click Here to download DOWNLOAD LINK

बच्चे मरे तो मरे हमें क्या!? वो गाय थोड़ी है जो हमारी भावनाएं आहत होंगी !!!

Image
बिहार में चमकी बुखार ने तांडव मचा रखा है मरने वाले बच्चों की संख्या 135+ हो गई है.लकिन सरकार खामोश है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में व्यस्त हैं, तो डिप्टी सीएम सुशील मोदी पटना में. जबकि चिराग पासवान गोवा में पार्टी कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात छोटी छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का बच्चो की मौत को लेकर अभी तक कोई ट्वीट तक भी नहीं आया है वो अपनी नई सरकार में व्यस्त है ,दोबारा सरकार बनाने की ख़ुशी में बच्चो की मौत एक रोड़ा है तो उस तरफ कोई सोचना ही नहीं चाहता,प्रधानमंत्री बिलकुल बेफिक्र नज़र आ रहे है और आज रात भव्य डिनर का आयोजन किया गया है जिसमे सांसदों को डिनर कराएंगे ,ऐसा लग ही नहीं रहा कि देश में बच्चे मर रहे है किसी को कोई फ़िक्र नहीं ,क्युकी अभी चुनावों में देरी है तब तक जवान मरे या किसान ,बच्चे मरे या नौजवान इन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता ! सिर्फ मुजफ्फरपुर में ही 117 बच्चों की मौत हो गई. 12 मौतें मोतिहारी और 6 मौतें बेगूसराय में हुई हैं.  हर कोई सवाल पूछ रहा है कि बच्चों की सांसें छिनने का सिलसिला कब खत्म होगा? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है. बच्

दिल्ली के लिए वरदान साबित हुए अरविन्द केजरीवाल, जनता ने कहा पहली बार देखा असली विकास पुरुष !

Image
एक बार अरविन्द केजरीवाल ने फिर साबित किया कि वो दिल्ली की जनता के असली हीरो है उन्होंने अपनी द्रढ़ दृढ इच्छाशक्ति और ईमानदार राजनीती से हर असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आयी तो बहुत से राजनैतिक दलों ने सवाल खड़े किया कि अरविन्द केजरीवाल ने जो वादे किये है वो असंभव है जो कभी पुरे नहीं किये जा सकते ,इतनी सारी कल्याणकारी योजनाओं के लिए इतना सारा पैसा कँहा से आएगा ,लेकिन कहते है न ईमानदारी के साथ अगर साफ़ नियत और देश और समाज के लिए कुछ करने की सनक हो तो आदमी कोई भी असंभव कार्य को संभव कर सकता है और ऐसा ही कुछ अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में कर दिखाया है उन्होंने लगभग 99 % वादे पुरे किये है एक वादा जो कि फ्री वाईफाई का था वो अभी अधूरा है  जिसपर भी तेज़ी से काम चालू है और उम्मीद है कि अगले साल तक उस पर भी काम चालू हो जायेगा ! लाख अड़चनों के बावजूद केजरीवाल ने वो कर दिखाया जो भाजपा और कांग्रेस सरकारें 70 सालों में नहीं कर पाए अगर केजरीवाल सरकार के पिछले 4 सालों की तुलना पिछली सरकारों के 70 साल से भी की जाये तो भी विकास के मामले में केजरीवाल इक्कीस साबित होंगे ! केज

Search Here