Posts

Showing posts from October, 2017

मध्य प्रदेश में छात्रसंघ के चुनाव में CYSS की जबरदस्त जीत,111 सीटों पर लड़े ,जीते 108

Image
म.प्र. में ABVP व सरकार के गठजोड़ के कुटिल प्रयासों के बावजूद छात्रसंघ चुनाव में CYSS (AAP Student Wing) की जबरदस्त जीत . 108 छात्र प्रतिनिधि जीते, आपको बता दे कि आप की छात्रसंघ विंग कुल 111 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।  जिसके लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे और 30 अक्टूबर की  शाम  ही नतीजे घोषित दिए गए !

दिल्‍ली के लाखों लोगों को चिट्ठी लिखेंगे अरविंद केजरीवाल, ईमेल या फोन से मंगाई शिकायतें

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चिट्ठियों के जरिए संपर्क कर सीधे दिल्लीवासियों से जुड़ने की तैयारी कर रहे हैं। अपनी चिट्ठी के जरिए अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों से उनकी परेशानी को ई-मेल या फोन के जरिए बताने के लिए कहेंगे ताकि उनकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जा सके। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वे इस योजना के जरिए दिल्ली के लोगों की परेशानी जानना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार केजरीवाल दिल्ली विद्युत बोर्ड और बच्चों के परिजनों को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताने के लिए बोल चुके हैं जिन्होंने ईडब्लूएस कैटेगरी से एडमिशन प्राप्त किया है। केजरीवाल अब तक करीब 40 हजार लोगों को चिट्ठी लिखकर उनकी परेशानी पूछ चुके हैं और आने वाले दिनों में वो करीब 5 लाख लोगों को चिट्ठी लिखने की योजना बना रहे हैं। सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस मामले पर कहा गया कि पांच लाख लोगों को चिट्ठी लेने के बाद केजरीवाल स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले छात्रों को चिट्ठी लिखने पर विचार करेंगे। बता दें कि दिल्ली में अलग-अलग स्कीम के तहत करीब दस लाख छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती ह...

देखें विडिओ -रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उडी 'स्वच्छ भारत' की धज्जियाँ, दौड़ के बाद हर तरफ फैला मिला कूड़ा

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. मोदी के हरी झंडी दिखाए जाने के बाद हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई और रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के भागीदार बने . लेकिन कार्यक्रम के बाद कुछ ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो शायद पीएम मोदी नहीं देख पाए, वो मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की धज्जियाँ उड़ाती दिख रही हैं , स्वच्छता अभियान को 3 साल पुरे होने को हैं लेकिन स्तिथि आज भी जस की तस है जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां से गए स्थान पर स्वच्छ भारत कैंपेन का मजाक उड़ता हुआ दिखा. कार्यक्रम के बाद स्थल पर कूड़ा फैला हुआ था. पानी की बोतलें, कागज जिनपर सरदार पटेल की फोटो लगी हुई है, वह सभी ऐसे ही सड़क पर फैलें हुए हैं. अब सवाल यह खड़ा होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वच्छ भारत की बात करते हैं. लेकिन इतने बड़े कार्यक्रम के बाद जहां पर देश के प्रधानमंत्री,...

कँही अबकी बार नोट बंद कर डॉलर न चला दे मोदी !! जानिए 8 नवंबर 2017 यानि नोटबंदी की पहली बरसी तक का सफर !!

Image
दोस्तों 8 नवंबर यानि कि वो दिन जो लोग कई दशकों तक याद करेंगे ,वो आने ही वाला है नोटबंदी का वो दिन जब रात को 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक ही झटके में 1000 और 500 के नोट को रद्दी करार दे दिया था और देश में अफरातफरी का माहौल बन गया था , कुछ दिन तो लोग समझ ही नहीं पाए क्या करना है ,क्या नहीं करना खैर नोटबंदी से सरकार ने लागु करते समय कुछ फायदे बताये थे जैसे : 1 . भ्रष्टाचार रुकेगा ! 2. काला धन समाप्त होगा ! 3. बड़े बड़े काले कारोबारी गिरफ्त में आएंगे  ! 4  आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जाएगी ! 5 . मॅहगाई कम होगी ! 6 . कालाबाज़ारी रुकेगी ! 7. नोटबंदी से काला पैसा रिकवर होगा उससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी !  ऐसे तमाम वादे और दावे बीजेपी के तमाम नेताओ ने किये थे लेकिन आज एक साल होने को है आप ही सोचिये क्या बदला क्या  भ्रष्टाचार रुका ?! क्या काला धन समाप्त हुआ ?,क्या काले कारोबारी पकडे गए? ,क्या आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी? ,क्या मॅहगाई कम हुई? ,क्या कालाबाज़ारी रुकी ?,क्या अर्थव्यवस्था पटरी पर आयी? और सबसे बड़ी बात जो फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को...

गुजरात मे नाराज व्यापारियों ने बीजेपी को नही करने दी प्रेस काँफ्रेंस !!देखे विडिओ

Image
देखिये कल जब बीजेपी के स्थानीय नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे तो कुछ लोगो ने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गतिरोध पैदा किया!! बताया जा रहा है कि ये व्यापारी वर्ग था जो जीएसटी को लेकर खासा नाराज़ है!! उन लोगो ने बीजेपी के स्थानीय नेताओ को प्रेस कांफ्रेंस नहीं करने दी ! 

फैशन ने किया जीन्स का ये हाल तो बिपाशा को आया गुस्सा,जीन्स लगातार सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोल जानिए कैसे

Image
बिपाशा ने लिखा है," फैशन के नाम पर...हमें जीन्स से प्यार है, प्लीज इसके साथ यह सब मत करो... यह दर्दनाक है... नैकेड जीन्स पसंद नहीं आई ! कहते हैं न फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें। आजकल फैशन के नाम पर जो भी हो रहा है वो कम है. आजकल फैशन के नाम पर अश्लीलता फैलती जा रही है और कपड़ों के डिज़ाइन का भी सत्यानाश किया जा रहा है ! इन दिनों यह थॉन्ग जीन्स चर्चा में है. हाल ही में टोक्यो में इस जीन्स को लॉन्च किया गया. जापानी कंपनी थिबॉट ने इसे बनाया है. यह जीन्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. अब बिपाशा बसु ने भी इस पर नाराजगी जताई है. बिपाशा ने अपनी  इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है," फैशन के नाम पर...हमें जीन्स से प्यार है, प्लीज इसके साथ यह सब मत करो... यह दर्दनाक है... नैकेड जीन्स पसंद नहीं आई In the name of fashion 🙈🙈Please we love jeans, don’t do this to them.... it’s painful. No like Naked Jeans👎🏼 A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Oct 27, 2017 at 10:25pm PDT सोशल मीडिया पर इस जीन्स को नैकेड जीन्स का नाम दिया गया है....

मोदी जी इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल पाते हैं जाने ,अंग्रेजी में बिना पढ़े दिए मोदी के जादुई भाषण का खुला चौंकाने वाला राज !!

Image
आपको याद होगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कैपिटल हिल में अंग्रेजी में शानदार भाषण दिया था जिससे उन्होंने सबको चौंका दिया था , सभी दर्शक हैरान थे उस करिश्माई भाषण को सुनकर और कुछ लोग हैरान थे कि मोदी जी इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल पाते हैं, क्या मोदी जी ने कोई स्पेशल ट्रेनिंग ली है इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलने के लिए ? तभी भाषण के दौरान  एक अमेरिकन कांग्रेसमैन उनके अद्भुत भाषण के लिए तालियाँ बजाने लगा था और बाद में ट्वीटर पर भी बड़ी तारीफ हुई कि मोदी ने इतना शानदार भाषण अंग्रेजी में दिया ! लेकिन इसके पीछे की हकीकत कुछ और ही थी कि कैसे वो इतना कमाल का भाषण अंग्रेजी में दे पाए। जाने कैसे ! कैसे दिया मोदी ने ये भाषण…? मोदी के अंग्रेजी में दिए इस भाषण की तारीफ करते भक्त थक नहीं रहे थे कि जैसे वो भारत में हिंदी में भाषण देते हैं वैसे ही उन्होंने अमेरिका में अंग्रेजी में भाषण दिया। लेकिन भक्तों को और खुद मोदी को ये पता नहीं था कि उनकी ऐसी फोटो वायरल होगी जिससे उनका ये राज खुल जायेगा ! दरअसल मोदी को अंग्रेजी में भाषण अनुवाद करने लिए मोदी के सामने टेलीप्रांप्टर लगा हुआ था जि...

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद संबित पात्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें : देखें विडियो

Image
बीजेपी के जाने माने प्रवक्ता संबित पात्रा फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके खिलाफ प्रशांत भूषण आग उगलते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो के मुताबिक संबित पात्रा पर केस होने की बात बताई जा रही है। इतना ही नही संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीतक रुसूख का फायदा उठाया है। जो वीडियो आप देखने जा रहे हैं उस वीडियो में देश के जाने माने सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार के काले इरादों को जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे नौ रत्न कम्पनियों के नाम पर लूट खोरी मची हुई है। उन्होंने कहा कि लूट का अड्डा बन चुकी है नौ रत्न कम्पनियां। इतना ही नही नौ रत्न कम्पनियों में तैनाती को लेकर भी प्रशांत भूषण सख्त नजर आ रहे हैं और इस वीडियो में बता रहे हैं कि कैसे इस सरकार में मनमानी तरीके से तैनाती हुई है। बता दें कि प्रशांत भूषण देश के जाने-माने प्रतिष्ठित वकील हैं और अब संबित पात्रा के लिए मुसीबत बनने वाले हैं। प्रशांत भूषण ने संबित पात्रा के ऊपर 23 लाख रूपये लूटने का आरोप लगाया है। प्रशांत भूषण ने कहा कि वो संबित पात्रा ...

गौड़से ने गांधी को क्यों मारा और "मोदी सरकार विकास क्यों नही कर पाई" मे गजब समानता दिखेगी!! आप कहोगे ये क्या तुक है!!

Image
तुक है मित्रोंओओओ... 38 साल गोडसे अंग्रेजों की गुलामी खुशी खुशी सहन कर गया और लेकिन आजाद होते ही उसका देशभक्त भड़का की गांधी ने ये नही किया गांधी ने वो कर दिया और धांय धांय यहां तो स्थिति और विकट है 60 साल मे कोंग्रेस ने देश बर्बाद किया सो तो किया लेकिन अब भी वो विकास मे रोड़ा है!! कभी GST लागू करवा देती है कभी परमाणु संधी कभी बंग्लादेश जमीन समझौता कभी 100% FDI ब्रह्मांड के सबसे विकसित राज्य गुजरात मे 22 साल देशभक्तों के राज के बाद भी रोना सिर्फ कोंग्रेस/विपक्ष का है !! गिनाने को एक काम ना हो इससे दयनीय स्थिति क्या हो सकती है मंगरु की गाय दूध इसलिए नही देती क्यों कि रमलू की भैंस ने पड्डा दिया!! इन रुदालियों से विकास की उम्मीद कर बैठे हम..रोने के दिन तो जनता के हैं.... अब ये धांय धांय लोकतंत्र को ही कर देना चाहते हैं!! Election commission पर उंगली उठाने का विपक्ष को कोई अधिकार नहीं... मोदी जी जिस बेशर्मी से कह गए और EC जिस बेशर्मी से बाढ़ के बहाने गुजरात मे जुमलों की बाढ़ के लिए चुनाव घोषणा रोके है!! मतलब साफ है स्वायत्तता जैसी कोई संस्था ये नही छोड़ेंगे, ये अगर 2019 मे गाय ग...

देखिये विडिओ - फरीदाबाद नगर निगम अधिकारी ऑफिस में बैठ बियर का आनंद लेते हुए !

Image
देखिये विडिओ - फरीदाबाद नगर निगम अधिकारी ऑफिस में बैठ बियर का आनंद लेते हुए ! ऑफिस में बियर का भरपूर आनंद लेते हुए फरीदाबाद नगर निगम अधिकारी, ऐसा लग रहा है जैसे इन्हे किसी का डर ही न हो , ना सरकार का ,न तंत्र का ये तो ऐसे बियर का आनन्द ले रहे है जैसे घर पर बैठकर कर निश्चिंत बियर पी रहे हों।

देखिये कैसे मौसमी सिंह ने योगी आदित्यनाथ के ताजमहल में झाड़ू लगाने को बताया तमाशा ,पूरा पढ़े।

Image
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह -सुबह एक साथ सभी न्यूज चैनलों पर झाडू लेकर नज़र आये . मौका था ताजमहल के मुआयने का. शहर था आगरा और  जगह थी ताज के पश्चिमी गेट का पार्किंग लॉट. साथ थे योगी के कुछ अफसर. कुछ कारिंदे. कुछ साजिंदे. कुछ विधायक और कुछ लोकल नेता. एक साथ दर्जनों कैमरे चालू थे. कैमरामैन चौकस थे. रिपोर्टर फोनो पर अपने-अपने चैनलों से जुड़े थे. सब कुछ लाइव था. सीन तैयार था. एक्शन शुरु होने से पहले योगी आदित्यनाथ सबको निर्देश दे रहे थे. तुम इधर -तुम उधर. सब रेडी…? ओके? और सब शुरु हो गए अपने सीएम के साथ झाड़ू थामे दर्जनों हाथ झाड़ू थामे हुए . सामने सड़क पर बिखरा कूड़ा. घूमते कैमरे, उड़ती धूल और  एक साथ सामूहिक झाड़ू के प्रहार से कूड़े को सिमटते-बिखरते मैं चैनल बदल -बदलकर देखने लगा कि कहां क्या चल रहा है? तभी टिक गया आजतक पर स्टूडियो में चैनल की एंकर नेहा बाथम थी और ताज के पास झाड़ू मारो अभियान के बारे में बताने के लिए रिपोर्टर मौसमी सिंह लाइव थी. मौसमी सिंह तमाशानुमा तस्वीरों की सप्रसंग व्याख्या कर रही थी. मौसमी सिंह को सुनकर पता चला कि सीएम योगी के आने की खबर के ...

क्या आप जानते हो अरविन्द केजरीवाल ने 2 साल में क्या क्या विकाश कार्य किये हैं आपकी दिल्ली में! पूरा पढ़े।

Image
आज अरविन्द केजरीवालअपने काम और ईमानदारी की वजह से लोगो के दिल में जगह बना ली है ,आम जनता उनमे देश का नेतृत्व करने की क्षमता देख रही है ये लोगो का विश्वास ही है जो आम आदमी पार्टी ने इतने कम समय में केजरीवाल जी के नेतृत्व में वो मुकाम हासिल कर लिया हैं जो राजनितिक पार्टियां 50 सालों में भी नहीं कर पायी। वो आज देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है जिसे लोगो ने भरपूर समर्थन दिया है देखिये कैसे अपने काम से केजरीवाल जी ने विरोधियों की नींद हराम की हुयी है  एक झलक उनकी सरकार के किये गए कामों पर 1 . प्रति माह 400 से कम इकाइयों का उपयोग करने वाले घरों के लिए बिजली टैरिफ आधा कर दिया। यानि बिजली के दाम आधे  2.  घरों के लिए हर महीने   20,000  लीटर पानी मुफ्त। 3. दिल्ली के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में 90 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव 4.  भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन का शुभारंभ भ्रष्ट लोगों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए लोगों से कहा। 5. बिना किसी अपॉइंटमेंट के लोग केजरीवाल जी से अपनी समस्या रख सकते है 6. दिल्ली लोकपाल विधेयक 2014...

अन्ना हज़ारे ने विडिओ जारी कर उड़ाई मोदी सरकार की धज्जियाँ, कहा मोदी ने जनता से की वादा खिलाफी !

Image
अन्ना हज़ारे ने एक विडिओ जारी कर मोदी सरकार की आलोचने की है उन्होंने कहा कि 2014 में किये गए वादे सिर्फ वादे ही रह गए उन्होंने भ्रस्टाचार और किसानो को लेकर अपना वादा नहीं निभाया। उन्होंने कहा मैं और देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी के काम से संतुष्ट नहीं हैं और इसलिए उन्होंने भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी. अन्ना हजारे ने लोकपाल न लाने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू न करने के लिए आंदोलन कर सकते हैं। आपको बता दे कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र में, हजारे ने इसके लिए आंदोलन पर जाने की धमकी दी थी। अन्ना ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ''सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक लोकपाल और लोकायुक्त बिल को लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। इसकी बजाय भ्रष्टाचार विरोधी कानून को कमजोर करने के लिए जल्दबाजी में संशोधन कर पारित कर दिया। अन्ना हज़ारे ने कहा कि मुझे आशा थी कि मोदी जी कोई काम करेंगे ,देश की भलाई करेंगे 3 साल हो गए ,उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रिपोर्ट में भारत भ्रष्टाचार में पहले पायदान पर आ गया है ,उन्होंन...

पीरियड्स का बहाना बना राम रहीम के चंगुल से बचती थीं साध्वियां!

Image
कभी डेरा सच्चा सौदा से जुड़े लोग अब जेल में बंद रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं। इनमें से कुछ आरोप तो बहुत ही  गंभीर हैं। डेरा की एक पूर्व साध्वी ने मंगलवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि राम रहीम मनपसंद लड़कियों को रोज रात 11 बजे अपनी 'गुफा' में बुलाता था। पीड़िता का कहना है कि वह भी गुफा में गई थी, लेकिन पीरियड्स का बहाना बनाकर राम रहीम के चंगुल से निकल आई थी। डेरा की पूर्व साध्वी ने बताया कि बुलाने पर लड़कियां चली तो जाती थीं, लेकिन वापस आने पर मजबूरी की वजह से कुछ बोल नहीं पाती थीं। गुफा के अंदर जाने वाली लड़कियों को डराया जाता था कि अगर उन्होंने राम रहीम की इच्छा पूरी नहीं की तो उनके भाई को मार दिया जाएगा। पूर्व साध्वी ने बताया कि एक रात उसे भी राम रहीम की गुफा में भेजा गया। उसे कहा गया था कि 'पिताजी को माफी' देनी है। अंदर जाने पर उसे राम रहीम के मंसूबों का पता चला। इसके बाद उसने राम रहीम से कहा कि उसे पीरियड्स हो रहे हैं। साध्वी का यह भी कहना है कि राम रहीम का शिकार होने से बचने के लिए साध्वियां अक्सर पीरियड्स का बह...

बीजेपी ने मुझे एक करोड़ में खरीदा ,ये है 10 लाख रुपए टोकन मनी-नरेंद्र पटेल का सनसनीखेज दावा

Image
अहमदाबाद : गुजरात चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में गुजरात में सियासत जोरों पर है ऐसा ही वाक़्या कल रात देखने को मिला। आपने राजनीती का खेल तो देखा ही होगा जिसमे नेता साम दाम दंड भेद सभी तरह के हथकंडे अपनाते है ऐसा ही आरोप कल नरेंद्र पटेल ने लगाया और 10 लाख रुपए भी प्रेस कांफ्रेंस में दिखाए  जंहा एमपी ,ऍमअलए तक बिक जाते है वंहा कुछ लोगो का बिकना आम बात है ! हार्दिक पटेल के सहयोगी नरेंद्र पटेल कल शाम 7 बजे ही बीजेपी में शामिल हुए थे और देर रात लगभग 11 बजे वह मीडिया के सामने 10 लाख रुपए लेकर आए और बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हे  खरीदने की कोशिश की है . डील तय होने पर बीजपी ने उन्हें 10 लाख रुपए दिए है. यह 10 लाख रुपए लेकर मीडिया के सामने आ गए और कहा कि मुझे एक पार्इवेट पार्टी में बुलाकर 1 करोड़ में डील तय किया गया और 10 लाख रुपए टोकन मनी दिया गया . लेकिन यह साबित नहीं हो पाया है कि यह पैसे BJP ने ही दिए है. आज शाम 7 बजे नाटकीय घटना क्रम में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के महत्वपूर्ण सहयोगी नरेंद्र पटेल बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कुछ दिन पहले हार्दिक पटेल क...

आपको जानकर अचम्भा होगा कि आप विधयाक के पिता जी आज भी टायर पंक्चर की दुकान चलाते है

Image
पीएन देशमुख उम्र 55 साल आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली प्रवीण देशमुख में जंगपुरा सीट से विधायक के पिता है वो कई सालों से एक टायर पंक्चर की छोटी सी दुकान चलाते है ,प्रवीण देशमुख जब दिल्ली से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे तब उनके पिता को मालूम तक नही था कि उनका बेटा दिल्ली जैसे राज्य का MLA बन जायेगा, जब प्रवीण देशमुख जीत कर दिल्ली विधानसभा गए ओर कुछ समय बाद BJP ओर कांग्रेस ने प्रवीण देशमुख समेत कई MLA पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का केस किया तो तब एक बड़े अखबार ने उनके पिता जी के ऊपर एक स्टोरी की थी ओर दिखाया था कि कैसे एक MLA का पिता आज भी भोपाल के छोटे से कस्बे में छोटी सी दुकान से घर परिवार चलाता है आज सब दीवाली के दिन सभी अपने अपने घर जाकर पूजा कर रहे थे तब प्रवीण देशमुख ने भी पूजा करते हुए फोटो ट्वीटर पर डाली और लिखा कि आज भी मेरा परिवार मेरे पिता जी की टायर पंक्चर की दुकान से चलता है ओर बीजेपी और कांग्रेस वाले बोलते है कि हमने पद का फायदा लिया है आप सब को पता है कि देश मे एक सरपंच तक का परिवार भी राजनीती से इतना कमा लेता है कि उन्हें ओर कुछ करने की जरूरत नही होती लेकिन य...

मां कार चला रही थी, पीछे से एक हाथ मेरी स्कर्ट में था-एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ

Image
आज कल सोशल मीडिया पर Me Too नाम का कैंपेन चल रहा है ये कैंपेन हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर यौन शोषण के लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर Me Too के नाम से चल रहा है, जिसमें यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोग Me Too लिखकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा- Me Too मेरी ही कार में वो सब हुआ. मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था. उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था. मैं उस समय 7 साल की थी. मेरी बहन 11 साल की थी. उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए. मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को हिला कर रख दिया था. Me too. A post shared by Mallika Dua (@mallikadua) on Oct 16, 2017 at 1:19am PDT loading...

सिद्धू ने कहा-'यह जीत 'जीजा-साले' के गाल पर बड़ा तमाचा है, अब बीजेपी के बुरे दिन शुरू !

Image
गुरुदासपुर लोकसभा उपचुनाव जीत पर नवजोत सिंह सिध्दू जी ने कहा की यह जीत राहुल जी प्रियंका जी और सोनिया जी के लिऐ दिवाली गिफ्ट है सिद्धू ने  आगे  कहा, 'यह 'जीजा-साले' (शिअद प्रमुख सुखबीर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया) के चेहरे पर बड़ा तमाचा है. आज भाजपा यह समझ जाएगी कि अकाली दल पंजाब में बड़ा बोझ बन गई है. बार-बार लोगों ने उनको याद दिला दी है. आज सुबह से गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनावों की गिनती हो थी जिसमे बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा , बीजेपी को करीब 2 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी। लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है मोदी सरकार के ये 6 आँकड़े मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं ,जानिए कैसे गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर...

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

Image
आज सुबह से गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनावों की गिनती हो थी जिसमे बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा , बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी। लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है मोदी सरकार के ये 6 आँकड़े मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं ,जानिए कैसे गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला. 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. और आज पिछले 10 वर्षों से राज कर रही बीजेपी अकाली गठबंधन पंजाब में अपने अस्तित्व की लड़ाई रही है। अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के...

देखे विडिओ-जैन मुनि आचार्य शांतिसागर पर लगा 19 साल की युवती से बलात्कार का आरोप, हुए गिरफ्तार

Image
जैन मुनि आचार्य शांतिसागर महाराज पर सूरत की एक 19 वर्षीय युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया है जिसके बाद दुष्कर्म के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बलात्कार की पीड़िता मूल रूप से मध्य प्रदेश की निवासी है जो गुजरात के वडोदरा में रहती है. पीड़िता ने सूरत के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर आरोप लगाया कि जैन मुनि ने सूरत में उससे दुष्कर्म किया था. पीड़िता का आरोप है कि 1 अक्टूबर को मंत्रजाप के लिए वह आचार्य शांतिसागर महाराज के पास गई थी जहां उन्होंने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में शुक्रवार को अठवा थाने में मामला दर्ज किया गया था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यू सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल जांच होने के बाद युवती के रेप होने की पुष्टि हुई है. स्थानीय आठवा पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया है. जैन मुुनि की गिरफ्तारी का विरोध भी किया गया है. जैन समुदाय के कुछ संगठनों ने साधु के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी का विरोध किया. loading...

अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो गवर्नेंस का ऐसा मॉडल तैयार करके दिखाते कि पूरी दुनिया देखती-अरविन्द केजरीवाल

Image
मेट्रो किराया बढ़ोतरी मामले में अरविंद केजरीवाल पहली बार जनता के बीच अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते नज़र आए. जनकपुरी के एक कार्यक्रम में पहुंचे केजरीवाल ने सचिवालय से वैगन-आर कार चोरी होने पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सचिवालय के सामने से मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी हो जाती तो छोटी बात थी, पुरानी गाड़ी थी कोई बड़ी बात नहीं थी. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री की गाड़ी सचिवालय से चोरी हो जाए तो दिल्ली में कैसी पुलिस या कानून व्यवस्था है. लोगों को लगेगा कि जब मुख्यमंत्री की गाड़ी चोरी हो गयी तो अपनी गाड़ी का क्या भरोसा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो गवर्नेंस का ऐसा मॉडल तैयार करके दिखाते कि पूरी दुनिया देखती. दिल्ली में मेट्रो किराए में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मैंने केंद्र सरकार को कहा कि किराया बढ़ोतरी रोककर जांच करवा लेते हैं लेकिन जवाब में चिट्ठी आई कि 3 हजार करोड़ का नुकसान हर साल होगा.' उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए हम डेढ़-डेढ़ हजार करोड़ रुपए देने के लिए तैयार हो गए ताकि दिल्ली के लोग मेट्रो इस्तेमाल कर सकें. सीएम केजरीवाल...

अरविंद केजरीवाल की ज़िंदगी पर बनी फिल्म होगी रिलीज,स्ट्रीट फाइट’ के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री

Image
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जिंदगी पर एक डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा फिल्म ‘एन इन्सिगनिफिकेंट मैन’ 17 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म को अमेरिका की मीडिया कंपनी वाइस लॉन्च करेगी. यह एक अकाल्पनिक राजनीतिक फिल्म है, जो खुशबू रांका और विनय शुक्ला द्वारा निर्देशित की गयी है इसमें अरविन्द केजरीवाल का सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर राजनेता बनने तक का संघर्षपूर्ण सफर दिखाया गया है। इस फिल्म को ‘मास्टरपीस’ बताते हुए, वाइस ने बताया कि अब वह फिल्म को पूरे भारत और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिलीज करने के लिए निर्माता आनंद गांधी की मेमिसिस लैब के साथ साझेदारी करेंगे. वाइस डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स के कार्यकारी निर्माता, जेसन मोजिका ने कहा, ‘मैंने एन इन्सिगनिफिकेंट मैन टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2016 में देखी और मुझे लगा कि यह फिल्म मार्शल करी की ‘स्ट्रीट फाइट’ के बाद जमीनी राजनीति पर बनी सबसे बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म है.’ इस फिल्म पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को ऐतराज था. उन्होंने फिल्म रिलीज करने के लिए फिल्म निर्माताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ल...

चीन का ये बाबा स्तन दबा कर बताता है महिलाओं का भविष्य-देखे पूरा विडिओ

Image
चीन : आपने आज तक कई पंडितों को देखा होगा जो लोगों का हाथ देखकर भविष्य बताते हैं वहीं कुछ पंडित मस्तिष्क की रेखा और कुछ पंडित कुंडली देखकर भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में  इशारा करते हैं। लेकिन चीन में एक शख्स का भविष्य बताने का तरीका काफी अनोखा है। यह शख्स महिलाओं के स्तन को छूकर उनका भविष्य बताता है। इंटरनेट पर चीन से पोस्ट की गई एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक बूढ़ा व्यक्ति महिला के स्तन को छूकर भविष्य बताने का दावा कर रहा है। यह छोटा सा क्लिप वीडियो शेयरिंग साइट मियाओपाइ पर अपलोड किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बैसाखी लिए हुए एक बूढ़ा व्यक्ति  महिला के ब्लाउज में हाथ डालकर उसके स्तन छूकर भविष्य बता रहा है। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, भविष्य बताने के इस अनोखे तरीके को देखने के लिए आसपास काफी भीड़ भी मौजूद है। वीडियो में महिला काफी उदास दिख रही है। महिला अपने हाथ ठोड़ी पर टिकाई हुई है। आसपस इकठ्ठे लोग यह सब देख कर हैरान हैं। कुछ लोगों का कहना था कि ये सब ग्राहक खोजने के तरीके हैं वहीं कुछ का कहना था कि ये बहुत अज...

महिला टॉयलेट में घुसे राहुल गांधी, गुजराती भाषा न आना पड़ा भारी

Image
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं . राहुल कई सभाएं कर रहे हैं और उन सभाओं में जमकर पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं . हालांकि बुधवार को छोटा उदयपुर सभा के दौरान राहुल गांधी के साथ एक गजब घटना घटी . आने वाले दिनों में इस घटना को यादकर राहुल गांधी खुद हंसेंगे . इस घटना का कारण बना उनका गुजराती न आना . राहुल गांधी छोटा उदयपुर में जनसभा कर रहे थे और संवाद कार्यक्रम के दरबार हॉल में युवाओं से बातचीत कर रहे थे . इसी बीच उन्हें टॉयलेट जाना पड़ा , हालांकि वह जेंट्स टॉयलेट की जगह लेडीज टॉयलेट में पहुंच गए . यह मामला बड़ा हास्यास्पद बन गया . इस टॉयलेट में एक पेपर पर गुजराती भाषा में लेडीज टॉयलेट लिखा था . टॉयलेट के दरवाजे पर कोई तस्वीर नहीं थी . इसी वजह से राहुल गुजराती नहीं समझ पाए और महिला शौचालय में चले गए . इसके बाद राहुल गांधी के...

Search Here