गौड़से ने गांधी को क्यों मारा और "मोदी सरकार विकास क्यों नही कर पाई" मे गजब समानता दिखेगी!! आप कहोगे ये क्या तुक है!!

तुक है मित्रोंओओओ...
38 साल गोडसे अंग्रेजों की गुलामी खुशी खुशी सहन कर गया और लेकिन आजाद होते ही उसका देशभक्त भड़का की गांधी ने ये नही किया गांधी ने वो कर दिया
और धांय धांय
यहां तो स्थिति और विकट है
60 साल मे कोंग्रेस ने देश बर्बाद किया सो तो किया लेकिन अब भी वो विकास मे रोड़ा है!! कभी GST लागू करवा देती है कभी परमाणु संधी कभी बंग्लादेश जमीन समझौता कभी 100% FDI

ब्रह्मांड के सबसे विकसित राज्य गुजरात मे 22 साल देशभक्तों के राज के बाद भी रोना सिर्फ कोंग्रेस/विपक्ष का है !! गिनाने को एक काम ना हो इससे दयनीय स्थिति क्या हो सकती है

मंगरु की गाय दूध इसलिए नही देती क्यों कि रमलू की भैंस ने पड्डा दिया!!
इन रुदालियों से विकास की उम्मीद कर बैठे हम..रोने के दिन तो जनता के हैं....
अब ये धांय धांय लोकतंत्र को ही कर देना चाहते हैं!!

Election commission पर उंगली उठाने का विपक्ष को कोई अधिकार नहीं... मोदी जी जिस बेशर्मी से कह गए और EC जिस बेशर्मी से बाढ़ के बहाने गुजरात मे जुमलों की बाढ़ के लिए चुनाव घोषणा रोके है!!
मतलब साफ है स्वायत्तता जैसी कोई संस्था ये नही छोड़ेंगे, ये अगर 2019 मे गाय गोबर ताज टीपू करके दोबारा आ गए तो 2024 मे किसी चुनाव की जरूरत नही पड़ेगी ये लिख लीजिये!!!
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव जीते देशभक्त अब भ्रष्टाचार को नही भ्रष्टाचार के खिलाफ हर आवाज को कुचल देना चाहते हैं!!
महाराष्ट्र के बाद राजस्थान मे उससे भी बेशर्म विधेयक लाया जा रहा है!!
लोक सेवकों के खिलाफ अभियोजन के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होगी जिसमे 180 दिन तक सरकार समय ले सकती है।
इन 6 महीनों मे मीडिया सोशल मीडिया भी भ्रष्ट लोक सेवक के खिलाफ नही लिख सकता वर्ना 2 साल की सजा!!
ना खाऊंगा न खाने दूंगा सरकार के विधी मंत्री रविशंकर ने भी बड़ी बेशर्मी से इस कानून का बचाव किया है!!
विरोध कर रहे विपक्ष के पायलट सहित अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
पर अपना ही प्रमुख नेता घनश्याम तिवाड़ी जय चंद निकला और ताल ठोक दी खुद वसुन्धरा खुद को बचाने ये विधेयक ला रही है।
इन्हें 60 साल का 60 महीनों में लूटने की जल्दी है अब जनता के पास एक ही विकल्प है इन लुटेरों को जड़ से मिटा दे और शुरुआत इनके गढ़ गुजरात से करे.

Comments

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा