फैशन ने किया जीन्स का ये हाल तो बिपाशा को आया गुस्सा,जीन्स लगातार सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रोल जानिए कैसे

बिपाशा ने लिखा है," फैशन के नाम पर...हमें जीन्स से प्यार है, प्लीज इसके साथ यह सब मत करो... यह दर्दनाक है... नैकेड जीन्स पसंद नहीं आई !


कहते हैं न फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें। आजकल फैशन के नाम पर जो भी हो रहा है वो कम है.
आजकल फैशन के नाम पर अश्लीलता फैलती जा रही है और कपड़ों के डिज़ाइन का भी सत्यानाश किया जा रहा है !

इन दिनों यह थॉन्ग जीन्स चर्चा में है. हाल ही में टोक्यो में इस जीन्स को लॉन्च किया गया. जापानी कंपनी थिबॉट ने इसे बनाया है. यह जीन्स लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. अब बिपाशा बसु ने भी इस पर नाराजगी जताई है.

बिपाशा ने अपनी  इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है," फैशन के नाम पर...हमें जीन्स से प्यार है, प्लीज इसके साथ यह सब मत करो... यह दर्दनाक है... नैकेड जीन्स पसंद नहीं आई

A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
सोशल मीडिया पर इस जीन्स को नैकेड जीन्स का नाम दिया गया है. सिर्फ कतरनों जैसी दिख रही ये जीन्स अजीब से भी अजीब है और लोग इस पर नाराजगी जता रहे हैं. यह डिजाइन थिबॉट के 2018 समर कलेक्शन का हिस्सा है.

ऋषि कपूर ने तो अपने ही अंदाज में इस पर चुटकी ली है.

Comments

Search Here

Popular Posts

दिल्ली: बवाना विधान सीट पर आप की बड़ी जीत ,बीजेपी की हुई करारी हार

Railway RRB Assistant Loco Pilot, Technician Online Form 2018

26 जनवरी का संदेश