कँही अबकी बार नोट बंद कर डॉलर न चला दे मोदी !! जानिए 8 नवंबर 2017 यानि नोटबंदी की पहली बरसी तक का सफर !!
दोस्तों 8 नवंबर यानि कि वो दिन जो लोग कई दशकों तक याद करेंगे ,वो आने ही वाला है
नोटबंदी का वो दिन जब रात को 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक ही झटके में 1000 और 500 के नोट को रद्दी करार दे दिया था और देश में अफरातफरी का माहौल बन गया था , कुछ दिन तो लोग समझ ही नहीं पाए क्या करना है ,क्या नहीं करना
खैर नोटबंदी से सरकार ने लागु करते समय कुछ फायदे बताये थे जैसे :
1 . भ्रष्टाचार रुकेगा !
2. काला धन समाप्त होगा !
3. बड़े बड़े काले कारोबारी गिरफ्त में आएंगे !
4 आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जाएगी !
5 . मॅहगाई कम होगी !
6 . कालाबाज़ारी रुकेगी !
7. नोटबंदी से काला पैसा रिकवर होगा उससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी !
ऐसे तमाम वादे और दावे बीजेपी के तमाम नेताओ ने किये थे लेकिन आज एक साल होने को है आप ही सोचिये क्या बदला
क्या भ्रष्टाचार रुका ?!
क्या काला धन समाप्त हुआ ?,क्या काले कारोबारी पकडे गए? ,क्या आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी? ,क्या मॅहगाई कम हुई? ,क्या कालाबाज़ारी रुकी ?,क्या अर्थव्यवस्था पटरी पर आयी?
और सबसे बड़ी बात जो फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को लाइन में लगने को मजबूर किया गया और सैंकड़ों लोगों को बलिदान तक देना पड़ा !!
सोचो क्या फायदा हुआ
वादा था अच्छे दिनों का ,लेकिन आ गए ओछे दिन !
कुछ लोग इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं जबकि कुछ लोग एक त्यौहार के भांति !
पता नहीं वो किस चीज़ का जश्न मनाना चाहते हैं
सैंकड़ो लोगो के बलिदान का ,या बढ़ते आतंकवाद का
गिरती अर्थव्यवस्था का ,या बढ़ती हुई महंगाई का
बढ़ते भ्रष्टाचार का ,या बढ़ती हुई गरीबी का
बढ़ती बेरोजगारी का ,या मरते हुए व्यापारी का
पता नहीं किस चीज़ का जश्न मनाया जायेगा ! एक बात तो साफ़ है ये जश्न होगा सिर्फ और सिर्फ अपनी बात को सही सिद्ध करने का !
जो जनता जानती है कि नोटबांदी से देश का क्या हश्र हुआ !
नोटबंदी का वो दिन जब रात को 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक ही झटके में 1000 और 500 के नोट को रद्दी करार दे दिया था और देश में अफरातफरी का माहौल बन गया था , कुछ दिन तो लोग समझ ही नहीं पाए क्या करना है ,क्या नहीं करना
खैर नोटबंदी से सरकार ने लागु करते समय कुछ फायदे बताये थे जैसे :
1 . भ्रष्टाचार रुकेगा !
2. काला धन समाप्त होगा !
3. बड़े बड़े काले कारोबारी गिरफ्त में आएंगे !
4 आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जाएगी !
5 . मॅहगाई कम होगी !
6 . कालाबाज़ारी रुकेगी !
7. नोटबंदी से काला पैसा रिकवर होगा उससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी !
ऐसे तमाम वादे और दावे बीजेपी के तमाम नेताओ ने किये थे लेकिन आज एक साल होने को है आप ही सोचिये क्या बदला
क्या भ्रष्टाचार रुका ?!
क्या काला धन समाप्त हुआ ?,क्या काले कारोबारी पकडे गए? ,क्या आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटी? ,क्या मॅहगाई कम हुई? ,क्या कालाबाज़ारी रुकी ?,क्या अर्थव्यवस्था पटरी पर आयी?
और सबसे बड़ी बात जो फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को लाइन में लगने को मजबूर किया गया और सैंकड़ों लोगों को बलिदान तक देना पड़ा !!
सोचो क्या फायदा हुआ
वादा था अच्छे दिनों का ,लेकिन आ गए ओछे दिन !
कुछ लोग इसे काला दिवस के रूप में मना रहे हैं जबकि कुछ लोग एक त्यौहार के भांति !
पता नहीं वो किस चीज़ का जश्न मनाना चाहते हैं
सैंकड़ो लोगो के बलिदान का ,या बढ़ते आतंकवाद का
गिरती अर्थव्यवस्था का ,या बढ़ती हुई महंगाई का
बढ़ते भ्रष्टाचार का ,या बढ़ती हुई गरीबी का
बढ़ती बेरोजगारी का ,या मरते हुए व्यापारी का
पता नहीं किस चीज़ का जश्न मनाया जायेगा ! एक बात तो साफ़ है ये जश्न होगा सिर्फ और सिर्फ अपनी बात को सही सिद्ध करने का !
जो जनता जानती है कि नोटबांदी से देश का क्या हश्र हुआ !
Comments
Post a Comment