आपको जानकर अचम्भा होगा कि आप विधयाक के पिता जी आज भी टायर पंक्चर की दुकान चलाते है
पीएन देशमुख उम्र 55 साल आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली प्रवीण देशमुख में जंगपुरा सीट से विधायक के पिता है वो कई सालों से एक टायर पंक्चर की छोटी सी दुकान चलाते है ,प्रवीण देशमुख जब दिल्ली से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे थे तब उनके पिता को मालूम तक नही था कि उनका बेटा दिल्ली जैसे राज्य का MLA बन जायेगा, जब प्रवीण देशमुख जीत कर दिल्ली विधानसभा गए ओर कुछ समय बाद BJP ओर कांग्रेस ने प्रवीण देशमुख समेत कई MLA पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का केस किया तो तब एक बड़े अखबार ने उनके पिता जी के ऊपर एक स्टोरी की थी ओर दिखाया था कि कैसे एक MLA का पिता आज भी भोपाल के छोटे से कस्बे में छोटी सी दुकान से घर परिवार चलाता है
ओर बीजेपी और कांग्रेस वाले बोलते है कि हमने पद का फायदा लिया है
आप सब को पता है कि देश मे एक सरपंच तक का परिवार भी राजनीती से इतना कमा लेता है कि उन्हें ओर कुछ करने की जरूरत नही होती लेकिन यहां तो एक MLA की बात हो रही है सोचो 2 साल में वो कितना कुछ कर सकता था
प्रवीण देशमुख के पिता जी कहते है कि मेरा बेटा समाज सेवा के लिए राजनीति में आया है उसे वो करने से कोई नही रोक सकता चाहे बीजेपी वाले उन्हें MLA से बर्खास्त करवा दे लेकिन समाज फिर भी जारी रहेगी
क्या आपको लगता है देश मे कोई विधयाक होगा जिसके पिता जी आज भी वो ही काम करते होंगे जो पहले करते थे .बस ये ही फर्क है आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टी में
आज सब दीवाली के दिन सभी अपने अपने घर जाकर पूजा कर रहे थे तब प्रवीण देशमुख ने भी पूजा करते हुए फोटो ट्वीटर पर डाली और लिखा कि आज भी मेरा परिवार मेरे पिता जी की टायर पंक्चर की दुकान से चलता है
ओर बीजेपी और कांग्रेस वाले बोलते है कि हमने पद का फायदा लिया है
आप सब को पता है कि देश मे एक सरपंच तक का परिवार भी राजनीती से इतना कमा लेता है कि उन्हें ओर कुछ करने की जरूरत नही होती लेकिन यहां तो एक MLA की बात हो रही है सोचो 2 साल में वो कितना कुछ कर सकता था
प्रवीण देशमुख के पिता जी कहते है कि मेरा बेटा समाज सेवा के लिए राजनीति में आया है उसे वो करने से कोई नही रोक सकता चाहे बीजेपी वाले उन्हें MLA से बर्खास्त करवा दे लेकिन समाज फिर भी जारी रहेगी
क्या आपको लगता है देश मे कोई विधयाक होगा जिसके पिता जी आज भी वो ही काम करते होंगे जो पहले करते थे .बस ये ही फर्क है आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टी में
loading...
Comments
Post a Comment