मां कार चला रही थी, पीछे से एक हाथ मेरी स्कर्ट में था-एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ
आज कल सोशल मीडिया पर Me Too नाम का कैंपेन चल रहा है ये कैंपेन हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर यौन शोषण के लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर Me Too के नाम से चल रहा है,
जिसमें यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोग Me Too लिखकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं.
एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा- Me Too
मेरी ही कार में वो सब हुआ.
मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था. उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था.
मैं उस समय 7 साल की थी. मेरी बहन 11 साल की थी. उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए. मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को हिला कर रख दिया था.
जिसमें यौन उत्पीड़न का शिकार हुए लोग Me Too लिखकर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं.
एक्टर-कॉमेडियन मल्लिका दुआ ने भी इंस्टाग्राम पर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा- Me Too
मेरी ही कार में वो सब हुआ.
मेरी मम्मी कार चला रही थीं और वो पीछे की सीट पर बैठा था. उसका हाथ पूरे समय मेरे स्कर्ट के अंदर था.
मैं उस समय 7 साल की थी. मेरी बहन 11 साल की थी. उसके हाथ मेरे स्कर्ट के अंदर सभी जगह गए और मेरी बहन की पीठ पर भी गए. मेरे पापा जो दूसरी कार में थे, उन्होनें उसी रात उसके जबड़े को हिला कर रख दिया था.
loading...
Comments
Post a Comment