बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !
आज सुबह से गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनावों की गिनती हो थी जिसमे बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा , बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी।
लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है
गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला. 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
और आज पिछले 10 वर्षों से राज कर रही बीजेपी अकाली गठबंधन पंजाब में अपने अस्तित्व की लड़ाई रही है।
अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया. इस उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था.
ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी।
लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है
मोदी सरकार के ये 6 आँकड़े मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं ,जानिए कैसे
गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला. 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
और आज पिछले 10 वर्षों से राज कर रही बीजेपी अकाली गठबंधन पंजाब में अपने अस्तित्व की लड़ाई रही है।
अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया. इस उपचुनाव में 56 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. 2014 में इस सीट पर 70.03 फीसदी मतदान हुआ था.
Ppl of Gurdaspur have sent a strong message of their resentment to policies pursued by Modi Ji led Centre: Sunil Jakhar #GurdaspurByPoll pic.twitter.com/6JMxqdHK0k— ANI (@ANI) October 15, 2017
loading...
Comments
Post a Comment