क्या हुआ उन सबूतों का जो कपिल मिश्रा ने साहेब की सीबीआई को दफ्तर जाकर दिए थे?आखिर कब तक ऐसे झूठे आरोपों से केजरीवाल को बदनाम करेंगे !
केजरीवाल को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने सभी कोशिशें कर ली लेकिन हर बार उन्हें असफलता हाथ लगी। अभी कुछ दिन पहले आपने देखा होगा जब कपिल शर्मा की कॉमेडी गिर रही थी तभी उनके नामराशि कपिल मिश्रा जी की कॉमेडी चरम सिमा पर थी वो रोजाना डेली शॉप की तरह टीवी पर आते और 1 घंटे का बंपर शो देते थे ,लोगों का भरपूर मनोरंजन करते थे। झूठे आरोपों की बाढ़ सी आ गयी थी ,कपिल मिश्रा जी कभी बेहोश होते तो कभी गुस्सा।
गोदी मीडिया ने भी पूरा साथ दिया और पुरे पुरे दिन कपिल मिश्रा को कवर किया।
लेकिन आजकल कपिल मिश्रा कंही नज़र नही आ रहे , क्या पता सरकार ने नोट गिनने वाली मशीनों की कमी के कारण नोटबन्दी के दौरान जमा हुए नोटों की गिनती के लिए तो नही बुला लिया।
क्योंकि वो 1 सेकंड में 2 करोड़ गिनने की कला जानते है >
लेकिन कहते हैं न झूठ ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता और ऐसीबी ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों का तभी खंडन कर दिया था
लेकिन सवाल यह है कि आज सरकार किस प्रकार केजरीवाल जी को बदनाम कैसे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है सभी संस्थाओ का उपयोग पार्टी हिट के लिए किया जा रहा है और कुछ मीडिया किस प्रकार आज बिकाऊ हो गई है ? जो पूरा दिन झूठ ही उगलते है और लोगो को गुमराह करते हैं
गोदी मीडिया ने भी पूरा साथ दिया और पुरे पुरे दिन कपिल मिश्रा को कवर किया।
loading...
लेकिन आजकल कपिल मिश्रा कंही नज़र नही आ रहे , क्या पता सरकार ने नोट गिनने वाली मशीनों की कमी के कारण नोटबन्दी के दौरान जमा हुए नोटों की गिनती के लिए तो नही बुला लिया।
क्योंकि वो 1 सेकंड में 2 करोड़ गिनने की कला जानते है >
लेकिन कहते हैं न झूठ ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता और ऐसीबी ने कपिल मिश्रा के सभी आरोपों का तभी खंडन कर दिया था
लेकिन सवाल यह है कि आज सरकार किस प्रकार केजरीवाल जी को बदनाम कैसे सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर रही है सभी संस्थाओ का उपयोग पार्टी हिट के लिए किया जा रहा है और कुछ मीडिया किस प्रकार आज बिकाऊ हो गई है ? जो पूरा दिन झूठ ही उगलते है और लोगो को गुमराह करते हैं
Comments
Post a Comment