मोबाइल चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारी को रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पत्र लिखिए । Letter to Police Officer to Lodge Complain of Stolen Mobile!

सेवा में,
श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय,
थाना बल्लभगढ़,
बल्लभगढ़(हरियाणा)

महोदय,

विषय :-मोबाइल चोरी हो जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पत्र 

निवेदन है कि आज शाम दिनांक …………..  लगभग 7.00 बजे मैं सब्जी मंडी बल्लभगढ़ सब्जी खरीदने गया था । भीड़ अधिक होने के कारण किसी ने मेरा मोटोरोला G3 फ़ोन चुरा लिया। जिसका मोबाइल नम्बर -…………….. और IMEI नंबर ………………….. था। मैंने इधर-उधर देखा तथा अनेक लोगों से पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चला । 

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप  इसकी प्राथमिकी दर्ज करके यथाशीघ्र मोबाइल का पता लगाने में सहयोग करें । मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा ।

धन्यवाद सहित,
सुन्दर सिंह S/O रमन लाल
H NO ………..….पार्ट -2 फरीदाबाद
PIN NO…………… (हरियाणा )
CONTACT NO.-………………………..

दिनांक :

Comments

Search Here

Popular Posts

दिल्ली: बवाना विधान सीट पर आप की बड़ी जीत ,बीजेपी की हुई करारी हार

Railway RRB Assistant Loco Pilot, Technician Online Form 2018

26 जनवरी का संदेश