2000 के नोट ने किया अपना काम -नोटबंदी के बाद स्विस बैंक में जमा काले धन में आयी 45% तक गिरावट !
ऐसा लगता है जैसे 2000 का नोट काला धन रखने वालो के लिए वरदान साबित हुआ है!
नोटबंदी के बाद 2000 के नोट आने से कालेधन को सफ़ेद करने में बहुत आसानी हुई है! ताज़ा रिपोर्ट्स से पता चला है कि स्विस बैंको में जमा काले धन में 45 % तक गिरावट दर्ज की गई है
अभी एक कार्यकर्म में मोदी जी ने भी बताया कि पहले की तुलना स्विस बैंक में जमा रकम में 45 % काले धन की कमी आयी है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये धन किसका था और वो काला धन कँहा गया। और किस प्रकार उन लोगों ने उन पैसो को ठिकाने लगाया ?
इससे पहले बाबा रामदेव जी भी कह चुके हैं कि बड़े नोट कालाधन रखने वालों के लिए सुविधाजनक है
नोटबंदी के बाद 2000 के नोट आने से कालेधन को सफ़ेद करने में बहुत आसानी हुई है! ताज़ा रिपोर्ट्स से पता चला है कि स्विस बैंको में जमा काले धन में 45 % तक गिरावट दर्ज की गई है
अभी एक कार्यकर्म में मोदी जी ने भी बताया कि पहले की तुलना स्विस बैंक में जमा रकम में 45 % काले धन की कमी आयी है लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि ये धन किसका था और वो काला धन कँहा गया। और किस प्रकार उन लोगों ने उन पैसो को ठिकाने लगाया ?
इससे पहले बाबा रामदेव जी भी कह चुके हैं कि बड़े नोट कालाधन रखने वालों के लिए सुविधाजनक है
Comments
Post a Comment