जिओ ने लॉन्च किया 4जी वोलटे(4g Volte) फीचर फ़ोन बिलकुल फ्री ! जानिए क्या -क्या है इस फ़ोन में ?फुल स्पेसिफिकेशन

रिलायंस जियो ने आज  'इंडिया का स्मार्टफोन- JioPhone' लॉन्च किया. जिसकी कीमत 0 रुपये यानि बिलकुल फ्री रखा गया है, लेकिन ग्राहकों को 1500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे, जो 3 साल बाद रिफंडेबल होंगे.इसके लिए आपको फ़ोन वापस जमा करना होगा तो आपको कम्पनी 1500 रुपए वापस दे देगी।

यह फोन टेस्टिंग के लिए बीटा में 15 अगस्त से उपलब्ध होगा, वहीं इसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से की जाएगी.  प्री-बुक करने पर ये फोन पहले-आओ पहले-पाओ  के आधार पर 1 सितंबर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने 153 रुपये का डेटा पैक का ऑफर दिया है. इसमें ग्राहक 153 रुपये का एक महीने वाला प्लान ले सकते हैं. जिसमें फ्री वॉयस, SMS, अनलिमिटेड डेटा और जियो ऐप्स एक्सेस फ्री में दिए जाएंगे.

दूसरा प्लान हर महीने 309 रुपये का हैं, जिसमें ग्राहकों को 153 रुपये वाले प्लान की सभी सुविधाएं दी जाएंगी. उसके साथ -साथ , 309 वाले प्लान में आप मोबाइल को केबल के द्वारा CRT TV में भी कनेक्ट किया जा सकता है.

  • Highlights

    – Voice command Support
  • – 2.4 QVGA Display 
  • – 512MB RAM With 4GB ROM
  • – Micro SD Card Slot Expandable Up to 128GB
  • – Dual SIM Support
  • – Powerful Speaker For listening Song
  • – 2MP Rear Camera With Flash
  • – VGA Front Camera
  • – FM Radio
  • – Torch Light
  • – Panic Button 
  • –  Not Touchscreen 
  • – 22 Language Support
  • – 4G VoLTE
  • – 4 Way Navigation
  • – Bluetooth 
  • – 2000 MAh Battery
  • – Main thing Easily Connect To TV
  • – Made in India


जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेग, स्मार्ट टीवी न हो फिर भी कनेक्ट होगा

जियो फोन पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगा।

इसमें सिक्योर पेमेंट के फीचर्स दिए गए हैं.

आने वाले समय में इस फ़ोन को एनएफसी(NFC) टेक दिया जाएगा.  इसे  बैंक से जोड़ा जा सकेगा.और पेमेंट भी की जा सकेगी। 



Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड