शहीदों से ज्यादा योगी को सुख-सुविधाओं की चिंता - शहीद से मिलने पहुँचे योगी के लिए घर में बिछाया कारपेट और लगाए सोफा और कूलर

कहते हैं ना सत्ता का गुरुर ऐसा होता है कि अच्छे-अच्छे लोग उसकी चपेट में आ जातें हैं ऐसा ही हाल कुछ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी का है जिन पर  सत्ता का गुरुर इस कदर चढ़ा हुआ है कि वो भौतिक सुख सुविधाओं से अपने आप को अलग नहीं कर पा रहे हैं

श्रीनगर में शहीद SI के घर पहुंचे CM योगी के लिए रेड कारपेट ,सोफा और कूलर का स्पेशल इंतज़ाम कराया गया।

शहीद के घर सीएम के दौरे के लिए इन तैयारियों पर फिर सवाल खड़े हो गए.

ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले आया था वंहा भी शहीद प्रेमसागर के घर पहुंचे योगी जी के लिए सोफे ,कारपेट और ऐसी का विशेष इंतज़ाम कराया गया था।

अपने काम से ज्यादा योगी जी ऐसी चीज़ों से ख़बरों में बने हुए हैं इससे पहले भी दलित बस्ती का दौरा करने से पहले दलित बस्ती में साबुन और सेंट बाँटा गया था ताकि मुख्यमंत्री से मिलने से पहले दलित नहा धोकर आएं। .

वीआईपी कल्चर की दुहाई देने वाले नेता खुद ही वीआईपी कल्चर से दूर नहीं रह पा  रहे हैं 

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

भ्रष्टाचारियों के पाप बीजेपी में जाने से साफ़!! ,भ्रष्टाचारियों या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ!!

एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर