दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मांग की कि भाजपा द्वारा विज्ञापनों पर खर्च किए 3,775 करोड़ रुपये लौटाने के लिए कहा जाना चाहिए, जैसे कि इस साल मार्च में आप पार्टी को दिल्ली एलजी ने अपनी प्रचार पर खर्च किए 97 करोड़ रुपये लौटाने का आदेश दिया था। आपको बता दे कि इस साल मार्च में दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने आप से 97 करोड़ रुपये वसूल करने का निर्देश दिया था, जिसे दिल्ली सरकार पर शहर में विज्ञापनों पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताया गया था ! Del govt spent Rs 97 cr on ads. LG ordered its recovery from AAP. Now shudn’t Rs 3775 cr be recovered from BJP on same principles? https://t.co/mQuSgjeyJv — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 9, 2017 इसलिए जब आरटीआई के एक प्रश्न से पता चला कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने प्रचार के लिए विज्ञापन पर 3,775 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, तो केजरीवाल ने मांग की कि भाजपा के लिए भी इसी तरह के आदेश को पारित किया जाना चाहिए। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ता रामवीर तंवर ने एक आरटीआई आवेदन दाख...
वो कहते हैं न बीजेपी एक ऐसी गंगा है जिसमे नहाकर सभी दूध के धुले हो जाते हैं ऐसा ही कुछ आजकल देखने को मिल रहा है कोंग्रेस के ज्यादा से ज्यादा भ्रस्टाचार के आरोपियों का बीजेपी जमकर अपनी पार्टी में स्वागत कर रही है और बीजेपी में जाकर सभी लोग दूध के धुल गए है एक और कहावत है आजकल भरस्टचारी या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ। आज मोदी और बीजेपी को सोचना पड़ेगा क्या यही न खाऊंगा और खाने दूंगा है भ्रस्टाचार की बाते करने वाली भाजपा अब किस मुँह से भ्रस्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी ! अन्य पार्टियों से निष्कासित या दलबदलू नेताओं और भ्रष्टाचार के आरोपियों को पार्टी में भर्ती: मुकुल रॉय: तृणमूल से निष्कासित बड़े नेता मुकुल रॉय ने दो दिन पहले भाजपा ज्वाइन कर ली. ये वही मुकुल रॉय हैं जो ममता बैनर्जी के सबसे नजदीकी माने जाते थे. बेशक बंगाल में सत्ता पक्ष के साथ सालों से जुड़े होने के कारण मुकुल रॉय बंगाल की राजनीती में पैनी धार रखते हैं. आज रॉय भाजपा के नेता हैं और ऐसा करने से उनके सभी पाप गंगा में डुबकी लगाकर पवित्र हो गए हैं. लेकिन यही मुकुल रॉय तृणमूल कांग्रेस में थे, तब इनके ऊपर ल...
एक महिला ने अजीबोगरीब बात करते हुए इंग्लैंड के एक प्रमुख टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उसके भूतों के साथ रिश्ते रहे हैं. यह लड़की इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वालीं है जिसका नाम एमेथिस्ट रेम है उन्होंने कहा कि उसके करीब 20 ऐसे प्रेमी रहे हैं. जिनके साथ वो शारीरिक संबंध बना चुकी है (Photo Courtesy: ITV) आईटीवी को दिए इंटरव्यू में इंग्लैंड की रहने वाली 27 साल की महिला ने कहा कि वह भूतों से संबंध भी बनाती हैं और उन्हें ऑर्गेज्म भी हासिल होता है. वह पेशे से स्प्रिचुअल गाइडेंस काउंसलर है Also Read This महिला सैनिक ने कहा टीवी पर कहा -ईलाज के बहाने, मुझसे मिलने आए मेजर ने उतरवा दी मेरी अंडरवियर महिला ने कहा है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को जब भूतों से संबंध के बारे में पता चला तो दोनों का ब्रेकअप हो गया. महिला ने कहा है कि वह दोबारा कभी पुरुष के पास नहीं जाएगी. महिला ने शो में अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि वह किसी भूत के साथ ''सेटल हो जाना'' चाहती है. महिला ने यह भी कहा है कि उसे प्रेतात्मा के साथ अधिक संतुष्टि मिलती है.
आज सुबह से गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए चुनावों की गिनती हो थी जिसमे बीजेपी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा , बीजेपी को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा। ये हार बीजेपी के लिए बहुत शर्मनाक रही , पिछले कई महीनो से लगातार बीजेपी को हार का सामना करना पद रहा है पहले दिल्ली ,जेएनयू ,राजस्थान में भी छात्रसंघ के चुनावों में मुँह की कहानी पड़ी थी। लगातार पार्टी की हार से मोदी का तिलिस्म टूटता जा रहा है और इससे आने वाले हिमाचल और गुजरात चुनवों में बीजेपी पर बुरा असर पड़ सकता है मोदी सरकार के ये 6 आँकड़े मोदी सरकार की पोल खोल रहे हैं ,जानिए कैसे गुरदासपुर लोकसभा सीट में नौ विधानसभा सीट हैं- भोआ, पठानकोट, गुरदासपुर, दीनानगर, कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, डेरा बाबा नानक, सुजानपुर और बटाला. 11 अक्तूबर को हुए इस उपचुनाव को पंजाब की छह महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. और आज पिछले 10 वर्षों से राज कर रही बीजेपी अकाली गठबंधन पंजाब में अपने अस्तित्व की लड़ाई रही है। अभिनेता विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद थे और उनके निधन के...
कल देर शाम मीडिया में अरविन्द केजरीवाल की मजीठिया से माफ़ी बड़ा मुद्दा बना रहा ,दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने मजीठिया पर लगाए ड्रग्स कारोबार के आरोप में लिखित माफ़ी माँग ली है. लेकिन इस माफ़ी के बाद बहुत सवाल खड़े हो गए है क्या आज देश के न्याय प्रक्रिया इस हद तक ख़राब हो चुकी है कि जँहा एक ईमानदार आदमी को माफ़ी मांगनी पड़े! आपको चार जजों द्वारा कि गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस तो याद ही होगी जिंसमे चारो जजों ने न्याय पालिका पर सवाल उठाये थे जो कि आज सत्य दिखाई दे रहे है क्योकि भारत की न्याय पालिका में झूठ का बोलबाला बढ़ता जा रहा है! जिसे देखते हुए चारों जजों ने भारत के लोकतंत्र ख़त्म होने तक की बात कह दी थी ,और सच में भारत की न्यायपालिका इतनी लम्बी है जिसमे एक केस को ख़त्म होने में 10-20 साल का समय लग जाता है और ढेरों पैसे आज विरोधियो और मीडिया द्वारा केजरीवाल की माफ़ी पर इतना बदनाम किया जा रहा है जैसे चोरी ,डैकती और हत्या से बड़ा अपराध माफ़ी मांगना हो!! क्या है पूरा मामला आपको बता दे कि पंजाब चुनाव के समय अरविन्द केजरीवाल ने विक्रम सिंह मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार के आरोप लगाए थे यंहा तक ...
Comments
Post a Comment