महिलाओं की चुटिया कटने के मामले को लेकर मेवात में दहसत ! जानिए क्या है पूरा मामला
मेवात : देश भर में महिलाओं की चुटिया करने का मामला अब मेवात में भी पहुंच गया है। अब तक मेवात में तावडू में दो और फ़िरोज़पुर झिरका में तीन घटना हो चुकी है। ओरतो की चुटिया कटने की घटना से मेवात में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिरोजपुर झिरका खंड के गांव साकरस के सरपंच फ़ज़रुद्दीन ने बताया कि उनके गांव में असरी पत्नी आस मोहम्मद की लगभग ढाई बजे वजू बनाते समय अचानक चोटी कट गई ,चोटी कटने के बाद महिला बेहोश हो गई घर में आकर बच्चों ने महिला को देखा तो महिला के पास कटे हुए बाल पड़े हुए थे। ये घटना सच्ची है। इस घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।

सूचना मिलते ही फ़िरोज़पुर झिरका थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया वहीं महिला से भी बातचीत की लेकिन सब कुछ रहस्य में प्रतीत हो रहा था। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

मेवात में पुन्हाना के आस-पास 24 घंटे में 20 महिलाओं की चुटिया कटी, मेवात में दहशतफैली हुई है और इस मामले को लेकर पुलिस भी हैरान है
लोगों ने अब तक 4 संदिग्ध लोगो को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया
चुटिया कटने की मुसीबत मंदबुद्धि के लोगों पर आई है
Comments
Post a Comment