महिलाओं की चुटिया कटने के मामले को लेकर मेवात में दहसत ! जानिए क्या है पूरा मामला
मेवात : देश भर में महिलाओं की चुटिया करने का मामला अब मेवात में भी पहुंच गया है। अब तक मेवात में तावडू में दो और फ़िरोज़पुर झिरका में तीन घटना हो चुकी है। ओरतो की चुटिया कटने की घटना से मेवात में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिरोजपुर झिरका खंड के गांव साकरस के सरपंच फ़ज़रुद्दीन ने बताया कि उनके गांव में असरी पत्नी आस मोहम्मद की लगभग ढाई बजे वजू बनाते समय अचानक चोटी कट गई ,चोटी कटने के बाद महिला बेहोश हो गई घर में आकर बच्चों ने महिला को देखा तो महिला के पास कटे हुए बाल पड़े हुए थे। ये घटना सच्ची है। इस घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। वही पीड़ित महिला के पति आस मोहम्मद ने बताया कि उसकी पत्नी घर में लगभग ढाई बजे वजू कर रही थी घर में कोई नहीं था तो उसे अचानक एक बच्चे की देखने की आहट हुई लेकिन मौके पर बच्ची दिखाई नहीं दी इतनी देरी में महिला के सिर के बाल कट गए जिससे महिला बेहोश हो गई परिजनों ने आकर महिला को देखा और उसके कटे हुए बालों को उठाया इस खबर से साकरस गांव मे सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फ़िरोज़पुर झिरका थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे ...