त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: कई जगह ईवीएम में पायी गड़बड़ी! -1 बजे तक लगभग 46% वोटिंग
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. यहां सुबह सात बजे ही लोग पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंच गए. कई बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ही ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. मुख्यमंत्री माणिक सरकार और बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने भी वोट डाला.
दोपहर 1 बजे तक लगभग 46 फीसदी वोटिंग हुई.
दक्षिणी त्रिपुरा में कई ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं. अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में ईवीएम नहीं चल रही है.
राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की निगाहें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित 20 सीटों पर हैं.
दोपहर 1 बजे तक लगभग 46 फीसदी वोटिंग हुई.
दक्षिणी त्रिपुरा में कई ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं. अगरतला के बिजय कुमारी स्कूल और हरि गंगा स्कूल में ईवीएम नहीं चल रही है.
वाम दल पिछले 25 सालों से राज्य में सत्ता पर काबिज है. 3,214 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जाएगा.Tripura CM Manik Sarkar casts his vote at a polling booth in Agartala, he is an MLA from Dhanpur constituency #TripuraElection2018. pic.twitter.com/UniDo6VGIf— ANI (@ANI) February 18, 2018
राज्य विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव होने हैं. चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा. चुनाव में राजनीतिक दलों की निगाहें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित 20 सीटों पर हैं.
Comments
Post a Comment