वाहट्सएप्प और फेसबुक पर तेज़ी से वायरल हो रहा मैसेज -क्या गारंटी ली जब पूरा देश मोदी को दे दिया ?जरूर पढ़े

PNB का मोदी और हमारा मोदी
                                            Image taken from internet

शाम का समय, मोहल्ले के चबूतरे पर हम दस बारह लोग बैठे हुए थे. #PNB_घोटाला चर्चा का विषय था. तभी सामने से शर्माजी आते हुए दिखाई दिए. सब उनका इंतजार करने लगे. शर्माजी PNB में काम करते हैं. शर्माजी ने भी देख लिया. वो भी निपटने की मुद्रा में आ गए. जैसे ही वो नजदीक आये, एक आदमी बोला:
          क्यों शर्माजी? बैंको में कोई नियम कायदा होता है कि नहीं ?

दूसरा बोला:
          किसी को भी और कितना ही पैसा यूँ आँख बंद करके दे देते हो?

तीसरा बोला:
          कोई गारंटी वारंटी भी लेते हो कि नहीं ?

चौथा बोला:
          क्या गारंटी ली थी जो इतना पैसा दे दिया ?

शर्माजी उखड़ गए. बोले, तुमने क्या गारंटी ली थी जब पूरा देश दे दिया था ?
          क्या मतलब ? चौथा आदमी बोला.
          मतलब क्या ? हमने एक मोदी पर, उसकी बातों पर भरोसा करके पैसे दे दिए. तुमने भी तो एक मोदी पर भरोसा करके पूरा देश दे दिया! क्या वापिस आया अब तक? शर्माजी बोले.
          "वो तो 15 साल से गुजरात चला रहे थे. पूरा मीडिया वहां के विकास के गुण गा रहा था." पहला आदमी बोला.
            "तो वो भी इससे ज्यादा साल से कंपनियां चला रहा था पूरे देश में. और सारे फ़िल्मी एक्टर उसके साथ फोटो खिंचवाने जाते थे. वो भी कोई ऐरा गेरा नहीं था." शर्माजी ने जवाब दिया.
             लेकिन तुमने साल दो साल उसका व्यवहार देख लिया था तो फिर उसके LOU रिवाइज क्यों किये ? एक आदमी ने प्रतिवाद किया.
             तो तुमने भी तो साल दो साल देख लिया था उसके बाद भी विधानसभाओं में उसके LOU रिवाइज क्यों किये ? शर्माजी पूरी तैयारी में थे.
            "लेकिन वो तो अभी बाकी कामों को पूरा करने की कह ही रहे हैं." दूसरा आदमी बोला.
             "कहने को तो हमारे वाला भी 6 महीने में सारा पैसा चुकाने की कह रहा है. तुम्हारे वाला तो 2022 की बात कर रहा है जबकि उसका समय 2019 में खत्म हो रहा है." शर्माजी ने पलटकर  कहा.

अब किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था.
आखिर में हथियार डालते हुए एक आदमी बोला: "चलो ये बताओ कि रिकवरी के लिए क्या कर रहे हो ?

शर्माजी ने एक लपेटे हुए पोस्टर को खोलकर दिखाया, जिसमे लिखा हुआ था -
    "तलाश है नीरव मोदी की, 11500 करोड़ बैंक घोटाले के आरोपी की. अंतिम बार प्रधानमंत्री मोदीजी के साथ दावोस में देखे गए."
        ये क्यों लिख रहे हो? मोदीजी का जिक्र क्यों कर रहे हो? ये तो गलत बात है. एक आदमी ने एतराज किया.
           "तो तुम बता दो उसके बाद कहां देखा था वहां का नाम लिख देते हैं." शर्माजी मुस्कुराये.

इतना कह कर शर्माजी आगे चल पड़े और रुक कर बोले: "अरे हाँ, तुम 4 साल की रिकवरी के लिए क्या कर रहे हो ?

Comments

Search Here

Popular Posts

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना