गुजरात पंचायत चुनाव: मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी की बुरी हार !लोग बोले 2019 में भी होगा यही हाल !

आज सुबह से गुजरात पंचायत चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है आज नतीजों की बारी है गुजरात राज्य के खेड़ा और बनासकांठा पंचायत चुनाव के नतीजे आज आए.

बनासकांठा की जिले की 14 तहसील की 66 पंचायत सीटों पर आए नतीजों में से 35 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को यंहा पर 29 सीटों मिली और बाकी 2 सीटों पर अभी वोटों की गिनती चल रही हैं.

खेड़ा जिले की 9 तहसील की 44 पंचायत सीट पर हुए चुनाव में से 43 पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से 27 बीजेपी और16 कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बाकी एक सीट पर अभी नतीता नहीं आया है.

गांधीनगर तहसील पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. गांधीनगर की 36 सीट में से 18 पर कांग्रेस, 15 पर बीजेपी और बाकी 3 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

जबकि कठलाल तहसील पंचायत में 12 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया तो कांग्रेस के खाते में 10 सीटें आई और 2 सीटें पर निर्दलीय को मिलीं.

Comments

Search Here

Popular Posts

English Speaking सीखने की Most Important Tips

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त