गुजरात पंचायत चुनाव: मोदी के गढ़ गुजरात में बीजेपी की बुरी हार !लोग बोले 2019 में भी होगा यही हाल !

आज सुबह से गुजरात पंचायत चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है आज नतीजों की बारी है गुजरात राज्य के खेड़ा और बनासकांठा पंचायत चुनाव के नतीजे आज आए.

बनासकांठा की जिले की 14 तहसील की 66 पंचायत सीटों पर आए नतीजों में से 35 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी को यंहा पर 29 सीटों मिली और बाकी 2 सीटों पर अभी वोटों की गिनती चल रही हैं.

खेड़ा जिले की 9 तहसील की 44 पंचायत सीट पर हुए चुनाव में से 43 पर नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से 27 बीजेपी और16 कांग्रेस ने जीत दर्ज की. बाकी एक सीट पर अभी नतीता नहीं आया है.

गांधीनगर तहसील पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. गांधीनगर की 36 सीट में से 18 पर कांग्रेस, 15 पर बीजेपी और बाकी 3 पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की है.

जबकि कठलाल तहसील पंचायत में 12 सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया तो कांग्रेस के खाते में 10 सीटें आई और 2 सीटें पर निर्दलीय को मिलीं.

Comments

Search Here

Popular Posts

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

ये पूरा शहर करता है आत्माओं से बात, यहां आकर आपको भी दिखने लगेंगी काली शक्तियां

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर

गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, DNA जांच में पति-पत्नी निकले जुड़वां भाई-बहन

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को ३ km अंदर घुस के मारा