अरविन्द केजरीवाल सिर्फ नाम नहीं ,वो लोगो की उम्मीद ,ताकत और विश्वास हैं जानिए कैसे ? 3 साल में किये अनगिनत काम !

अरविन्द केजरीवाल एक ऐसा शख्स जिसने समाज और देश के लिए तन-मन-धन और अपना जीवन सब कुछ दॉँव पर लगा रखा है उन्होंने आज ऐसी शक्तियों को  चुनौती दी हुयी है जो अपने आप को राजनीती के धुरंधर  मानते हैं जो वोटों के लिए किसी भी हद तक गिर सकतें हैं जो वोटो के लिए हत्या ,दंगा -फसाद ,झूठ , बेईमानी ,ईवीएम हैकिंग और न जाने कितने अपराधों  में शामिल हैं। वो काफी लम्बे समय से देश की जनता को मुर्ख बनाते आ रहे हैं।

अरविन्द केजरीवाल ने इस राजनैतिक गंदगी को समाप्त करने का बेडा उठा रखा है वो हर उस शख्स के खिलाफ है जो समाज और देश के खिलाफ हैं। उन्होंने देश और देश की राजनीती से गंदे लोगों को निकलने का पर्ण लिया हुआ है


वो अपनी ईमानदारी से सबका दिल जीत चुके हैं आज केजरीवाल लोगो की उम्मीद ,ताकत और विस्वास बनकर उभरे हैं

ऐसे राजनैतिक माहौल में भी केजरीवाल जी ने दिल्ली में काम करके दिखाया है जो उनके विरोधियों के गाल पर तमाचा है ,
उनके विरोधी उनसे इस कदर घबराएं और बौखलाए हुए हैं कि उन पर आये दिन झूठे आरोप और उन्हें बदनाम करने की साजिशें रची जाती हैं
पूरी सरकार और उनका तंत्र (सीबीआई ,इनकम टैक्स ,पुलिस ) ,मीडिया ,विपक्षी, भ्रस्टाचारी और सभी गंदे काम करने वाले लोग केजरीवाल जी के पीछे पड़े हैं क्योकि अगर  ये आदमी राजनीती की  समाप्त करने में सफल हो जाता है तो उनकी दुकानें बंद हो जाएँगी इसलिए वो किसी भी कीमत पर ईमानदार लोगो को राजनीती से बाहर करना चाहते हैं ताकि उनकी गन्दी राजनीती फल-फूल सके।


लेकिन कहते हैं ना ईमानदारी को सताया जा सकता है लेकिन हराया नहीं जा सकता
केजरीवाल जी की छवि विरोधियो के झूठे आरोपों के बाद भी चमकते हिरे की तरह निखार कर सामने आयी हैं आज ईमानदारी के लिए केजरीवाल का नाम मिसाल के तौर पर लिया जाता है जो कभी राजा हरिश्चंद्र जी का लिया जाता था , जैसे कि ज़्यादा केजरीवाल मत बन।

वो लगातार दिल्ली के लिए अच्छे काम कर रहे हैं जो विरोधियों को चुभता है

आज उन्होंने अपने काम और ईमानदारी की वजह से लोगो के दिल में जगह बना ली है ,आम जनता उनमे देश का नेतृत्व करने की क्षमता देख रही है ये लोगो का विश्वास ही है जो आम आदमी पार्टी ने इतने कम समय में केजरीवाल जी के नेतृत्व में वो मुकाम हासिल कर लिया हैं जो राजनितिक पार्टियां 50 सालों में भी नहीं कर पायी। वो आज देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है जिसे लोगो ने भरपूर समर्थन दिया है

देखिये कैसे अपने काम से केजरीवाल जी ने विरोधियों की नींद हराम की हुयी है 
एक झलक उनकी सरकार के किये गए कामों पर

1 . प्रति माह 400 से कम इकाइयों का उपयोग करने वाले घरों के लिए बिजली टैरिफ आधा कर दिया। यानि बिजली के दाम आधे 

2.  घरों के लिए हर महीने  20,000 लीटर पानी मुफ्त।

3. दिल्ली के छात्रों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में 90 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव

4. भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन का शुभारंभ भ्रष्ट लोगों को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने स्टिंग ऑपरेशन करने के लिए लोगों से कहा।

5. बिना किसी अपॉइंटमेंट के लोग केजरीवाल जी से अपनी समस्या रख सकते है
>
6.दिल्ली लोकपाल विधेयक 2014 दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी दे दी

7. शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है 8000 नए क्लासरूम बनाये गए हैं और 21 विश्व स्तरीय स्कूल्स बनाये .

8.स्वास्थ के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं उसके अंतर्गत दिल्ली में 21 प्रयोगशालाओं में मुफ्त एमआरआई, पीईटी और सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है और 
दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों के साथ करार किया है जिसमे आप 30 प्रकार की सर्जरी प्राइवेट अस्पतालों  में भी  मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं


9.दिल्ली की २०० बसों में सीसीटीवी कैमरा इन्टॉल कर दिए गए हैं और 2018 तक सभी 6000 बसों में कैमरा इनस्टॉल करने का काम पूरा कर लिया जायेगा 

10.आप सरकार में दिल्ली की शिक्षा में बहुत सुधार हुआ है सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शानदार रहा है आई आई टी जैसे एग्जाम में सरकारी  बच्चो ने बाज़ी मारी है इसके अलावा सरकारी स्कूल  विश्व स्तरीय हॉकी का मैदान बनाया गया है 

11.न्यूनतम सैलरी में 37 % बढ़ोतरी -
दिल्ली कैबिनेट के फैसले के अनुसार, एक अकुशल मजदूर के लिए न्यूनतम मजदूरी 13,350 रुपये प्रति माह होगी, जो मौजूदा 9924 रुपये प्रति माह है।

अर्द्ध कुशल और कुशल व्यक्तियों के लिए, यह क्रमशः 10,764 से 14,698 रुपये और ₹ 11,830 से ₹ ​​16,182 रुपये प्रति माह बढ़ जाएगा।

12.दिल्ली में फ्री वाई फाई का वादा मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा.जो तीन चरणों में होगा 

13.भ्रस्टाचार पर केजरीवाल जी की जीरो टॉलरेंस की निति कायम है भ्रस्टाचार के मामले में उन्होंने अपनी पार्टी के ऍमएलऐ को भी नहीं बक्शा और कई नेताओ को पार्टी से भी बाहर किया ,जो उनकी ईमानदारी की जीती जागती मिसाल है  
दिल्ली जल बोर्ड में, 800 कर्मचारी के तबादले, 3 भ्रष्टाचार को निलंबित किया गया और भ्रष्टाचार-विरोधी हेल्पलाइन 1031 शुरू कर दिया

14.दिल्ली के सभी बुजुर्ग लोगो के लिए पूरी दिल्ली में  DTC बसों का किराया फ्री किया 

15. दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही पेंशन बढ़ाई  -
1000 से बढ़ाकर 2000
1500 से बढाकर 2500 कर दी गई है ।

16.दिल्ली सरकार के सभी सरकारी स्कूलों में जितने भी गेस्ट टीचर है उनकी मासिक वेतन लगभग  डबल कर दी गई है जैसे ( 17000 से 32000) ।

17. दिल्ली में 10 नई फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस की शुरुआत की गयी है ।

18. पूरी दिल्ली में DTC की 1000 बसें शुरू कर दी गई है ताकि लोगों को परेशानी न हो ।

19. विकलांग व्यक्तियों को अब DTC बसों में सफर करने के लिए किसी भी प्रकार का स्पेसल पास बनवाने की आवश्यक्ता नहीं है , उनके लिए भी DTC में यात्रा बिल्कुल फ्री 

20.दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए भी DTC बसों का पास मात्र 250₹ प्रति माह  किया ।

21.दिल्ली के सभी छात्रों जिनकी आयु  21 वर्ष से अधिक न हो ,उनके लिए भी सभी DTC बसों में किराया बिलकुल फ्री (उनके पास स्कूल ID कार्ड होना अनिवार्य है ) ।

22.दिल्ली की सभी अँधेरी सड़कों को पहचाना गया है और वँहा रोशनी का प्रबंध किया गया है। 


23.दिल्ली के शहीदों को सबसे ज्यादा 1 करोड रुपए देने का काम केजरीवाल सरकार ने किया जिससे शहीद के परिवार को आर्थिक मदद मिल सके.

24.लाल-फीता शाही  हटाने और वीआईपी संस्कृति का अंत किया 

25.बेघर के लिए 300+ रात आश्रयों(night shelters) की स्थापना की  

26. सीएजी से  बिजली व्यवस्था के ऑडिट का आदेश दिया

27.नर्सरी प्रवेश हेल्पलाइन शुरू हुई

28. 36000 अनुबंध की नौकरियां(Contract ) को स्थायी किया गया , जिनसे लगभग 1,80,000 लोगों को फायदा हुआ

29.देश की पहली और एकमात्र ऐसी पार्टी बनी जिसने अपने सभी चंदो का हिसाब ऑनलाइन किया ,जो केजरीवाल सरकार की साफ़ और ईमानदार नियत को दर्शाता है बाकि सभी पार्टी आज तक हिसाब देने से कतराती आयी हैं क्युकी वो चंदे में बहुत कुछ काला है

30.सरकारी आवंटित जमीन पर बने सभी निजी स्कूलों द्वारा मनमानी शुल्क में वृद्धि को रोक दिया गया। पहली बार, कई निजी स्कूलों को अपनी फीस वापस करनी पड़ी और माता-पिता को रिफंड दिया गया। 


loading...
31. दिल्ली सरकार ने नए शौचालयों का निर्माण कराया।और शौचालय पुनर्निर्मित करने का काम किया गया । 

32.यातायात और अन्य कारणों से हुए प्रदूषण से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने दो-दो बार इवन ओड लागु किया जो 1-15 जनवरी 2016 और 15-30 अप्रैल को शुरू किया गया
दिल्ली सरकार ने अपना पहला 'कार-फ्री डे' लॉन्च किया, जिसमें 22 अक्टूबर, 2012 को मुख्यधारा अरविंद केजरीवाल ने एक साइकिल रैली की, जिसमें 1000 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया जिसमें लोगों को सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

33.दिल्ली सरकार ने 242 एलोपैथिक डिस्पेंसरी, 107 आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक (पायलट + रेगुलर), 23 पॉलीक्लिनिक्स, 59 बीज प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र (पीयूएचसी), 39 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 101 होम्योपैथिक डिस्पेंसर, 43 मोबाइल क्लिनिक और 70 स्कूल हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत की। जो एक बहुत अच्छी पहल साबित हुयी

34. 5 फ्लाइओवर बनाने में दिल्ली सरकार ने बचाये 350 करोड़ रुपये।

35. दिल्ली सरकार ने 2016-17 में कर(TAX) संग्रह में 20.84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो 2015-16 में 13.61 प्रतिशत की वृद्धि थी।


ये सभी कार्य केजरीवाल जी ने सिर्फ 2 वर्ष के कार्यकाल में किये हैं और अभी बहुत से काम करने बाकि है जिन पर काम चल रहा है इतने गतिरोध के बाद भी इतना काम कोई इंसान तभी कर सकता है जब दृढ इच्छाशक्ती और लोगो का प्यार हो। 

आज केजरीवाल जी ने वो कर दिखाया जो हमारे नेता पिछले 70 सालों से  नहीं कर पा रहे थे .


केजरीवाल जी दिल्ली के लोगो से किये गए वादे 5 साल में पूरे कर पहली बार भारत की राजनीती में इतिहास कायम करेंगे। ऐसा ही चलता रहा तो वो दूर नहीं जब देश के हर कोने में आम आदमी पार्टी होगी और भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। 

Comments

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा

Anganwadi Recruitment 2017 Online Application Form| aanganwadi.org