केजरीवाल का बड़ा फैंसला -सरकार और अधिकारीयों की सभी मीटिंग्स का होगा लाइव प्रसारण-देना होगा फाइल में देरी का जबाब

मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बड़ा फैंसला लिया है दिल्ली के विकास को न रुकने के लिए उन्होंने बड़ा ऐलान किया है कि अब हर बैठक की न सिर्फ रिकॉर्डिंग होगी, बल्कि इसका सरकारी वेबसाइट पर लाइव प्रसारण भी होगा.

केजरीवाल ने सरकार और अधिकारिओं की जबाबदेही तय करते हुए सभी सरकारी बैठकों का लाइव प्रसारण करने का फैंसला लिया है ताकि दिल्ली निवासी देख पाए की कँही अधिकारीयों द्वारा जनता के कामो की फाइलों में देरी तो नहीं की जा रही !


कैबिनेट मीटिंग का भी लाइव प्रसारण
मुख्यमंत्री समेत हर मंत्री और अधिकारी की सरकारी बैठकों का लाइव वेबकास्ट किया जाएगा. केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का भी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण होगा.

इसके जरिये केजरीवाल सरकार जनता को  हर फाइल की जानकारी देगी और पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाएंगे सरकार की नीतियों से जुड़ी फाइलों पर कब किस मंत्री और अधिकारी ने क्या लिखा और कितना समय लगाया,  इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर जनता के लिए डाला जाएगा.
केजरीवाल सरकार का यह फैंसला
अब किस मंत्री और किस अधिकारी के पास फैसलों से जुड़ी फाइल कितनी देर तक रही और किसने कब साइन किया, इसका ब्यौरा वेबसाइट पर डाल कर जनता को दिया जाएगा
केजरीवाल सरकार का यह फैसला सरकार में बैठकों और नीतियों को लेकर पारदर्शिता लेन के लिए बहुत बड़ा कदम है 
ये भी पढ़े
अरविन्द केजरीवाल सिर्फ नाम नहीं ,वो लोगो की उम्मीद ,ताकत और विश्वास हैं जानिए कैसे ? 3 साल में किये अनगिनत काम !

Comments

Post a Comment

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा