नोटबंदी हुई बुरी तरह फ़ैल!, नोटबंदी के बाद 99% पैसा वापस आया
लो जी सुन लो अब आरबीआई के अनुसार 99 % पैसा वापस आ गया ,समझ में नहीं आ रहा वो काला धन कँहा गया , जिसके लिए प्रधानमंत्री जी ने कहा था मुझे सिर्फ 50 दिन दे दो मैं आपको आपके सपनो का भारत दूंगा। और बोला था कि अगर बस 50 दिन मुझे दे दीजिए कालाधन वापिस ना आये तो आप जिस चौराहे पर चाहें फाँसी पर लटका देना! कुछ ऐसे ही भाषणों से और देशभक्ति के नाम पर लोगों से नोटबन्दी पर समर्थन हासिल किया, सैंकड़ो जाने गईं, लोगों ने लाइन में लगकर पैसे जमा किये, हर रोज आरबीआई की नई गाईडलाइन आई और जब नतीजों की बात आई, जवाबदेही की बात आई तो टालमटोली का सिलसिला शुरू हो गया। किसी के पास ना तो आंकड़े, ना कोई नतीजा और जमीनी हकीकत पर आएं तो बाजार की कमर ही टूट गई,व्यापार - धंधों को बुरी तरह झटका लगा अब लगभग 8 महीने बाद जब ताव-2 में मोदी जी ने लाल किले से आंकड़े बोल दिए तो आरबीआई को कुछ न कुछ तो करना ही था, कहा जा रहा है 99% नोट वापिस आ गए, अर्थात 1% नही आये। वेसे तो वो भी लोगों ने पुरातत्व विभाग की तरह संभाल कर रखी होगी पर फिर भी गर 1% को काला धन माना जाए तो नोटेबन्दी पूर्णतः विफल रही।...