नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा

लोगो से मोदी की लहर और जादू खत्म हो गया है नमो का नमोनिआ हुआ फेल
हर तरह दिखा केजरीवाल का जादू
बवाना में 25 राउंड की गिनती के बाद आप को 56178, बीजेपी को 33046 और कांग्रेस को 29459 वोट



दिल्ली की बवाना विधान सभा सीट पर हुए उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राम चंदर ने धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने अपना परचम फराया और अपने विरोधियो को जोर का झटका दिया है ,केजरीवाल ने अपने विरोधियों की नीम हराम की हुई है

मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी है लोग इसे मोदी की हार मान रहे हैं !क्योकि अगर बीजेपी की हर जीत में मोदी की लहार होती है तो हार में भी तो उनकी ही ज़िम्मेदारी बनती है !
केजरीवाल की लहर के सामने मोदी लहार पड़ी फीकी

आपको बता दे कि बवाना विधान सभा सीट पर हुए उप-चुनाव में vvpat का इस्तेमाल  किया गया था vvpat वाली मशीन में एक पर्ची निकलती है जिसमे उस पार्टी का चुनाव चिन्ह और पार्टी के उमीदवार का नाम होता है जिसे आपने वोट दिया है

अरविन्द केजरीवाल ने इसे लोगो की जीत बताया उन्होंने कहा ये जीत उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओ और उन लोगो की है जिन्होंने ईमानदारी का साथ दिया।

आम आदमी पार्टी की जीत ने मीडिया और बीजेपी के द्वारा फैलाये गए झूठों पर एक तमाचा है जो एक हार के बाद आम आदमी पार्टी के ख़तम होने की बात करते है !
आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी ने बहुत भारी जीत दर्ज की है और सभी लोगो का तहे दिल से सुक्रिया किया है

आज की जीत ने पार्टी और कार्यकर्ताओं में एक नई जान फूंक दी है जो आने वाले गुजरात और राजस्थान चुनावों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। 

Comments

Search Here

Popular Posts

English Speaking सीखने की Most Important Tips

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त