रिलायंस जियो फोन की बुकिंग शुरू: जाने कैसे करे रजिस्टर ,जिओ फ़ोन बुक करने का बेहद आसान तरीका, तस्वीरों के साथ
जिओ रिटेलर्स और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स नेटवर्क सहित बहु-ब्रांड डिवाइसेज़ रिटेलरों के जरिए जियो फोन को ऑफलाइन भी बुक कर सकते है।
जिओ ने उपयोगकर्ता को जियोफोन को पूर्व बुक करने के लिए 500 रुपये का शुल्क लगाया है
ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग
1. पहले JIO.COM साइट खोले
2. उसके बाद BOOK NOW पर क्लिक करें
3. उसके बाद आप मोबाइल नंबर और 4. एरिया का पिन कोड डालें और प्रोसीड करें
5. उसके बाद 500 रुपए की पेमेंट कर दे जैसे ही फ़ोन अवेलेबल होगा आपको मैसेज के जरिये जानकारी दे दी जाएगी और आपके अड्रेस पर सेंड कर दिया जायेगा !
सबसे पहले आपको कंपनी की वेबसाइट www.jio.com/en-in/jp-keep-me-posted पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, एरिया पिनकोड और अपना फोन नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा.
एसएमएस से ऐसे करें बुकिंग
अपने मैसेज बॉक्स में जाकर टाइम कीजिए JP<>अपना एरिया पिनकोड<>अपने एरिया में मौजूद जियो स्टोर का कोड. इसके बाद इसे 7021170211 पर भेज दीजिए.
Comments
Post a Comment