बाबाओं के बुरे दिन: इच्छाधारी भीमानंद महाराज सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार
बाबाओं के बुरे दिन, इच्छाधारी भीमानंद महाराज सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार
चर्चित इच्छाधारी भीमानंद महाराज को दिल्ली पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि भीमानंद सेक्स रैकेट चलाता है और चीटींग करता था।
इससे पहले भी उसे गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह जमानत लेकर बाहर आ गया था।भीमानंद को गिरफ्तार कर अमर कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया है। इससे पहले भी वर्ष 2009 में उसे गिरफ्तार किया गया था। लेकिन वह तभी से बेल पर बाहर था।
बता दें कि भीमानंद पर देह व्यापार का आरोप लगा थे।वह चमरौहा गांव का रहने वाला है जो चित्रकूट में स्थित है। भीमानंद खुद को साई बाबा का अवतार बताता है।पने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है। वह पहले एक पांच सितार होटल में गार्ड की नौकरी करता था। लेकिन कुछ दिन में ही उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली।
इस स्वामी की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में जब्त कर ली थी। दिल्ली के खानपुर इलाके में उसका मकान मंदिर के रुप में बदल दिया गया था।उसके पास 13 बैंक खाते हैं और उसके खाते में 90 लाख रुपये तीन कार हैं।
source-navodya times
source-navodya times
Comments
Post a Comment