प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त
उत्कल एक्सप्रेस और कैफ़ियात एक्स. के बाद मुंबई में दुरन्तो एक्सप्रेस भी बिना पटरी के दौड़ने में सफल हो गयी है.आजकल ट्रेन पटरियों पर कम और जमीन पर ज्यादा चलती नज़र आ रही है।
पहले रेलवे को सबसे महफूज सफर माना जाता था लेकिन आज मोदी की पार्टी भाजपा ने इसी रेल को सबसे खतरनाक सफर बना दिया है।
रोजाना होती रेल दुर्घटनाओं के कारण आज रेल यात्री डरे और सहमे हुए है ! अगर ऐसा ही रहा तो लोग रेलवे में सफर करने से डरने लगेंगे! रेल दुर्घटनाये लोगो का काल बन कर आ रही है
हर बार दुर्घटना होने पर सिर्फ जाँच के आदेश दिए जाते है लेकिन जाँच कभी पूरी नहीं होती , और न ही रेल दुर्घटनाओं का कारण पता किया जाता ! हर बार आगे से दुर्घटना नहीं होगी के आश्वासन और मृतकों एवं घायलों को मुआवजा देकर घटना को भुला दिया जाता है
कभी भी रेलवे के सुधारों और इम्प्रोवेमेन्ट्स की कोई बात नहीं होती ,और यंहा तक दुर्घटनाएँ होती रहती है जबकि उनकी जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं होता।
ऐसा लग रहा है जैसे आज प्रभु ने रेलवे को सीधा स्वर्ग से जोड़ दिया है और अब स्वर्ग के लिए भी ट्रेन चलने लग गयी है।
यात्रियों को कंही जाने की जरूरत नहीं आप रेल से सीधा स्वर्ग के लिए जा सकते हो ! यह व्यवस्था जल्द में ही शुरू की गयी है
जिस तरह से मोदी जी अर्थव्यवस्था को संभाल रहे है
उसी तरह सुरेश प्रभु जी रैल व्यवस्था को......... अब तो भगवान् ही मालिक है देश का और देशवासियों का !
Comments
Post a Comment