ADR की रिपोर्ट में पॉलिटिकल पार्टियों की इनकम हुई 11,367 करोड़, 69% दान अज्ञात स्रोतों से

कॉंग्रेस के सत्ता मे होने के बावजूद भाजपा को कॉंग्रेस के बराबर चन्दा मिलता रहा जो स्पष्ट करता है भाजपा सिर्फ और सिर्फ कॉर्पोरेट घरानो की लाड़ली शुद्ध पूँजीवादी शोषक पार्टी है।
लेकिन पिछले चार साल के आंकड़े देख कर आप अगर जरा सी राजनैतिक समझ रखते हैं तो चौंक पड़ेंगे, जो पूर्वानुमान प्रतिशत से भी बहुत आगे हैं!!
ध्यान रहे ये आंकड़े सिर्फ प्रतिशत आंकलन को हैं जो राजनैतिक पार्टियां अपने आंकड़ो में दिखाती हैं वास्तविक प्राप्त धन हजारों करोड़ मे होता है, मोदी जैसे नेता 2014 में काल्पनिक करोड़ों का लालकिला बनवाकर भाषण देते है और दिनभर हवाई जहाज हेलिकॉप्टर मंडराते, रोड शो वो खर्चे सब हिसाब से परे हैं।
पिछले 4 साल मे जो चन्दा मिला वो 8 साल मे कुल चंदे से 3 गुना है!!


अज्ञात स्रोतों से फंडिंग में बीजेपी-कांग्रेस सबसे आगे
- ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, "इन 11 सालों में कांग्रेस की टोटल फंडिंग का 3,323.39 करोड़ रुपए यानी 83% अज्ञात स्रोतों से मिला है।"
- "इस अवधि में बीजेपी की टोटल फंडिंग का 65% यानी 2,125.91 करोड़ रु. अज्ञात स्रोतों से मिला है।"
- "रीजनल पार्टियों में सपा की टोटल इनकम का 94% यानी 766.27 करोड़ रु. अज्ञात स्रोतों से आया है। शिरोमणि अकाली दल में ये आंकड़ा 86% यानी करीब 88 करोड़ रुपए है।"
- "11 साल के दौरान सबसे ज्यादा फंडिंग कांग्रेस को हुई, जो कि 3,982.09 करोड़ रु. है। वहीं, बीजेपी को इस अवधि में बीजेपी को 3272 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई।"

भाजपा पर धनवर्षा: 
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच देश की पांच राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 956.77 करोड़ रुपये दान दिए गए। इनमें से भाजपा को अकेले 2987 दाताओं ने कुल 705.81 करोड़ रुपये दान दिए, जबकि कांग्रेस को 167 कॉरपोरेट/बिजनेस घरानों से कुल 198.16 करोड़ रुपये दान प्राप्त हुए।

इसके अलावा NCP को 50 करोड़ बाकी पार्टियों को कोई कॉर्पोरेट चन्दा प्राप्त नही हुआ।

ध्यान रहे CPIM बड़ी कम्युनिस्ट राष्ट्रीय पार्टी कॉर्पोरेट से चन्दा लेना जनता के साथ धोखा मानती है।
आम आदमी पार्टी ने चंदे को लेकर पूरी पारदर्शिता दिखाई है उन्होंने अपने अभी दानदाताओ के नाम अपनी साइट्स पर दिखाए थे ! 

अकेली भाजपा को 10 गुना कॉर्पोरेट मेहरबान और 80% चन्दा!!
अब उसे MP, MLA खरीदने और भ्रष्ट मीडिया को जेब मे रखने से कौन रोक सकता है!!

अगर आप TV, अखबारों से सरकारी कामकाज और दिखाई खबरों पर 1% भी मन बनाते हैं तो आप सिर्फ उल्लू हैं!!

भाजपा तय अजेंडे के अनुरूप सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है, जनता पर टैक्स लाद रही है, जनता का सब लूट कर कॉर्पोरेट को! 
किसान बेहाल, श्रमिक कानूनों को खत्म कर बन्धुआ मजदूरी को मजबूर कर रही है। बेरोजगारी की दर तेजी से बढ़ी है.. 

आप लालकिले से मोदी की फेंक सुनिए, मीडिया मोदी को विकास पुरुष बताएगा, IT Cell के साथ मीडिया मिलकर गाय गोबर, हिन्दू मुस्लिम नफरत फैलायेगा!!
कॉंग्रेस भी पूंजीवादी ही रही है, पर पिछले कुछ वर्षों से राहुल के कम्युनिस्ट्स की तरह कॉर्पोरेट पर हमला करने पर चकित हूँ ये जानते भी की चन्दा नही मिलेगा जो जरूरी है!!

यानी इस हिसाब से भाजपा को चुनावी दंगल मे मात देना 2019 मे भी आसान नही!! 
#उपाय क्या है!!
भव्य सभाओ, मंडराते हेलिकॉप्टरों, बड़े रोड शो, जो ज्यादा चुनाव मे खर्च करे उस पार्टी को वोट किसी कीमत पर मत दीजिये!!
सब आप से लूट लूट कर कॉर्पोरेट की तिजोरी भरकर ही ये पैसा खर्च हो रहा है!

Comments

Search Here

Popular Posts

प्रभु ने रेलवे को जोड़ा सीधा स्वर्ग से, स्वर्ग के लिए भी चलने लग गयी ट्रेन!, अब मुम्बई में दुरन्तो दुर्घटना ग्रस्त

10 बातें जो बताती है कि MV एक्ट के तहत सरकार का मकसद जान बचाना नहीं सिर्फ पैसे कमाना है!

भारत में भुखमरी! नेपाल-बांग्लादेश से भी बुरी है भारत के गरीबों की स्थति

नहीं चला मोदी के जुमलों का जादू ,जनता ने दिया केजरीवाल को उनके कामों का तोहफा