Posts

Showing posts from October, 2016

इस दिवाली प्लीज गरीबो की भी मदद करें ये दिवाली उनकी भी उतनी ही है जितनी हमारी

Image
Iss Diwali Garibo ki Madad Jrur Kre कड़वा सच दीदी ये दिवाली क्या होती है सोजा भैया ये अमीरो का त्यौहार है हमको जिस दिन दो वक़्त का कहना मिल जाये वह दिन हमारा दिवाली होता है दोस्तों ये न होने दे , गरीबो की मदद जरूर करें शेयर अवश्य करें Pic Borrowed From the Internet  

NASA के स्पेस स्टेशन से फेसबुक लाइव

https://www.facebook.com/VirallUSA/videos/204884829948823/

भारत में बिजनेस करना है मुश्किल , वर्ल्ड बैंक की ताजा ‘डूइंग बिजनेस’ रिपोर्ट में में मिली 130वीं रैंकिंग

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ने मोदी सरकार के विकास के दावों की पोल खोल दी  वर्ल्ड बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेस करने में आसानी वाले देशों की रैकिंग में भारत 190 देशों में से 130वें पायदान पर है.भारत के मुकाबले रूस, भूटान, दक्षिण अफ्रीका, चीन, नेपाल, श्रीलंका और ब्राजील आगे रहे हैं। यही है मेक इन इंडिया 

सीबीआई पिंजरे में बंद सरकार का तोता है। ..ये फिर से साबित हो गया ..अदालत ने अपने फैसले में सीबीआई की जांच पर सवाल भी उठाए

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य ईकाई के बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है. रिश्वत के दूसरे मामलों में भी वो बरी हो गए हैं. येदियुरप्पा पर 40 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप था. उनके परिवार के सदस्यों को भी सभी आरोपों से मुक्त किया गया है. अदालत ने अपने फैसले में सीबीआई की जांच पर सवाल भी उठाए और कहा कि वह आरोप साबित करने में नाकाम रही सभी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल अपने तरीके से करते हैं जो आज बीजेपी ने दिखा दिया .

इस दिवाली , कृपया एक दिया हमारे जवानों के लिए जलाएं ,दुआओं में याद रखना बस , जय हिन्द जय जवान

Image
nice art by anonymous.

जवानों की रोजाना हो रही शहादत पर सरकार चुप क्यों है

मुझे पता नही क्यों हम इतने अस्वेदनशील और गैरजिम्मेदार हो गए हैं जब तक बड़ी संख्या में हमारे जवान शहीद नही होते या हमारे देश पर कोई बड़ा हमला नही होता , हम कोई कार्यवाई नही करते। जैसा की आपको पता है रोजाना पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उलंघन हो रहा है और उसमें भारत का एक या दो जवान जवान शहीद और बहुत संख्या में जवान घायल भी हो रहे हैं और हमारे गृह मंत्री और लंबी लंबी हांकने वाले रक्षा मंत्री चुप बैठे हुए हैं उन्हें कोई फ़िक्र नही हमारे जवानों की उन्हें तो बस राजनीती करने से मतलब क्या हम तभी जागते है जब तक कोई हम पर बड़ा हमला ना करे औए जब तक हमे बहुत ज्यादा क्षति का सामना न करना पड़े। हमारे प्रधानमंत्री जी इसराइल से अपनी तुलना तो कर रहे है लेकिन क्या आपको पता है एक इसराइल जवान या नागरिक मारने का बदला वो दूसरे देश के 1000 नागरिकों या जवानों को मारकर लेते है इसराइल में हर व्यक्ति को फोजी ट्रेनिंग जरूरी है चाहे वो नेता ही क्यों न हो मेरा कहने का तात्पर्य ये है कि हमे इसराइल की तरह सवेंदनशील भी होना पड़ेगा।हमें भी हमारे प्रत्येक जवान की शहादत  का मूल्य समझना होगा जिसने भारत माँ के लिए अ...

मध्य प्रदेश सरकार ने प्याज को डिस्पोज़ करने में खर्च किये 6.7 करोड़ रुपये

मध्‍य प्रदेश के गोदामों में जुलाई के बाद से सात लाख क्विंटल से ज्‍यादा प्‍याज बेकार हो गई. अधिकारियों ने यह बात कही. मई में प्‍याज के दाम 50 पैसा प्रति किलो तक गिरने के बाद, राज्‍य सरकार ने किसानों से 10 लाख क्विंटल से अधिक प्‍याज छह रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी. अधिकारियों ने कहा कि 'लेकिन अर्प्‍याप्‍त भंडारण सुविधाएं और अगस्त तक खरीदार खोजने में असमर्थ होने की वजह से तीन लाख क्विंटल प्‍याज सड़ गई'. यह तब है जब सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली या पीडीएस के तहत उचित दर दुकानों पर एक रुपये प्रति किलो में प्‍याज बेचने का फैसला किया था, लेकिन वह अधिकांश प्‍याज बेचने में नाकाम रही. मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक (खरीद) योगेश जोशी ने कहा कि 'हमने 10.4 लाख क्विंटल प्याज खरीदी. 1.46 लाख क्विंटल प्याज पीडीएस दुकानों पर बेची गई. 7.52 लाख क्विंटल प्याज खराब हो गई. हमें सड़ी प्‍याज के निपटान के लिए अतिरिक्‍त 90 रुपये प्रति क्विंटल खर्च करना पड़ा है'. ...

देखिये कैसे मीडिया असली मुद्दों और सरकार की नाकामियों से जनता का ध्यान भटका रही है !

Image
मैंने काफी दिन से नोटिस किया है कि भारत की मीडिया विकाश और देश के आतंरिके मुद्दे पर डिबेट कम और पाकिस्तानी कलाकारों को काम देना चाहिए या नही इस पर ज्यादा बहस करती नज़र आ रही  है या भारत -पाकिस्तान और भारत -चीन के युद्ध की सम्भानओं पर बात करती दिख रही है जबकि ऐसा कुछ भी नही है क्या मीडिया जनता से असली मुद्दों को छुपाने की कोशिश  कर रही है । क्या वो सरकार की विफलतायो को देश की जनता से छुपाने का काम कर रही है। मीडिया देश में महंगाई, अशिक्षा, बेरोजगारी, भरस्टाचार, कुपोषण और कानून व्यवस्था के मुद्दे उठाने की बजाय पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने न देने का मुद्दा जनता के सामने पेश कर रही है। अभी एक फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का पुरजोर विरोध किया जा रहा है जिसमे एक पाकिस्तानी कलाकार है और विरोध भी वो लोग कर रहे हैं जो खुले आम धमकी और गुंडागर्दी करते नज़र आते  है अगर पाकिस्तानी कलाकार का फिल्म में होना ही इतना बड़ा जुर्म है तो भारत सरकार पाकिस्तानी कलाकारों को वर्किंग वीज़ा ही क्यों देती है क्यों अभी तक भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और पाकिस्तानी फिल्मो को भारत में बै...

सपना था कांग्रेस मुक्त भारत का , लेकिन हो गया कांग्रेस युक्त भाजपा

कांग्रेस मुक्त भारत बनाने  में एक और सराहनीय कदम ,कांग्रेसी लीडर रीता बहुगुणा जी को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया  पहले  भी कई कांग्रेस्सियों को बीजेपी में  शामिल करके कांग्रेस मुक्त भारत अभियान को रफ़्तार दी गयी थी जैसे  सतपाल महाराज, जगदम्बिका पाल  और अनेक नेता जो दूसरे दलों से बीजेपी में आ रहे हैं मुझे समझ नही आता कैसे इन नेताओं की रातों रात विचारधारा बदल जाती है हमने 2014  चुनावो में भी देखा था कैसे 116 कांग्रेसी मोदी सरकार में mp बन गए थे जिन् कांग्रेस्सियों को बीजेपी पाकिस्तानी और भ्रास्टाचारी बताती  थी आज वो बीजेपी में शामिल होने से क्या दूध के धुले हो गए समझ नही आता बीजेपी ऐसी गंगा बन गयी है जिसमे कोई भी डुबकी लगा ले वो पाक साफ़ होके निकलता है क्या बीजेपी इन कांग्रेस और बसपा नेताओ के सहारे यूपी में लड़ना चाहती है , उसके पास अपने कद्दावर नेता नही  जिनके सहारे वो यूपी में लड़  सकें Bharat ki Rajneeti

Rajneeti of Bharat

https://youtu.be/2d50MpkyBlk

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद होती राजनीती पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद जी का दुःख.... लगभग 5 मिनट का ये विडियो पूरा देखें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद होती राजनीती पर  रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल शंकर प्रसाद जी ने दुःख जताता उन्होंने एक न्यूज़ चैनेल की डिबेट में कहा कि राजनीती करनी है तो महंगाई पे क...

सीमा पर बहुत तनाव है लगता है फिर किसी राज्य में चुनाव है

दोस्तों किसी ने क्या खूब कहा है सीमा पर बहुत तनाव है , लगता है फिर किसी राज्य में चुनाव है आज ये बात बिलकुल सही नज़र आती है दोस्तों सिर्फ 38 आतंकी मारे हैं एक छोटी सी सर्जिकल स्ट्राइक की है और पूरे देश में ऐसे हल्ला मचाया हुआ है जैसे विश्व जीत लिया हो। ज़रा सोचो अगर युद्ध जीत लिया होता तो ये नेता अपनी गाथाये पुरे बृह्माण्ड में गाते फिरते। अभी तो पूरे आतंक का खात्मा करना बाकी है अभी तो पूरी लड़ाई बाकि है पता नही अभी कितनी और सर्जिकल स्ट्राइक करनी पड़े। क्या पता युद्ध भी करना पड़े। क्या हमारे रक्षा मंत्री हर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ऐसे ही बयानबाजी करते रहेंगे या सेना को अपना काम  भी करने देंगे। अभी तो छोटी सी लड़ाई जीती है पुरे आतंक का खात्मा बाकि है फिर अभी से इतना हल्ला क्यों ।

आरएसएस की प्रेरणा और ट्रेनिंग से हो पाई सर्जिकल स्ट्राइक.....क्या मोदी जी भी यही मानते हैं?

दोस्तों तब से सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तब से हमारे रक्षा मंत्री अपनी और हमारे प्रधानमंत्री की बड़ाई करते थक नही रहे हैं और आज तो हद्द जब हो गयी जब सर्जिकल  स्ट्राइक का श्रेय वो अपने और प्रधानमंत्री के साथ साथ आरएसएस को देते दिखाई देते रहे हैं जबकि सारा श्रेय हमारे जवानों को जाना चाहिए। आज सोचने की जरुरत है कि सिर्फ आरएसएस ही एक मात्र ऐसा संघठन है जो राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा और दिशा देता है जो लोग आरएसएस से नही वो राष्ट्रवादी और राष्ट्रभक्त नही है क्या क्या मुझे भारतीय होने का गर्व आरएसएस कराता है क्या 1965, 1971,और 1999 के युद्ध आरएसएस ने जिताएं है हर बार हमारे नेता अपनी गन्दी राजनीती के लिए हमारी सेना का अपमान क्यों करते है श्री अटल बिहारी जी तो आरएसएस के प्रचारक भी रहे हैं उन्होंने तो कभी नही कहा कि कारगिल युद्ध हमने आरएसएस की वजह या उनकी ट्रेनिंग या शिक्षा से जीता । अभी रोजाना पाकिस्तान और आतंकवादियों की तरफ से हमले हो रहे हैं और आज भी हमारे एक वीर जवान ने अपनी शहादत दी है उनकी चिता अभी ठंडी भी नही हुई है और हमारे रक्षा मंत्री अभी तक ये गन्दी राजनीती खेल ...

Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

Rajneeti of Bharat भारत की राजनीती

रावण पे राजनीती.......सियासी दशहरा

दोस्तों इसे कहते है राजनीती....मोदी जी को अब दिल्ली अच्छी नही लगती ना दिल्ली का दसहरा । हर बार परम्परागत परम्परा के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली में रावण का दहन करते आ रहे है जो बहुत सालो से होता आ रहा है लेकिन मोदी जी अबकी बार दशहरा दिल्ली की बजाय लखनऊ में मनाने जा रहे है क्या अब इससे ये हमारे त्योहारो का भी राजनीतिकरण नही कर रहे हैं जैसे की आपको पता ही होगा अगले 2 से 3 महीनों में यूपी में चुनाव आ रहे हैं। अब क्या हर बार मोदी जी अपना दसहरा यूपी में ही मनाएंगे या अबकी बार रावण को भी नही छोड़ा अपनी राजनीती से। आज यूपी में चुनाव है कल किसी और में होंगे अब क्या मोदी जी अगली बार किसी और राज्य में दसहरा मनाते नज़र आएंगे क्या अबकी बार 26 जनवरी भी लखनऊ में ही मनाई जाएगी।

आप सभी को विजयदश्मी की हार्दिक शुभकामनाये

विजया दसमी के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई हो ।आइये इस महान पर्व की पावन वेला में विश्व से अज्ञान अभाव और अन्याय दूर करने का संकल्प लें । आदमी ही आदमी को छल रहा है, ये क्रम आज स...

हमारे जवानों के साथ भद्दा मज़ाक....पेंशन में भारी कटौती

जिस समय हमारे जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे थे उस समय हमारी सरकार युद्ध या किसी आपरेशन के दौरान अपंग हुए जवानों की पेंशन को कम करने का काम कर रहे थे। जो 30 सितम्बर को लागु भी कर दिया गया अगर सेना का जवान सरहद पर लड़ते समय अपंग हो जाता है तो उन जवानों की पेंशन 45 हज़ार से घटाकर 27 हज़ार की गई है दोस्तों ये तताकथिक राष्ट्रभक्त क्या सेना के मनोबल को नही तोड़ रहे ।जंहा हमे सेना के लिए कुछ और करना चाहिए उनकी जितनी मदद की जाये वो भी कम है उधर भारत सरकार सम्मान की बजाय हमारे देश की रक्षा करने वालो का तिरस्कार कर रही है मैं सरकार से अपील करता हु की हमारे जवानों की पेंशन घटाने की बजाय बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे जवानों का मनोबल बढे। अगर उसके लिए बजट की कमी है तो भारतीय सेना के लिए एक बैंक अकाउंट जारी की जाये ताकि हर एक भारतीय अपने जवानों की मदद कर पाएं जय हिंद जय भारत

काले को गोरा करने की स्कीम...100 लूटो 45 दो और काले को गोरा बनाओ

दोस्तों काले को गोरा करने की क्रीम और साबुन तो अपने सुना ही होगा लेकिन काले को गोरा करने की एक नयी स्किम भी आई है ।जो हमारी भारत सरकार ने चलाई है जिससे भारत को करीब 65000 करोड़ रूपए ...

पिटने वाला ने उफ्फ्फ तक न की और पीटने वाला कह रहा है मैंने तो मेरा है

दोस्तों जमाना बदल रहा है पहले मारने वाला चुप रहता था जिसको चोट पहुँचती वो अपने दर्द को लेकर चिल्लाता था आज पीटने वाला चिल्ला चिल्ला के कह रहा है मैंने तो मारा है और पीटने वाला अपना दर्द तक भी नही बता पा रहा उसके जख्म कुरेदने तो पड़ेंगे ताकि पिटाई खाके उसे दर्द का अहसास तो हो

शर्मनाक....जवानों के नाम पे यूपी की राजनीती....तथाकथित देशभक्तो की शर्मनाक राजनीती

Image
आज बहुत दुःख हुआ जब भारतीय जवानों के नाम पे वोट लेने के पोस्टर लगे देखे...क्या सरकार अब इतनी गिर चुकी है जो भारतीय जवानों के महान काम से अपने लिए वोट लेना चाहते हैं क्या उनके पास अपने सरकार के कुछ अच्छे काम नही जिनको दिखाके वो यूपी में वोट मांग सके। और किसको दिखाना या बताना चाहते हो बड़े बड़े पोस्टर लगाके की भारत की सेना महान है क्या हम भारतीयों को पता नही की हमारे जवान महान है और किसी भी सेना से लोहा लेने के लिए सक्षम है वो पोस्टर लगाके क्या बताना चाहते हैं क्या देश वासियो को पता नही की हमारे जवानों ने आतंकियों को घुस कर मारा है। और ये पोस्टर सिर्फ यूपी में क्यों, ये सवाल सब के जहन में है क्या पोस्टर में मौजूद लोगो ने पाकिस्तान में जाकें सर्जिकल स्ट्राइक की। मुझे बहुत दुःख हुआ जब पोस्टर में शहीदों का न तो कोई नाम था ना कोई फोटो .... देश के जवानों के पराक्रम को अपनी नीची राजनीती के लिए इस्तेमाल करना कितना जायज है। कम से कम जवानों के नाम पे तो राजनीती न कीजिये क्या अब ये मीडिया बीजेपी से सवाल करेगी ,क्या बीजेपी ने देश और देश के जवानों का अपमान नही किया,अब नही रोयेगी ये मीडिया जो...

शर्मनाक....जवानों के नाम पे यूपी की राजनीती....तथाकथित देशभक्तो की शर्मनाक राजनीती

आज बहुत दुःख हुआ जब भारतीय जवानों के नाम पे वोट लेने के पोस्टर लगे देखे...क्या सरकार अब इतनी गिर चुकी है जो भारतीय जवानों के महान काम से अपने लिए वोट लेना चाहते हैं क्या उनके पा...

जो बीजेपी भक्त नही वो देश भक्त नही।वो पाकिस्तानी ये कैसी देशभक्ति है

दोस्तों आजकल कुछ ऐसा हो रहा है अगर आप बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलते हैं तो आप देशभक्त नही पाकिस्तानी हो। बीजेपी के प्रवक्ता, कुछ मंत्री और अंध भक्त खुले आम लोगो को पाकिस्तानी...

अभिनेता नही.......... आस्तीन के सांप

अदाकार ओम पुरी ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए कल एक न्यूज़ चैनल पर  जो कहा उसे सुनकर कोई भी भारतीय अपने गुस्से पे काबू नही कर पायेगा। उन्होंने पाकिस्तानी कलाकार और आतंकवाद का भरपूर समर्थन किया। भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर बॉलीवुड फिल्मों के  अदाकार  ओमपुरी ने कहा कि किसने कहा है जवान से कि वो सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए।और वो इतने पर ही नही रुके डिबेट से जाते जाते उन्होंने कहा की भारत भी 10 से 15 ऐसे जवान तैयार करे  जो फिदायीन बनके पाकिस्तान में बम फोड़े। ..इससे उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पुरज़ोर समर्थन किया। मैं उनके इस बयान की कड़ी से कड़ी निंदा करता हु इन्हें शर्म आनी  चाहिए जो अपने पिता को एक फौजी बताते हैं और दूसरी तरफ भारत माँ के सीने में छुरा घोपते  है इससे नही लगता की सच में वो एक फोजी का खून है। जिसकी रग़ों में एक फौजी का खून बहता हो वो देश से गद्दारी नही कर सकता कल एक महान सुप्रिसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर ने भारतीय जवानों के  होंसले  को सलाम करते हुए कहा की जवानों के सामने इन अभिनेताओ और अदाकारों की ...

चाइना को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए चीनी उत्पादों का बहिस्कार कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं।

Image
हम ही से व्यापार , हम ही से तकरार। आखिर कब  तक......... ??????? मैं   भी शपथ लेता हूँ कि ' # उरी आतंकी अटैक ' में शहीद होने वाले देश के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिवाली कोई भी # चाइनीज़ सामान नही खरीदूँगा। फिर भले ही वह भारतीय सामान की तुलना में कितना ही सस्ता क्यों न हो क्योंकि जो चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है उस देश में मेरा एक रुपया भी जाना मेरे देश के खिलाफ जाना है। 🙏 हमें चाइना को आर्थिक तोर पर तोडना होगा ताकि भविस्य में कभी वो भारत को आँख न दिख सके हम चाइना में बने और चाइना के उत्पाद ना खरीदने की कसम खाये और भारत के विकास में सहयोग करें चाइना   हमेशा से  पाकिस्तान को सपोर्ट करता आया है और अभी उसने एक और चाल चली है  उसने ब्रहमपुत्र की सहायक नदी का पानी रोक दिया है ... तो हमें भी कुछ सख्त कदम उठाने होंगे और चीन को सबक सिखाना   पड़ेगा ताकि आगे वो भारत के   खिलाफ बोलने तक की भी हिम्मत न कर सके तो ध्यान दीजिये अभी नवरात्रे चल रहे हैं और...

पाक की नापाक हरकत

एक बार फिर बारामुला में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश जो हमारे वीर जवानों ने नाकाम की

पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए कृपया अपना वोट दीजिये।आपका एक वोट पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित होने में मदद करेगा।अमेरिका की वाइट हाउस की वेबसाइट पर 5 मिनट का अपना कीमती वक़्त देकर भारत के इस मिशन में सहयोग करे।वोटिंग का लिंक पोस्ट में नीचे है। इस पोस्ट को शेयर अवस्य करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पाकिस्तान के खिलाफ वोटिंग कर पाए ।जय हिंद जय भारत

पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए कृपया अपना वोट दीजिये।आपका एक वोट पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित होने में मदद करेगा।अमेरिका की वाइट हाउस की वेबसाइट पर 5 मिनट का अपना कीमती वक़्त देकर भारत के इस मिशन में सहयोग करे। वोटिंग का लिंक https://wh.gov/iMOhy जय हिंद जय भारत  Bharat Mata ki Jai

Must Watch this vedio one time by grandmaster shifuji saurya bhardwaj chief commando

https ://youtu.be/ShAp2YN4pbg

Search Here