चाइना को आर्थिक रूप से तोड़ने के लिए चीनी उत्पादों का बहिस्कार कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाएं।
हम ही से व्यापार , हम ही से तकरार। आखिर कब तक......... ???????
मैं भी शपथ लेता हूँ कि ' #उरी आतंकी अटैक' में शहीद होने वाले देश के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिवाली कोई भी #चाइनीज़ सामान नही खरीदूँगा। फिर भले ही वह भारतीय सामान की तुलना में कितना ही सस्ता क्यों न हो क्योंकि जो चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है उस देश में मेरा एक रुपया भी जाना मेरे देश के खिलाफ जाना है।🙏 हमें चाइना को आर्थिक तोर पर तोडना होगा ताकि भविस्य में कभी वो भारत को आँख न दिख सके हम चाइना में बने और चाइना के उत्पाद ना खरीदने की कसम खाये और भारत के विकास में सहयोग करें
मैं भी शपथ लेता हूँ कि ' #उरी आतंकी अटैक' में शहीद होने वाले देश के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिवाली कोई भी #चाइनीज़ सामान नही खरीदूँगा। फिर भले ही वह भारतीय सामान की तुलना में कितना ही सस्ता क्यों न हो क्योंकि जो चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है उस देश में मेरा एक रुपया भी जाना मेरे देश के खिलाफ जाना है।🙏 हमें चाइना को आर्थिक तोर पर तोडना होगा ताकि भविस्य में कभी वो भारत को आँख न दिख सके हम चाइना में बने और चाइना के उत्पाद ना खरीदने की कसम खाये और भारत के विकास में सहयोग करें
चाइना हमेशा
से पाकिस्तान को सपोर्ट करता आया है और अभी
उसने एक और चाल चली है उसने ब्रहमपुत्र की सहायक
नदी का पानी
रोक दिया है...
तो हमें भी
कुछ सख्त कदम
उठाने होंगे और
चीन को सबक
सिखाना पड़ेगा
ताकि आगे वो
भारत के खिलाफ बोलने तक
की भी हिम्मत
न कर सके
तो ध्यान दीजिये अभी नवरात्रे
चल रहे हैं और कुछ दिनों में दिवाली आने वाली है
चाइना भारत में
3000 करोड़ के लाइट और दूसरे उत्पाद बेचता है.
मेरी उन
लोगो से हाथ
जोड़कर प्रार्थना
है की चाइना का सामान न ख़रीदे
और भारत में बने उत्पाद ही ख़रीदे ताकि भारत आर्थिक रूप से मजबूत हो
विशेष सूचना
आज कल चाइना
के आइटम्स पर
Made in China लिखा
नहीं आता है। अब
लिखा आता है
made in PRC मतलब People
Republic of China
सभी को forward करे।
चाइना आइटम्स का बहिष्कार
करें।
# जयहिंद # जय भारत
#From Anonymous
#From Anonymous
Comments
Post a Comment