शर्मनाक....जवानों के नाम पे यूपी की राजनीती....तथाकथित देशभक्तो की शर्मनाक राजनीती

आज बहुत दुःख हुआ जब भारतीय जवानों के नाम पे वोट लेने के पोस्टर लगे देखे...क्या सरकार अब इतनी गिर चुकी है जो भारतीय जवानों के महान काम से अपने लिए वोट लेना चाहते हैं
क्या उनके पास अपने सरकार के कुछ अच्छे काम नही जिनको दिखाके वो यूपी में वोट मांग सके।
और किसको दिखाना या बताना चाहते हो बड़े बड़े पोस्टर लगाके की भारत की सेना महान है क्या हम भारतीयों को पता नही की हमारे जवान महान है और किसी भी सेना से लोहा लेने के लिए सक्षम है
वो पोस्टर लगाके क्या बताना चाहते हैं क्या देश वासियो को पता नही की हमारे जवानों ने आतंकियों को घुस कर मारा है।
और ये पोस्टर सिर्फ यूपी में क्यों, ये सवाल सब के जहन में है

क्या पोस्टर में मौजूद लोगो ने पाकिस्तान में जाकें सर्जिकल स्ट्राइक की।
मुझे बहुत दुःख हुआ जब पोस्टर में शहीदों का न तो कोई नाम था ना कोई फोटो .... देश के जवानों के पराक्रम को अपनी नीची राजनीती के लिए इस्तेमाल करना कितना जायज है।
कम से कम जवानों के नाम पे तो राजनीती न कीजिये क्या अब ये मीडिया बीजेपी से सवाल करेगी ,क्या बीजेपी ने देश और देश के जवानों का अपमान नही किया,अब नही रोयेगी ये मीडिया जो हर छोटी सी बात को लेके इतना हंगामा करती है अब कंहा गये वो देशभक्त जो लोगो का डीएनए बताते है कुछ लोग कहते हैं हम तो पूछेंगे अब कुछ पुछूँगे क्या?

Comments

Search Here

Popular Posts

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

ये पूरा शहर करता है आत्माओं से बात, यहां आकर आपको भी दिखने लगेंगी काली शक्तियां

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर

गर्भधारण में आ रही थी दिक्कत, DNA जांच में पति-पत्नी निकले जुड़वां भाई-बहन

भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को ३ km अंदर घुस के मारा