हमारे जवानों के साथ भद्दा मज़ाक....पेंशन में भारी कटौती

जिस समय हमारे जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे थे उस समय हमारी सरकार युद्ध या किसी आपरेशन के दौरान अपंग हुए जवानों की पेंशन को कम करने का काम कर रहे थे।
जो 30 सितम्बर को लागु भी कर दिया गया
अगर सेना का जवान सरहद पर लड़ते समय अपंग हो जाता है तो उन जवानों की पेंशन 45 हज़ार से घटाकर 27 हज़ार की गई है
दोस्तों ये तताकथिक राष्ट्रभक्त क्या सेना के मनोबल को नही तोड़ रहे ।जंहा हमे सेना के लिए कुछ और करना चाहिए उनकी जितनी मदद की जाये वो भी कम है उधर भारत सरकार सम्मान की बजाय हमारे देश की रक्षा करने वालो का तिरस्कार कर रही है
मैं सरकार से अपील करता हु की हमारे जवानों की पेंशन घटाने की बजाय बढ़ाना चाहिए ताकि हमारे जवानों का मनोबल बढे।
अगर उसके लिए बजट की कमी है तो भारतीय सेना के लिए एक बैंक अकाउंट जारी की जाये ताकि हर एक भारतीय अपने जवानों की मदद कर पाएं

जय हिंद जय भारत

Comments

Search Here

Popular Posts

English Speaking सीखने की Most Important Tips

जो कभी कहते थे की हमे सत्ता में आने दो पाकिस्तान का नामोनिसान मिटा देंगे आज वो एक छोटे से पाकिस्तान से 1000 सालो तक लड़ने की बात करते हैं ।

ये ईवीएम का जादू है मितवा?नागालैंड और त्रिपुरा रुझानों में बीजेपी को भारी बढ़त