उपचुनाव -बीजेपी की बुरी हार,मोदी लहर पर कहर बनके टुटा महागठबंधन ,योगी का किला भी हुआ ध्वस्त
देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार यानि 27 मई को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नागालैंड की एक सीट शामिल है. जबकि विधानसभा की 10 सीटों में नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), थाराली (उत्तराखंड), महेश्ताला (पश्चिम बंगाल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगन्नुर (केरल), राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक) सीट पर भी उपचुनाव कराया गया था. यह चुनाव 2019 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहे है। जानिए लोकसभा की सभी 4 सीटों पर क्या रहा रिजल्ट 1.यूपी की कैराना - कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन ने करीब 50 हज़ार वोटों से ऊपर जीत हाँसिल कर ली है। 2.महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट- यहां बीजेपी के राजेंद्र गावित ने लगभग 20 हजार वोटों से जीत दर्ज की 3.महाराष्ट्र की भंडारा- गोंदिया- भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी ने कब्ज़ा कर लिया है 4.नागालैंड लोकसभा सीट - पीडीए के ...