Posts

Showing posts from May, 2018

उपचुनाव -बीजेपी की बुरी हार,मोदी लहर पर कहर बनके टुटा महागठबंधन ,योगी का किला भी हुआ ध्वस्त

Image
देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार यानि 27 मई को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नागालैंड की एक सीट शामिल है. जबकि  विधानसभा की 10 सीटों में नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), थाराली (उत्तराखंड), महेश्ताला (पश्चिम बंगाल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगन्नुर (केरल), राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक) सीट पर भी उपचुनाव कराया गया था. यह चुनाव 2019 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहे है। जानिए लोकसभा की सभी 4 सीटों पर क्या रहा रिजल्ट 1.यूपी की कैराना -  कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन ने करीब 50 हज़ार वोटों से ऊपर जीत हाँसिल कर ली है। 2.महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट-  यहां बीजेपी के राजेंद्र गावित ने लगभग 20 हजार वोटों से जीत दर्ज की 3.महाराष्‍ट्र की भंडारा- गोंदिया- भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी ने कब्ज़ा कर लिया है 4.नागालैंड लोकसभा सीट - पीडीए के ...

उपचुनाव-कैराना सहित सभी बड़ी सीटों पर बड़ी हार की ओर बीजेपी,9 राज्य की 10 विधानसभा सीटों पर भी हालत पतली!

Image
देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार यानि 27 मई को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नागालैंड की एक सीट शामिल है. जबकि  विधानसभा की 10 सीटों में नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), थाराली (उत्तराखंड), महेश्ताला (पश्चिम बंगाल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगन्नुर (केरल), राजराजेश्वरी नगर (कर्नाटक) सीट पर भी उपचुनाव कराया गया था. यह चुनाव 2019 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहे है। जानिए लोकसभा की 4 सीटों पर क्या रहा रिजल्ट  यूपी की कैराना -कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन को करीब 9 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी की मृगांका सिंह की जीत यहां पर मुश्किल लग रही है. महाराष्‍ट्र की भंडारा- गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी के मधुकरराव कुकड़े को 3000 वोटों की बढ़त,पालघर में बीजेपी के उम्‍मीदवार राजेंद्र गावित आगे नागालैंड लोकसभा सीट - पीडीए के उम्मीदवा...

मोदी सरकार का युवाओं के लिए PPP मॉडल-पकौड़ा, पान और पंक्चर!

Image
युवाओं को नौकरी देने के नाम पर आयी बीजेपी ने युवाओ के लिए PPP मॉडल तैयार किया है आप जानना चाहेंगे कि ये PPP मॉडल क्या है हम आपको बता दे कि PPP मॉडल का अर्थ है पकौड़ा, पान और पंक्चर! ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी के नेता यह सब कहते दिखाई पड़ते है !   1. पकौड़े आपको याद होगा जब पीएम मोदी से एंकर सुधीर चौधरी ने हर मुद्दों पर सवाल किया। एंकर ने जब पीएम मोदी से सरकार द्वारा किए गए रोजगार के अवसर पैदा करने के वादों को लेकर सवाल किया तो मोदी जी ने कहा कि अगर जी टीवी के बाहर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? इसी तरह अमित शाह ने भी राज्य सभा में कहा कि पकौड़ा बेचना कोई शर्म की बात नहीं है. यह कम से कम बेरोजगारी से तो अच्‍छा है. लगता है इस सरकार से युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ पकौड़े बेचने की सलाह मिली। 2. पान हद तो तब हो गयी जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव देव ने कहा कि युवा सरकारी नौकरी के लिए पोलिटिकल पार्टी के चक्कर मे पड़ने की बजाय पान की दुकान खोल लें तो बेहतर होगा.अगर युवा पान की एक दुकान खोल लेते तो उनके बैंक बैलेंस में 5 लाख रु...

मोदी के 11 बड़े वादों की सबसे बड़ी पड़ताल-जानिए 4 साल में क्या हुआ मोदी के वादों का हाल

Image
बीजेपी सरकार के 4 साल पूरे होने की खुशी में भाजपा द्वारा जमकर जश्न मनाया गया और खूब जोर शोर से उसका प्रचार भी किया गया ,मोदी सरकार के 4 साल पुरे होने पर सभी मीडिया चैनलों ने भी उनके वादों की पड़ताल की लेकिन ज्यादातर मीडिया चैनलों ने जनता को सच्चाई से दूर ही रखा ,आपको बता दे कि मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हमने भी उनके 11 प्रमुख वादों को याद किया है जो मोदीजी ने देश की जनता से किये थे और उन सभी मुद्दों की पड़ताल की चलिए आप को याद तो दिला दे कि चार साल पहले मोदीजी ने देश से वादे क्या क्या किये थे और आज उनकी क्या स्तिथि है 1. हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा ना जी ना हँसिए मत, हालांकि पहली बार पढ़के हमे भी बहुत हँसी आयी थी लेकिन असलियत तो आपको बेरोजगारो की बढ़ती भीड़ ही बता देगी। लेकिन आँकड़े भी बताते हैं कि किस कदर मोदी सरकार युवाओं के लिए नौकरी पैदा करने में विफल रही। मोदी सरकार प्रति वर्ष औसतन 3.4 लाख रोजगार ही पैदा कर सकी जबकि जानकार बताते हैं कि अगले एक दशक में 34 करोड़ रोजगारों का इंतजाम करना होगा. इसका मतलब देश में हर साल अभी का लगभग आठ गुना ...

अपने सारे वादे पूरे करने वाले केजरीवाल अगर मंदिर का वादा कर दे तो जरूर बन जायेगा राम मंदिर

Image
लोगों ने कहा अपने सारे वादे पूरे करने वाले अगर केजरीवाल वादा कर दे तो बन सकता है राम मंदिर अपने सारे वादे पूरे करने वाले केजरीवाल अगर मंदिर का वादा कर दे तो जरूर बन जायेगा राम मंदिर! आज की राजनीती में अरविन्द केजरीवाल का नाम बड़ी तेज़ी से उभर कर आ रहा है केजरीवाल की ईमानदार छवि और उनके दिल्ली के लिए काम करने की लग्न के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल में लोगों का विश्वास बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। आपको बता दे कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में केजरीवाल ने बड़े बड़े वादे किये थे तब विपक्षी दलों ने अरविन्द केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कभी ना पुरे होने वाले वादे किये है जो जिनको पूरा करना नामुमकिन सा है। लेकिन आज केजरीवाल ने किये 50 वादों में से 48 वादे पुरे कर दिए हैं ! बाकि 2 वादे सीसीटीवी कैमरे और फ्री वाईफाई का काम जोरों पर है। अरविन्द केजरीवाल के कामों से जनता खुश नज़र आ रही है और अरविन्द केजरीवाल के काम को देखते हुए लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी पर बढ़ गया है आपको बता दे कि बीजेपी ने पिछले कई दशकों से राम मंदिर को एक बड़ा मुद्दा बना...

आप पार्टी के विधायक गरीब होते हुए भी नहीं बिके,दिल्ली में 1 साल में भी सरकार नहीं बना पायी थी बीजेपी

Image
कर्णाटक में सरकार बनाने को लेकर सियासी उठा पटक जारी है सभी पार्टियाँ शाम दाम दंड और भेद सभी नीतियां अपनाती नज़र आ रही है आपको बता दे कि कर्णाटक विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है कर्णाटक में कुल 224 सीटें है जिनकी 222 सीटों पर चुनाव लड़ा गया जिसमे बीजेपी को 104 ,कांग्रेस को 78 ,जेडीएस+ को 38 और अन्य को 2 सीटें मिली थी। जिसके बाद भाजपा के यदुरपप्पा ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है जबकि अभी तक बहुमत का जादूई आंकड़ा छूना बाकी है. आपको बता दे कि कर्णाटक में ऍमएलऐ की खरीद फरोख्त की खबरें गर्म है यँहा तक कि जेडीएस पार्टी के प्रमुख कुमारस्वामी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके ऍमएलऐ को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश की है। क्या इसी तरह पैसे के बलबूते भारत में सरकार बनती और बिगड़ती है ? आपको बता दे कि कुछ इसी तरह गोवा,मणिपुर ,मेघालय और बिहार में बीजेपी अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही थी, प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टिओं से मिलकर भाजपा चारों राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही। अब सवाल उठता है कि ये जोड़ तोड़ हुआ कैसे ,सरकार बनाने के लिए कौन स...

कांग्रेस ने अमित शाह के दांव से ही दी बीजेपी को मात,कर्णाटक में जेडीएस के साथ मिल बनाई सरकार

Image
सुबह 8 बजे कर्णाटक में हुए विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना शुरू हुई,जैसा कि एग्जिट पोल्स से निकलकर आ रहा था कि चुनाव में किसी भी  पार्टी को स्पष्ट बहुमत  नहीं मिल रहा है ऐसी ही तस्वीर आज विधानसभा चुनाव  के नतीजे आने पर साफ़ हुई। कर्णाटक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला बीजेपी को 104 सीटे ,कांग्रेस को 78 सीटे जबकि जेडीएस को 38 सीटों से संतुष्ट होना पड़ा। कॉग्रेस ने नतीजे आने से पहले ही जेडीएस को मुख्यमंत्री पद और बाहर से समर्थन का एलान कर दिया इस तरह जेडीएस ने कांग्रेस के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और कर्णाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनने के सारे रास्ते खोल दिए। बीजेपी जीती हुई बाजी हार गयी जिस प्रकार बीजेपी ने गोवा और मणिपुर में कांग्रेस से कम सीटे होने के बावजूद दोनों राज्यों में अपनी सरकार बना ली थी आज कांग्रेस ने अमित शाह का वो ही दांव बीजेपी पर खेल दिया और कांग्रेस का ये दाँव बीजेपी पर भरी पड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में कर्णाटक में हुई इस जीत से आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है को कांग्रेस के 2019 में होने वाले आम चुनावों में फायदेमंद होगा। आ...

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर बनाई सरकार,बीजेपी की हुई हार !!

Image
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और सभी 222 सीटों पर रुझान आ गए हैं. रुझान के अनुसार त्रिशंकु विभानसभा बनती दिखाई दे रही है आपको बता दे कि कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन देने का एलान कर दिया है और कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री पद देने की पेशकश की है इससे बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा है कर्णाटक की सत्ता से एक बार फिर बीजेपी को अगले 5 साल तक दूर रहना पड़ेगा अमित शाह के मिशन कांग्रेस  को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। 2019 के चुनावो को देखते हुए बीजेपी के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है क्योकि प्रदेश में अब जेडीएस कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। मोदी की हार पर एक लेटेस्ट सोंग जरूर देखे - Watch Here  कांग्रेस खेमे में उत्साह की लहार दौड़ पड़ी है और कार्यकर्ताओं में दोबारा से आत्मविश्वास नज़र आ रहा है कांग्रेस की यह जीत 2019 के आने वाले आम चुनावों में जित का परचम लहराने में मदद करेगी आपको बता दे की अभी तक  76 सीटों पर कांग्रेस, 104 सीटों पर बीजेपी और 39  सीटों पर जेडीएस आगे चल रही है. बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा ...

बीजेपी के प्रेरणा स्रोत रहे श्यामा प्रशाद का इतिहास,किया था अंग्रेजो भारत छोडो आंदोलन का विरोध

Image
ये किसी से छिपा नहीं है कि आज़ादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई योगदान नहीं था। उल्टा संघियों को जब भी मौका मिला, उन्होंने अँग्रेज़ों का ही साथ दिया। यहाँ तक कि बीजेपी के पूर्व अवतार जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जिन्हें बीजेपी वाले और मोदी अपना प्रेरणा पुरुष बताते थकते नहीं हैं, वही श्यामा प्रसाद आज़ादी से पहले की बंगाल की उस सरकार में उपमुख्यमंत्री थे, जिसकी अगुवाई मुस्लिम लीग़ के उसी नेता फ़ज़लुल हक़ कर रहे थे, जिसमें देश के विभाजन में बड़ी भूमिका निभायी थी। बँटवारे के बाद यही फ़ज़लुल हक़, पाकिस्तान की पहली लियाक़त अली सरकार में गृहमंत्री बने थे। इतिहारकार आर सी मज़ूमदार की किताब से पता चलता है कि 1942 में जब भारत छोड़ो आन्दोलन यानी क्विट इंडिया मूवमेंट अब चरम पर था, जब श्यामा प्रसाद मुखर्ज़ी ने अँग्रेज़ गर्वनर को मशविरा दिया था कि कैसे और क्यों इस आन्दोलन का सख़्ती से दमन करना ज़रूरी है। इस ऐतिहासिक तथ्य से साफ़ है कि सत्ता लोपुप श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने निजी और संघ के राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि के लिए उन अँग्रेज़ों का साथ लिया था, जिनसे संघर्ष कर...

Live Update-कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार लगभग तय,रुझानों में पिछड़ी बीजेपी

Image
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और अभी तक 183 सीटों पर रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझान के अनुसार 80 सीटों पर कांग्रेस, 82 सीटों पर बीजेपी और 25 सीटों पर जेडीएस आगे चल रही है. बता दें कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. कर्नाटक चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के आसार है और कल शाम जेडीएस प्रवक्ता ने कांग्रेस के साथ आने के संकेत दिए थे प्रदेश में दलित मुख्यमंत्री की शर्त पर जेडीएस कांग्रेस के साथ आ सकती है इस प्रकार देखा जाये तो रुझानों से साफ़ है कि बीजेपी का 130 सीटे लेने का दावा हवा हवाई साबित हुआ और प्रदेश में कोन्ग्रेस्स और जेडीएस गठबंधन की सरकार बनती दिखाई दे रही है 

संजय सिंह ने बताया बीजेपी और संघ का इतिहास-बोले जिन्ना को श्रद्धांजलि और भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध करने वाले न पढाये देशभक्ति का पाठ

Image
आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह  ने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में लगी तस्वीर को लेकर उपजे विवाद और हिंसा की निंदा करते हुए इसके लिए केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि AMU में जिन्ना की फ़ोटो के नाम पर बीजेपी पूरे देश में नकली राजनीति कर रही है। देश का ध्यान असली मुद्दों से हटाकर नकली मुद्दों पर लाने के लिए जिन्ना तो सिर्फ एक बहाना है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार जिन्ना भारत में स्वीकार्य नहीं है। लेकिन जिन्ना के नाम पर हिंसा को भी जायज नहीं ठहराया जा सकता है। संजय सिंह ने एएमयू में हिंसा के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश के टुकड़े करने वाले जिन्ना के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है। हालांकि उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्ना की क़ब्र पर जाकर श्रद्धांजलि देने वाले लालकृष्ण आडवाणी देश के पहले नेता थे। संजय सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि "मैं कल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के समर...

कुमार विश्वास हो सकते है भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार?पूरा पढ़े

Image
राजनैतिक गलियारे में अटकलें गर्म हैं कि भारतीय जनता पार्टी असहाय आप नेता कुमार विश्वास को राज्यसभा में भेजने की योजना बना रही है।  इस साल अप्रैल में क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा की समाप्ति के साथ, दो रिक्तियां हैं। यदि बीजेपी द्वारा कुमार विश्वास को मनोनीत किया जाता है तो कुमार विश्वास 2019 के आम चुनावों के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को प्रचारित करने में अग्रणी भूमिका निभाते नज़र आने  की उम्मीद की है। बीजेपी के एक सूत्र ने एक समाचार पत्र को बताया कि पार्टी नेतृत्व साहित्य के क्षेत्र से प्रतिष्ठित कवि श्री कुमार विश्वास को मनोनीत सदस्य के रूप में राज्य सभा में भेजने पर विचार कर रहा है। "यदि सबकुछ सही रहता है तो विश्वास का नाम जो अभी विचाराधीन है उनको जुलाई में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को राज्यसभा में नामित करने के लिए भेजा जाएगा।" पार्टी नेता ने कहा कि राज्यसभा में मनोनीत होने के बाद बीजेपी में शामिल होने का फैसला श्री विश्वास पर छोड़ दिया जाएगा ये भी देखे कैसे खुल गयी मोदी के वादों की पोल  तेनु झूठ सूट करदा। WATCH ...

Search Here