अपने सारे वादे पूरे करने वाले केजरीवाल अगर मंदिर का वादा कर दे तो जरूर बन जायेगा राम मंदिर

लोगों ने कहा अपने सारे वादे पूरे करने वाले अगर केजरीवाल वादा कर दे तो बन सकता है राम मंदिर
अपने सारे वादे पूरे करने वाले केजरीवाल अगर मंदिर का वादा कर दे तो जरूर बन जायेगा राम मंदिर!

आज की राजनीती में अरविन्द केजरीवाल का नाम बड़ी तेज़ी से उभर कर आ रहा है केजरीवाल की ईमानदार छवि और उनके दिल्ली के लिए काम करने की लग्न के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल में लोगों का विश्वास बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।

आपको बता दे कि दिल्ली के विधानसभा चुनावों में केजरीवाल ने बड़े बड़े वादे किये थे तब विपक्षी दलों ने अरविन्द केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा था कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कभी ना पुरे होने वाले वादे किये है जो जिनको पूरा करना नामुमकिन सा है।
लेकिन आज केजरीवाल ने किये 50 वादों में से 48 वादे पुरे कर दिए हैं ! बाकि 2 वादे सीसीटीवी कैमरे और फ्री वाईफाई का काम जोरों पर है। अरविन्द केजरीवाल के कामों से जनता खुश नज़र आ रही है और अरविन्द केजरीवाल के काम को देखते हुए लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी पर बढ़ गया है
आपको बता दे कि बीजेपी ने पिछले कई दशकों से राम मंदिर को एक बड़ा मुद्दा बना कर रखा है लकिन आज तक भाजपा राम मंदिर को बनाने के लिए गंभीर नज़र नहीं आई है। जबकि आपने देखा होगा कि हर चुनावों से पहले बीजेपी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का सपना लोगों को दिखाती है और चुनाव जितने के बाद उस मुद्दे पर न तो कभी प्रधानमंत्री कुछ कहते न ही बीजेपी के बड़े मंत्री। जबकि सत्ता में आने के लिए भाजपा वालों ने नारा दिया था कि कसम राम की खाते हैं मंदिर वंही बनाएंगे
आज केंद्र और यूपी में भाजपा होने के बावजूद भी राम मंदिर बनने का रास्ता खुलता नज़र नहीं आ रहा है लोगों का अब बीजेपी से विश्वास उठने लगा है लोग कह रहे है कि और सभी वादों की तरह राम मंदिर भी एक जुमला निकला वंही दूसरी तरफ लोगो का मानना है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री राम मंदिर बनाने का वादा कर दे तो सम्भतः अयोध्या में कुछ ही सालों में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो जाये
    

Comments

Search Here

Popular Posts

अरविंद केजरीवाल ने विज्ञापनों पर भाजपा द्वारा खर्च किए 3775 करोड़ रुपये की वसूली की मांग की

भ्रष्टाचारियों के पाप बीजेपी में जाने से साफ़!! ,भ्रष्टाचारियों या तो जेल जायो या भाजपा में मिल जाओ!!

एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

बीजेपी की एक और शर्मनाक हार ,कांग्रेस के जाखड़ ने 1 लाख से अधिक वोटों से हराया !

क्या केजरीवाल की माफ़ी साबित होगी वजीर की चाल?समझने के लिए पढ़िए पूरी खबर