आम आदमी पार्टी ने शुरू की 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी-2019 में भरेंगे जोरो से हुंकार
2019 लोकसभा चुनाव आने में महज डेढ़ साल का वक्त रह गया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आज पार्टी कार्यालय में अपने दिल्ली के तमाम जिलों के कार्यकर्ताओं को बुलाकर बैठक की. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पार्टी संगठन की बैठकों का दौर गुरुवार से दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में शुरू हुआ. गुरुवार से संगठन के लोकसभा पदाधिकारियों की बैठक की शुरुआत हुई, जो अगले सात दिन तक चलेगी, जिसमें पहले दिन उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र की बैठक ली गई. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को कुल 1,32.950 ब्लॉक में बांटा है, जिसके तहत उत्तर-पूर्व जिले में 20,230 ब्लॉक रखे गए हैं. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने की जिसमें विधायक संजीव झा, रितुराज, हाजी इशराक, सुनील दत्त शर्मा समेत बाकि सभी विधायकों ने शिरकत की. मोदी सरकार ने ससंद में रखी रिपोर्ट,दिल्ली सरकार के विभागों में 81% कम हुआ भ्रष्टाचार संगठन निर्माण को लेकर पार्टी ने सभीलोकसभा क्षेत्रों और विधानसभाओं में बूथ लेवल पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाने का काम पूरा कर ...