बीजेपी को गुजरात में मात देने के लिए कांग्रेस ने उतारी इतनी खूबसूरत लड़की जिसे देख आप भी चौंक जायेंगे !!

बीजेपी को गुजरात में मात देने के लिए कांग्रेस ने अहमदाबाद की मणिनगर सीट से ग्लैमरस कैंडिडेट को मैदान में उतारा है।

ग्लैमरस होने के साथ-साथ श्वेता ब्रह्मभट्‌ट आईआईएम-बी पासआउट भी हैं. पेशे से मैनेजिंग कंसलटेंट श्वेता को कांग्रेस ने मणिनगर सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल के खिलाफ उतारा है.

पटेल जैसे दिग्गज नेता के खिलाफ श्वेता को चुनावी मैदान में उतारे जाने पर हर कोई हैरान है.
युवा प्रत्याशी श्वेता बाइक कैंपेन से धूम मचा रही है





श्वेता बड़े ही अनोखे अंदाज मणिनगर में चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. दिन में वह डोर टू डोर कैंपेन करती हैं और शाम को मणिनगर में बाइक कैंपेन करती हैं.

मोटरसाइकिल पर चढ़कर अपने समर्थकों के साथ श्वेता मणिनगर की गलियों में अपने लिए वोट मांगती हैं.

वो बाइक चैंपियन के जरिए अपने क्षेत्र के युवाओं से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना चाहती हैं. "गुजरात में 65% जो लोग हैं वह युवा है और मेरे क्षेत्र में भी 75% जो लोग हैं वह युवा और महिलाएं हैं

आपको बता दें कि 2012 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस सीट पर कांग्रेस से आईपीएस संजीव भट्‌ट की पत्नी श्वेता भट्‌ट को उतारा था. अब इस बार श्वेता ब्रह्मभट्‌ट पर कांग्रेस दांव खेल रही है.

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड