एक महिला का दावा- अब तक कर चुकीं हूँ 20 भूतों के साथ सेक्स , रहे है भूतों से शारीरिक संबंध

एक महिला ने अजीबोगरीब बात करते हुए  इंग्लैंड के एक प्रमुख टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि उसके भूतों के साथ रिश्ते रहे हैं. यह लड़की इंग्लैंड के ब्रिस्टल की रहने वालीं है जिसका नाम  एमेथिस्ट रेम है

उन्होंने कहा कि उसके करीब 20 ऐसे प्रेमी रहे हैं. जिनके साथ वो शारीरिक संबंध बना चुकी है

(Photo Courtesy: ITV)


आईटीवी को दिए इंटरव्यू में इंग्लैंड की रहने वाली  27 साल की महिला ने कहा कि वह भूतों से संबंध भी बनाती हैं और उन्हें ऑर्गेज्म भी हासिल होता है. वह पेशे से स्प्रिचुअल गाइडेंस काउंसलर है

Also Read This

महिला सैनिक ने कहा टीवी पर कहा -ईलाज के बहाने, मुझसे मिलने आए मेजर ने उतरवा दी मेरी अंडरवियर



महिला ने कहा है कि उसके ब्वॉयफ्रेंड को जब भूतों से संबंध के बारे में पता चला तो दोनों का ब्रेकअप हो गया. महिला ने कहा है कि वह दोबारा कभी पुरुष के पास नहीं जाएगी.

महिला ने शो में अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि वह किसी भूत के साथ ''सेटल हो जाना'' चाहती है. महिला ने यह भी कहा है कि उसे प्रेतात्मा के साथ अधिक संतुष्टि मिलती है.

Comments

Search Here

Popular Posts

IPL 2017: Full schedule With Date, Time & Venue

खुलासाः हर बार गैंगरेप से पहले ड्रग्स देते थे बीजेपी वर्कर

हरियाणाः पलवल की रिहायशी कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, लोगों में मची अफरातफरी

54 साल बाद चीनी सैनिक वांग छी लौटेंगे वतन, आज सुबह दिल्ली से रवाना

2 साल बेमिसाल -केजरीवाल ने जनता को ओपन लेटर लिखकर पेश किया दो साल का रिपोर्ट कार्ड