Posts

Showing posts from June, 2018

RTI-नोटबंदी में अमित शाह जिस बैंक के थे डायरेक्टर उसमें जमा हुए सबसे ज्यादा पुराने नोट

Image
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जिस बैंक के निदेशक रहे हैं उस बैंक में वर्ष 2016 में हुए नोटबंदी के दौरान सबसे ज्यादा प्रतिबंधित 500 और 1000 रुपये के नोट जमा किये गए है। यह खुलासा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिए मांगी गई जानकारी से आया है। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आठ नंवबर 2016 में उस समय चलन में रहे 500 और 1000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाकर उन्हें चलन से बाहर कर दिया था। GOOGLE समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता को मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के महज पांच दिन के भीतर 745.59 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट प्राप्त किए थे।गौरतलब है कि नोटबंदी की घोषणा के पांच दिन बाद 14 नवंबर 2016 को सभी जिला सहकारी बैंकों को लोगों से प्रतिबंधित नोट जमा लेने से मना कर दिया गया था, क्योंकि यह आशंका जताई गई थी कि सहकारी बैंकों के जरिए काले धन को सफेद किया जा सकता है। GOOGLE बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अमित शाह उस समय बैंक में निदेशक के पद पर थे औ...

केजरीवाल के जाल में फँसी बीजेपी,केजरीवाल ने विपक्ष को इकठ्ठा कर पेश की PM पद की दावेदारी

Image
बीजेपी में एक से बड़ा एक रानीतिकार है जबकि अमित शाह को भाजपा के कार्यकर्ता चाणक्य का नाम देते है लेकिन भाजपा का ये चाणक्य अरविन्द केजरीवाल की रणनीति के सामने गच्चा खाते नज़र आते है.अभी एलजी और मुख्यमंत्री के बीच हुई अधिकारों की लड़ाई में एक बार फिर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल बजी मारते नज़र आ रहे है। GOOGLE आपको बता दे कि पिछले 8 दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने 3 मंत्रियो के साथ एलजी हाउस में धरने पर बैठे है जबकि मनीष सिसोदिया और सत्येंदर जैन भीख हड़ताल पर है। आपको बता दे कि मंत्री सत्येंद्र जैन की रविवार आधी रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें फौरन एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अचानक तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों की एक टीम उन्हें एलएनजेपी अस्पताल लेकर गई. डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रखना पड़ेगा, उन्हें गलूकोज चढ़ाया जा रहा है. इससे पहले पिछले 8 दिन से चल रहे संघर्ष की बात करें तो अरविन्द केजरीवाल ने देश के सभी बड़े नेताओं का समर्थन हाँसिल किया जिसे लेकर बीजेपी घबराई हुई है ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी स्टेट के मुख्यमंत्री की 4 स्टेट ...

लोकतंत्र बचाने को लेकर आप पार्टी का सबसे बड़ा आंदोलन आज,हिल जाएगी मोदी सरकार!

Image
दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अफसरों की हड़ताल को लेकर उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली सरकार के लिए काम करने वाले आईएएस अफसरों के हड़ताल पर जाने के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया है. google सीएम केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट करते हुए कहा, 'जो प्रधानमंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहां का काम-काज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है? केजरीवाल दिल्ली में नौकरशाहों की 'हड़ताल' खत्म करवाने के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल के कार्यालय में सात दिन से धरना पर बैठे हैं. google इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को तवज्जो नहीं देने के विरोध में रविवार को प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालेंगे. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.'आप' के प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से कहा, दिल्ली एक ऐसा विशाल ...

जनता के बाद देश के तमाम बड़े नेता आये केजरीवाल के साथ,मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अनशन का आज पांचवा दिन है. केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में दखल देने की अपील की है. सीएम केजरीवाल की ओर से भी प्रधानमंत्री को एक चिट्टी लिखी गई है. सौ.गूगल दिल्ली सरकार की उपराज्यपाल से 3 प्रमुख माँगे है 1. एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं. 2. काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें. 3. राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें. लेकिन 5 दिन से उपराज्यपाल कोई निर्णय नहीं ले पा रहे है वंही अरविन्द केजरीवाल के साथ देश के तमाम बड़े नेता आ गए हैं उन्होंने केजरीवाल को सही ठहराते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली सरकार को काम न करने देने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता का भी पूरा साथ मिलता नज़र आ रहा है जानिए किस नेता ने अरविन्द के समर्थन में क्या ...

ट्रंप के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर बोले किम- दुनिया बड़ा बदलाव देखेगी

Image
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में मुलाकात की. एक-दूसरे को परमाणु युद्ध की धमकी देने वाले दोनों नेताओं की यह ऐतिहासिक मुलाकात हर तरफ चर्चा में है.सिंगापुर समिट में दोनों के बीच मुलाकात एक तरह से सफल रही है. संयुक्त बयान जारी करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग को व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया.जबकि किम ने कहा कि दुनिया आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखेगी. सेंटोसा द्वीप के कैपेला रिजॉर्ट में दोनों नेताओं के बीच 41 मिनट तक वन-ऑन-वन मुलाकात हुई. ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक है. अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है. वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं. मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने में लगे रहे ट्रंप ये महज मुलाकात नहीं कूटनीतिक एनकाउंटर था. किम जोंग और डोनाल्ड ट्रंप पहली बार आमने-सामने हुए तो दुनिया भर के विशेषज्ञों की नजर दोनों के हाव-भाव पर थी. दुनिया देखना चाहती थी कि किम जोंग से कैसे मिलते हैं ट्रंप. बाएं...
Image
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत राज्‍य की कैबिनेट के 4 मंत्री अपनी मांगों को लेकर बीते 16 घंटे से उप राज्‍यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं.दरअसल केजरीवाल अपनी तीन मांगें मनवाने के लिए सोमवार को उपराज्‍यपाल से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे थे. केजरीवाल का कहना है कि उप राज्‍यपाल ने उनकी तीनों मांगों को ठुकरा दिया.केजरीवाल ने कहा कि जब तक उपराज्यपाल मांगें नहीं मानेंगे, यहां से नहीं जाऊंगा.बता दें कि केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और गोपाल राय भी धरने पर हैं. ये हैं दिल्‍ली सरकार की तीन मांग 1- पहली अधिकारी कथित हड़ताल खत्म करें 2- दूसरा काम रोकने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो 3- तीसरा राशन की डोर टू डोर योजना पास की जाए. दिल्‍ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि मेरे प्यारे दिल्लीवासियों, सुप्रभात! संघर्ष जारी है. जबकि दिल्‍ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट करके कहा कि सुप्रभात साथियों, दिल्ली की जनता को उनके अधिकार दिलाने के लिए हमारा यह संघर्ष जारी है. इंक़लाब जिंदाबाद. इससे पहले आज सुबह दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत...

शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर मंदिर में महिला से रेप का आरोप,FIR हुई दर्ज़

Image
दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर एक महिला ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. महिला ने दाती महाराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.लड़की ने दाती महाराज पर रेप और योन शोषण का आरोप लगाया है पुलिस ने बताया कि लड़की की शिकायत पर दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने यह भी कहा है कि रेप करने के बाद दाती महाराज ने उसे यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी. वहीं पीड़िता के पिता ने बताया कि उस समय उन्होंने अपनी बेटी को दाती महाराज के संरक्षण में उनके आश्रम में ही छोड़ दिया था.आपको बता दे कि रेप केस के चलते राम रहीम और आशाराम बापू पहले से ही जेल में बंद है दाती महाराज पर रेप के यह बहुत बड़े आरोप है,पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है

देखे विडिओ-रामदेव के पूर्व सहयोगी होने का दावा करने वाली महिला ने योग गुरु के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

Image
रामदेव के पूर्व सहयोगी होने का दावा करने वाली एक महिला ने योग गुरुबाबा रामदेव के खिलाफ गंभीर आरोपों की झड़ी लगाई है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर खूब शेयर किया जा रहा है महिला का नाम 'डॉ मीरा' है जो बताती है कि वो पतंजलि में काम कर चुकी है उन्होंने बाबा रामदेव पर उनके गुरु और राजीव दीक्षित की 'हत्या' के लिए ज़िम्मेदार होने का आरोप लगाया है। वीडियो में महिला कहती है कि वह रामदेव के साथ शामिल हो गई थी क्योंकि वह एक संत बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने देखा कि कैसे अपराधियों ने धर्म का चौला पहना हुआ है वह कहती है कि मैं हरिद्वार से डॉक्टर मीरा हूं। मैं रामदेव से जुडी क्योंकि मैं धार्मिक तरीकों का पालन करना चाहती थी और मैं संत बनना चाहती थी। लेकिन धर्म के नाम पर मैंने जो दर्द देखा, जो क्रूरता देखी,उसे मैं शब्दों में समझा नहीं सकती। धर्म के नाम पर अपराधियों ने भगवा चौला पहना हुआ हैं। वे देश को 'स्वदेशी' के नाम पर लूटने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं, वे स्वदेशी के पक्षधर बनते है लेकिन वे खुद वुडलैंड के जूते पहनते है। मैं सभी साक्ष्य के साथ ह...

केजरीवाल सरकार ने 3 साल में किये 50 में से 48 वादे पुरे,वादे पुरे करने वाले बने पहले CM

Image
अरविन्द केजरीवाल आज राजनीती में अपनी ईमानदारी और जनता के लिए काम करने वाले नेता के रूप में जाने जाते है बहुत ही कम समय में राजनीती में उनका कद बहुत बढ़ा है लगातार अपने काम और ईमानदारी से वो लोगों का दिल जितने में कामयाब रहे है आज पुरे देश और दुनिया में केजरीवाल जी के दिल्ली में किये कामों का डंका बाज़ रहा है।दिल्ली और देश की जनता के बीच उन्होंने अपनी एक बनाई है और अपनी पार्टी को भी नए आयाम पर पहुँचाने में कामयाब रहे है आपको बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी और नेता ने राज्य का इतनी तेज़ी से विकाश किया हो और चुनावों में किये वादों को पूरा करने के लिए केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी टक्कर ली जिसके कारण चुनावो के समय जारी किये एक एक वादे को केजरीवाल जी ने बखूबी अमलीजामा पहनाया आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में केजरीवाल और उनकी पार्टी ने मुख्य 50 वादे किये गए थे जिनमे से 48 वादे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरे कर लिए है! बाकि 2 वादों पर भी केजरीवाल सरकार तेज़ी से काम कर रही है और उन्हें भी इसी 5 साल के कार्यकाल में पुरे कर लिए जायेंगे। देश में ऐसा पहली ...

आखिर क्यों केजरीवाल का नाम सुनते ही बौखला जाते हैं मोदी भक्त,खो देते है अपना मानसिक संतुलन!

Image
आज देश में राजनीती चरम पर है यूँ कहे कि राजनीती ने आज क्रिकेट को भी पीछे छोड़ दिया है आप कँही भी हो चाहे आप ऑटो में जा रहे हो या रेल में हर जगह लोग आपको राजनीतिक चर्चा करते हुए मिल जायेंगे,कॉलेज में हो या कम्पनी में सब जगह आज राजनीती हावी है और जब बात राजनीती की आती है तो मोदी भक्तों को आप कैसे भूल सकते हो ये वो असाधारण लोग है जो आप को हर जगह ,हर डिबेट में तर्कहीन बातें करते मिल जायेंगे। आज कुछ हद तक ऐसे लोगो की सँख्या में कमी आयी है लेकिन अभी भी फेसबुक के ग्रुप में या फिर व्हाट्सप्प के ग्रुप में ऐसे लोग मिल जायेंगे जो आये दिन फेक ख़बरों को आगे बढ़ाते नज़र आते है और आज भी वो मोदी को महापुरुष का रूप मानते है। खूब लम्बी लम्बी हांकते है मोदी जी का खूब बखान करते है ! लेकिन एक बात आपने गौर की होगी, मोदी भक्तो के सामने केजरीवाल का नाम ले दो बस फिर देखो मोदी भक्त नौ नौ बाँस कूदने लग जाते है ऐसा लगता है जैसे वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हो ,उनको कुछ सूझता नहीं बस गालियाँ और अनाब सनाब बोलने लग जाते है ,कहने लगते है केजरीवाल ने किया ही क्या है बिजली मुफ्त -पानी मुफ्त ,लोगो को मुफ्त की आदत...

रामदेव ने लॉन्च किया चैटिंग ऐप किंभो,गूगल प्ले स्टोर ने घंटे भर में हटाया

Image
योग गुरू रामदेव व्हाट्सप्प की तर्ज़ पर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया है.बताया गया कि इस ऐप को वॉट्सऐप और फेसबुक से टेक्कर लेने के लिए बनाया गया है.लेकिन गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को लॉन्च के कुछ ही घंटों में हटा लिया है. हालांकि लॉन्च से कुछ समय के बाद ही इस ऐप के घंटे भर में 50 हजार डाउनलोड हो गए और लेकिन अब यूजर्स का कहना है कि ऐप प्ले स्टोर से गायब हो गया है. क्या है किंभो ऐप का मतलब आपको बता दे कि किंभो का मतलब What’s New, How are you होता है यह संस्कृत का शब्द है.इस ऐप में  व्हाट्सप्प की तरह रियल टाइम टेस्क्ट और वीडियो चैट का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा कुछ फीचर्स हैं जो स्नैपचैट जैसे हैं इनमें खुद से मैसेज डिलीट होना और घोस्ट चैटिंग जैसे फीचर्स हैं. इस ऐप और यूजर सिक्योरिटी को लेकर गंभीर सवाल इलियट ऐल्डर्सन जिन्होंने आधार लीक के बारे में खुलासा करके देश भर को सकते में ला दिया है उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा ‘किंभो ऐप दूसरे ऐप से कॉपी किया गया है. इस ऐप की जानकारी और स्क्रीशॉट भी दूसरे ऐप से कॉपी किए गए हैं उन्होंने यह भी कहा है कि पतांजली किंबो मैसेंजर भार...

Search Here