जनता के बाद देश के तमाम बड़े नेता आये केजरीवाल के साथ,मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के अनशन का आज पांचवा दिन है. केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में दखल देने की अपील की है. सीएम केजरीवाल की ओर से भी प्रधानमंत्री को एक चिट्टी लिखी गई है.
दिल्ली सरकार की उपराज्यपाल से 3 प्रमुख माँगे है
1. एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.
2. काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.
3. राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.
लेकिन 5 दिन से उपराज्यपाल कोई निर्णय नहीं ले पा रहे है वंही अरविन्द केजरीवाल के साथ देश के तमाम बड़े नेता आ गए हैं उन्होंने केजरीवाल को सही ठहराते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और दिल्ली सरकार को काम न करने देने को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की है अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली की जनता का भी पूरा साथ मिलता नज़र आ रहा है
जानिए किस नेता ने अरविन्द के समर्थन में क्या कहा
1. यशवंत सिन्हा -मैं सोच रहा था कि आज अटल बिहारी जैसे प्रधानमंत्री मंत्री होते तो क्या करते। वह गृह मंत्री को बुलाते और उनसे कहते कि दिल्ली के चुने हुए प्रतिनिधि को बुलाइए,उनसे बात कीजिए और इस समस्या का तुरंत समाधान निकालिए
2. कमल हसन -एक निर्वाचित सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप लोकतंत्र में अस्वीकार्य है। वास्तव में दिल्ली और तमिलनाडु / पांडिचेरी में जो हो रहा है वह बहुत अलग नहीं हैं। यह उन लोगो के लिए निराशाजनक है जो लोग बेहतर के लिए एक बदलाव चाहते हैं।
3. सीताराम येचुरी -बीजेपी केंद्र सरकार दिल्ली में निर्वाचित राज्य सरकार को अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए एलजी के कार्यालय का उपयोग कर रही है। यह घृणित है। केंद्र को तुरंत इस टकराव को त्यागना होगा।
4.शत्रुघन सिन्हा -क्या आप तैरने की तैयारी कर सकते हैं जब हम उसकी बाहों और हाथों को बांध देते हैं? यही हमारे युवा, गतिशील और देश के लोकप्रिय सज्जन राजनेता @ अरविंद केजरीवाल के साथ किया गया है।यह समय दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष का है
5.विशाल डडलानी -एक एलजी द्वारा दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या देखें।अपने स्वामी की इच्छा के लिए दास,जो लोगों की सेवा नहीं करेगा,न ही जो लोग लोगों की सेवा करना चाहते हैं उनको करने देंगे। 3 दिनों से एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (नियुक्ति के साथ) 4 महीने से जारी नौकरशाहों की गैरकानूनी हड़ताल बंद करने के लिए मिलने का इंतजार कर रहा है।
6.ममता बनर्जी -दिल्ली के मुख्यमंत्री देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से एलजी के कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। निर्वाचित मुख्यमंत्री को उचित सम्मान होना चाहिए। क्या मैं भारत सरकार और @LtGovDelhi से तत्काल समस्या का समाधान करने के लिए अपील कर सकती हूं ताकि लोग पीड़ित न हों
7.तेजस्वी यादव - दिल्ली की जनता ने 20 वर्ष से बीजेपी को दिल्ली से बेदखल किया हुआ है । इसलिए अब केद्र की बीजेपी सरकार रिकॉंर्ड तोड़ बहुमत से चुनी हुई केजरीवाल सरकार के कामकाज में निम्नस्तरीय दखलंदाजी कर दिल्ली की विकाशप्रिय जनता से चुन-चुन कर बदला ले रही है ।लोकतंत्र में ये अस्वस्थ परंपरा की शुरुआत है
8.अखिलेश यादव - देश की राजधानी के सचिवालय पर केंद्र के सत्ताधारी राजनीतिक दल के क़ब्जे को ख़बर लोकतंत्र की हत्या से भी बदतर हालात की ओर इशारा कर रही है ये सत्ता का अहंकार है जो आज ताक़त से जनतंत्र पर कबजा कर रहे हैं,वो कल जनता के घरों पर भी कब्ज़ा करेंगे- जनता में डर भी है और गुस्सा भी
9.चंद्रबाबू नायडू -केंद्र में सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक लाभ के लिए राज्यपाल के कार्यालय का उपयोग करने की प्रवृत्ति संविधान की भावना के खिलाफ जाती है।हम लोगों द्वारा चुने गए दिल्ली सरकार के साथ हमारी एकजुटता व्यक्त करते हैं।
इसके अलावा जयंत सिंह ,डी राजा ,बृंदा करात और मनोज झा ने अरविन्द केजरीवाल का समर्थन किया है लोगो का भी भरपूर समर्थन देखने को मिल रह है सभी ने इसे लोकतंत्र की हत्या जैसा कदम बताया है
Comments
Post a Comment