केजरीवाल सरकार ने 3 साल में किये 50 में से 48 वादे पुरे,वादे पुरे करने वाले बने पहले CM
आपको बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी और नेता ने राज्य का इतनी तेज़ी से विकाश किया हो और चुनावों में किये वादों को पूरा करने के लिए केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी टक्कर ली जिसके कारण चुनावो के समय जारी किये एक एक वादे को केजरीवाल जी ने बखूबी अमलीजामा पहनाया आपको बता दे कि दिल्ली विधानसभा के चुनावों में केजरीवाल और उनकी पार्टी ने मुख्य 50 वादे किये गए थे जिनमे से 48 वादे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पुरे कर लिए है! बाकि 2 वादों पर भी केजरीवाल सरकार तेज़ी से काम कर रही है और उन्हें भी इसी 5 साल के कार्यकाल में पुरे कर लिए जायेंगे।
देश में ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब किसी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में जारी किये सभी वादों को पूरा करके दिखाया हो! दो कार्य एक सीसीटीवी कैमरा और फ्री वाईफाई भी जल्द ही दिल्ली में मुहैया करा दी जाएगी। आपको बता दे कि सीसीटीवी कैमरों को लेकर दिल्ली के मुख्मंत्री की उपराज्यपाल अनिल बैजल से जंग जारी है जैसे ही उपराज्यपाल से सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली फाइल पास होगी तभी से सीसीटीवी कमरे लगाने का काम तेज़ी से शुरू हो जायेगा और फ्री वाईफाई के लिए बजट पास कर दिया गया है !आज दिल्ली में पूर्णतः राम राज्य नज़र आता है देश के नेताओ को दिल्ली से सबक लेते हुए देश के विकाश पर ध्यान देना चाहिए,ना कि देश की जनता को हिन्दू मुस्लमान जैसे मुद्दे में भटकना नहीं चाहिए
आज दिल्ली में ज्यादातर स्वास्थ सेवाए मुफ्त है बिल्जी का बिल आधा और पानी का बिल माफ़ है आज दिल्ली में बिजली के रेट पुरे देश में सबसे कम है अभी कुछ दिन पहले उन्होंने जरुरी 40 डाक्यूमेंट्स जैसे लाइसेंस ,आधार कार्ड जैसी सुविधाओं की होम डिलेवरी का निर्णय लिया है इससे पहले बुजुर्गों को मुफ्त धार्मिक यात्रा करने का बिल पास किया और इसके अतिरिक्त एक्सीडेंट केस में मरीज़ का मुफ्त इलाज और अस्पताल तक पहुंचने वाले को 2000 रुपए का इनाम भी दिया जायेगा,शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम किये है स्कूलों की कायापलट कर वर्ल्ड लेवल के स्कूल तैयार किये है और इसके इलावा प्राइवेट स्कूलों को बढ़ी हुई फीस वापस करने को कहा है
दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिलाने के लिए आप सरकार ने बुलाया 3 दिन का विशेष सत्र जो कि 6,7 और 8 जून को बुलाया गया है आज केजरीवाल की आम आदमी पार्टी देश की पहली और एकमात्र ऐसी पार्टी बनी जिसने अपने सभी चंदो का हिसाब ऑनलाइन किया ,जो केजरीवाल सरकार की साफ़ और ईमानदार नियत को दर्शाता है
सच ही कहते है लोग कि केजरीवाल जी ने वो भी कर दिखाया जो जिसका उन्होंने वादा भीं नहीं किया। देश में ऐसे नेता सदियों में देखने को मिलते है यह तो दिल्ली का भाग्य है जो उन्हें केजरीवाल जैसा नेता मिला जिसने अपने काम और ईमानदारी से जनता का दिल जीत लिया है आज देश के सर्वश्रेष्ट नेताओ में उनका पहला स्थान है
Comments
Post a Comment